22 To 31 March 2020 | Weekly Current Affairs in Hindi

22-31 March-2020 | Weekly Current Affairs In Hindi

22 to 31 -March -2020 | current affairs Weekly in hindi , अगर आपको हमारी क्विज  सीरीज अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ Facebook & Whatsapp शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं & फेसबुक ग्रुप से जुड़ें।

Daily Current Affairs In Hindi | 22-March-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व गौरैया दिवस (20 मार्च 2020) का विषय – “आई लव स्पैरो”
  • अंतरराष्ट्रीय नौवरोज़ दिवस – 21 मार्च
  • अंतरराष्ट्रीय वन दिवस (21 मार्च 2020) का विषय – फॉरेस्ट एण्ड बायोडाइवर्सिटी

पर्यावरण

  • यह सामान्य पक्षी प्रजाति IUCN की रेड लिस्ट में ‘लुप्तप्राय’ प्रजाति के रूप में शामिल किया गया है – गौरिया (हाउस स्पैरो)

राष्ट्रीय

  • प्रस्तावित संशोधित इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर (EMC2.0) योजना का कुल परिव्यय – 3,762.25 करोड़ रुपये
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और सेमीकन्डक्टर निर्माण समर्थन’ योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की आपूर्ति श्रृंखला का गठन करने वाले सामानों के विनिर्माण के लिए पूंजीगत व्यय का _____ प्रतिशत तक वित्तीय प्रोत्साहन देने की मंजूरी दी है – 25 प्रतिशत
  • सीमा सड़क संगठन (BRO) इस गांव में तीस्ता नदी पर 360 फीट लंबे पुल को यातायात के लिए खोला गया – मुंशीथांग
  • COVID-19 महामारी के संबंधी प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए व्हाट्सएप पर शुरू किया गया नया चैटबॉट – माइगोव कोरोना हेल्पडेस्क’
  • आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों की कुल संख्या जो पांच साल के भीतर चालू की जाएगी – 12,500
  • संयुक्त राष्ट्र की 8 वीं विश्व खुशहाली प्रतिवेदन में भारत का क्रमांक – 144 वां

ज्ञान-विज्ञान

  • इस संस्थान के शोधकर्ताओं ने एक ऊर्जा-कुशल विधि विकसित की है जो नैदानिक ​​और जैविक अनुसंधान में कई अनुप्रयोगों का समर्थन कर सकती है – IIT खड़गपुर

सामान्य ज्ञान

  • दिल्ली का राज्य पक्षी – गौरिया (हाउस स्पैरो)
  • आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी मंत्रालय की स्थापना – वर्ष 2014
  • संयुक्त राष्ट्र (UN) – स्थापना: 24 अक्टूबर 1945; मुख्यालय: न्यूयॉर्क, अमेरिका
  • सीमा सड़क संगठन (BRO) – स्थापना: 07 मई 1960; मुख्यालय: नई दिल्ली; संस्थापक: जवाहरलाल नेहरू
  • विश्व आर्थिक मंच (WEF) – स्थापना: वर्ष 1971; मुख्यालय: कोलोन, स्विट्जरलैंड
  • अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (International Union for Conservation of Nature -IUCN) – स्थापना: 5 अक्टूबर 1948; संस्थापक: जूलियन हक्सले; मुख्यालय: ग्लैंड, स्विट्जरलैंड
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) – स्थापना: वर्ष 1964; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) – स्थापना: 11 दिसंबर 1946; मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका

Daily Current Affairs In Hindi | 23-March-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • वर्ष 2020 के लिए विश्व जल दिवस विषय – वॉटर एण्ड क्लाइमिट चेंज

अंतरराष्ट्रीय

  • इस अंतरराष्ट्रीय संस्थान ने दक्षिण एशियाई क्षेत्र में कोरोना विषाणु की महामारी से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए एक संकेटस्थल शुरू किया – SAARC आपदा प्रबंधन केंद्र

राष्ट्रीय

  • पहली भारतीय तेल कंपनी जिसने देश भर में BS-VI ग्रेड ईंधन की आपूर्ति शुरू की है – इंडियन ऑयल निगम (IOC)

व्यक्ति विशेष

  • भारतीय पर्वतारोही जिसने दुनिया के सभी सात महाद्वीपों के सबसे अधिक ऊंचे ज्वालामुखी पर चढ़ाई की – सत्यरूप सिद्धान्त
  • कैरो में प्रतिष्ठित WEF इक्सेप्शनल वुमन ऑफ एक्सलन्स अवॉर्ड 2020 यह पुरस्कार जीतने वाली भारतीय – वंदना यादव

ज्ञान-विज्ञान

  • इस भारतीय संस्थान के शोधकर्ताओं ने COVID-19 का पता लगाने के लिए एक सस्ती परीक्षण विधि “प्रॉब-फ्री डिटेक्शन एसे” विकसित की है – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली

सामान्य ज्ञान

  • दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के सदस्य – अफगिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका
  • दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) – स्थापना: 08 दिसंबर 1985; मुख्यालय: काठमांडू, नेपाल
  • विश्व बैंक – स्थापना: वर्ष 1944; मुख्यालय: वाशिंगटन डी.सी., अमेरिका
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) – स्थापना: 07 अप्रैल 1948; मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
  • विश्व आर्थिक मंच (WEF) – स्थापना: 01 जनवरी 1971; मुख्यालय: कोलोन, स्विट्जरलैंड
  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) – स्थापना: 27 दिसंबर 1945; मुख्यालय: वाशिंगटन डी.सी., अमेरिका

Daily Current Affairs In Hindi | 24-March-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व कविता दिवस – 21 मार्च
  • भारत में शहीद दिवस – 23 मार्च
  • वर्ष 2020 के लिए विश्व मौसम विज्ञान दिवस (23 मार्च) का विषय – क्लायमेट अँड वॉटर

अर्थव्यवस्था

  • भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के मंगलुरु परिषद ने केंद्र सरकार से कहा है कि वे इस तेल की आयात करने की अनुमति दें – पामोलिन तेल
  • SBI अपने COVID-19 इमरजेंसी क्रेडिट लाइन (CECL) के लिए इतना धन उपलब्ध कराएगी – 200 करोड़ रुपये (30 जून तक)

अंतरराष्ट्रीय

  • इस यूरोपीय देश को भारत के नेतृत्व में स्थापित आपदा-रोधी मूल संरचना (CDRI) के लिए वैश्विक गठबंधन के पहले सह-अध्यक्ष के रूप में चुना गया – ग्रेट ब्रिटन

राष्ट्रीय

  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस प्रकार से पीड़ित लोगों को अनुज्ञापत्र जारी करने के लिए एक अधिसूचना का मसौदा तैयार किया – रंग दृष्टि की कमी से पीड़ित लोग
  • ‘वित्त विधेयक, 2020’ वित्त वर्ष 2020-21 के लिए केंद्र सरकार के वित्तीय प्रस्तावों पर इतनी रकम खर्च करने का प्रस्ताव रखता है – 30,42,280 करोड़ रुपये
  • राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग अभियान (NSM) का लक्ष्य इस वर्ष तक देश भर में राष्ट्रीय महत्व के शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों में सुपर कंप्यूटरों का एक नेटवर्क तथा 9 पेटा फ्लॉप से अधिक क्षमता वाले तीन प्रणालियां स्थापित करना है – वर्ष 2022
  • ‘राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020’ इन विश्वविद्यालय को एक राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करेगा – गुजरात फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय
  • ‘राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020’ में दिल्ली स्थित इस संस्थान को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान के रूप में घोषित करने का प्रस्ताव है – लोक नायक जयप्रकाश नारायण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंसेज

व्यक्ति विशेष

  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) के स्वतंत्र निदेशक जिन्होंने संचालक मण्डल से इस्तीफा दे दिया – लुइस मिरांडा

राज्य विशेष

  • 2019-20 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय – 3,89,143 रुपये (राष्ट्रीय औसत से लगभग तीन गुना अधिक)

सामान्य ज्ञान

  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की स्थापना – 04 मार्च 1952
  • भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मण्डल (BCCI) – स्थापना: वर्ष 1928; मुख्यालय: मुंबई
  • भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु की मृत्यु – 23 मार्च 1931
  • नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) इस वर्ष के विमान (संशोधन) विधेयक के तहत गठित वैधानिक निकाय है – वर्ष 2020
  • बिहार राज्य – राज्य: 22 मार्च 1912; राजधानी: पटना
  • केंद्रीय सूचना आयोग की स्थापना – 12 अक्टूबर 2005
  • भारतीय खिलाड़ी महासंघ (AFI) का गठन – वर्ष 1946
  • भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मण्डल (SEBI) – स्थापना: 12 अप्रैल 1988; मुख्यालय: मुंबई

Daily Current Affairs In Hindi | 25-March-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व कविता दिवस – 21 मार्च
  • वर्ष 2020 के लिए विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) का विषय – इट्स टाइम
  • सकल मानव अधिकारों का उल्लंघन के बारे में सत्य जानने के अधिकार और पीड़ितों की गरिमा के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस – 24 मार्च
  • गुलामी के शिकार और ट्रान्साटलांटिक गुलाम व्यापार के स्मरण का अंतरराष्ट्रीय दिवस – 25 मार्च
  • हिरासत में लिए गए और लापता कर्मचारी सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतरराष्ट्रीय दिवस – 25 मार्च

अर्थव्यवस्था

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि डेबिट कार्डधारक अगले इतने महीनों तक किसी भी अन्य बैंक के ATM से मुफ्त में नकद निकाल सकते हैं – तीन
  • तरलता प्रदान करने के अपने निरंतर प्रयास के तहत, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) दो किश्तों में इतनी रकम की अल्पकालिक परिवर्तनीय रेपो नीलामी का आयोजन करेगा – 1 लाख करोड़ रुपये

अंतरराष्ट्रीय

  • ग्लोबल फंड एंड स्टॉप टीबी पार्टनरशिप और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा शुरू की गई एक संयुक्त पहल – फाइन्ड. ट्रीट. ऑल. #एंड टीबी”

राष्ट्रीय

  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय इस अवधि के लिए क्षय रोग उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय रणनीतिक योजना (NSP) लागू कर रहा है – 2017-2025

व्यक्ति विशेष

  • इंडसइंड बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी – रोमेश सोबती (सुमंत कठपालिया की जगह)
  • भारतीय मूल के अमेरिकी लेखक जिन्होंने ‘ए प्रेयर फॉर ट्रैवलर्स’ उपन्यास के लिए प्रतिष्ठित 2020 PEN / हेमिंग्वे पुरस्कार जीता – रुचिका तोमर

खेल

  • टोक्यो में होने वाले 2020 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों से हटने वाला पहला देश – कनाडा

राज्य विशेष

  • इस राज्य सरकार ने गरीबों और निर्माण श्रमिकों के लिए 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की – हिमाचल प्रदेश
  • मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री – शिवराज सिंह चौहान
  • इस राज्य सरकार ने महिला सुरक्षा के प्रति व्यवहार परिवर्तन को गति देने के लिए 20 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ ‘बिहेवीयरल चेंज फॉर सेफ्टी ऑफ द विमेन’ योजना की घोषणा की – दिल्ली
  • इस राज्य सरकार ने 10 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ मुख्यमंत्री दिव्यांगजन पुनर्वास सेवा योजना प्रस्तावित की – दिल्ली
  • दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी को पर्यटन ब्रांड के रूप में पेश करने के लिए _______ के परिव्यय के साथ “ब्रांडिंग दिल्ली” योजना की घोषणा की – 100 करोड़ रुपये

ज्ञान-विज्ञान

  • COVID -19 का इलाज करने के लिए, ICMR के राष्ट्रीय कार्य बल ने मलेरिया की इस दवा के उपयोग की सिफारिश की है – हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन
  • यह भारतीय संस्थान भारत में पहली बार हाइपरलूप प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास
  • COVID-19 के अपने नैदानिक ​​परीक्षण किट के लिए मान्यता प्राप्त करने वाली पहली भारतीय कंपनी – मायलैब, पुणे

सामान्य ज्ञान

  • वह वैज्ञानिक जिन्होंने 1882 में तपेदिक जीवाणु की खोज की थी – डॉ रॉबर्ट कोच
  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) – स्थापना: वर्ष 1911; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • परिवहन की प्रगत हाई-स्पीड ट्रेन जिसकी गति 1000 किमी / घंटा से अधिक है – हाइपरलूप
  • भारत के सुपर कंप्यूटर – “परम शिवाय”, “परम ब्रह्म”, “परम शक्ति” और “प्रत्यूष”
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) – स्थापना: 07 अप्रैल 1948; मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
  • हिमाचल प्रदेश राज्य – स्थापना: 25 जनवरी 1971; राजधानी: शिमला
  • मध्य प्रदेश राज्य – स्थापना: 01 नवंबर 1956; राजधानी: भोपाल

Daily Current Affairs In Hindi | 26-March-2020

अर्थव्यवस्था

  • आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पुनर्पूंजीकरण की प्रक्रिया को इस वर्ष तक जारी रखने के लिए न्यूनतम नियामक पूंजी (9 प्रतिशत का जोखिम भारित परिसंपत्ति अनुपात) प्रदान करके RRB को स्वीकृति प्रदान की है – 2020-21
  • आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने RRB के पुनर्पूंजीकरण की योजना के लिए केंद्र सरकार के हिस्से के रूप में _______ के उपयोग को मंजूरी दी – 70 करोड़ रुपये (1340 करोड़ रुपये के कुल पुनर्पूंजीकरण मदद का 50 प्रतिशत)

पर्यावरण

  • देहरादून के वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिकों ने पाया है कि इस राज्य में हिमनदी अन्य हिमालयी क्षेत्रों की तुलना में तेजी से पिघल रहे हैं – सिक्किम

अंतरराष्ट्रीय

  • यह देश 26 मार्च 2020 को COVID-19 महामारी के जवाब में ‘आभासी G20 शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी करेगा – सऊदी अरब

राष्ट्रीय

  • वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत इन्वेस्ट इंडिया इस संस्थान ने COVID-19 के लिए प्रतिक्रिया पर व्यवसायों और निवेशकों को मदद करने के लिए एक व्यापक संसाधन के रूप में इस मंच को शुरू किया – इन्वेस्ट इंडिया बिजनेस इम्युनिटी प्लेटफार्म
  • राज्य सभा ने ‘जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक 2020’ को मंजूरी दी, जो वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इतना अर्थसंकल्प रखता है – 1 लाख करोड़ रुपये
  • मुंबई में 8 वें इंडिया इंटरनेशनल फिल्म टुरिज़म कॉन्क्लेव (IIFTC) में IIFTC टूरिज्म इम्पैक्ट अवार्ड 2020 के विजेता – जोया अख्तर

व्यक्ति विशेष

  • वर्ष 2020 के लिए एबेल पुरस्कार के विजेता – ग्रेगरी मारगुलिस और हिलेल फुरस्टेनबर्ग (गणितज्ञ)
  • ‘लेगसी ऑफ लर्निंग’ उपन्यास के लेखक – सविता छाबड़ा
  • ऑरेंज प्राइज 2020 के विजेता – लिंडा ग्रांट (अंग्रेजी उपन्यासकार)
  • ‘विंगेट लिटरेरी प्राइज 2020’ के विजेता – लिंडा ग्रांट (‘ए स्ट्रैन्जर सिटी’ उपन्यास के लिए)
  • भारत के तीन शिक्षक जो वार्षिक वर्की फाउंडेशन ग्लोबल टीचर प्राइज 2020 के लिए चुने गए शीर्ष 50 में है – शुवजीत पायने (राजस्थान), रणजीतसिंह डिसाले (महाराष्ट्र), और विनीता गर्ग (दिल्ली)
  • वर्ष 2020 के लिए नॉन-फिक्शन साहित्यिक रचना में उत्कृष्टता के लिए RBC टेलर पुरस्कार के विजेता – मार्क बॉरी (ओटावा)
  • ‘जेनेसीस प्राइज 2020’ के विजेता – रिबेका साल्टर (रॉयल एकेडमी ऑफ आर्ट्स के अध्यक्ष)
  • गणित में 2020 रॉल्फ शॉक प्राइज के विजेता – निकोलाई जी. मकरोव (गणितज्ञ)

खेल

  • बीबीसी वुमन फ़ुटबॉलर ऑफ़ द इयर 2020 के विजेता – लुसी ब्रान्ज़ (इंग्लैंड और ल्योन के डिफेंडर)

राज्य विशेष

  • मध्य प्रदेश विधानसभा के नए सभापति – जगदीश देवडा

ज्ञान-विज्ञान

  • भारतीय संस्थान जिसने अल्ट्राफास्ट लेजर सरफेस टेक्सचरिंग तकनीक विकसित की है, जो IC इंजनों की ईंधन क्षमता में सुधार कर सकता है – इंटरनेशनल एडवांस्ड सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एण्ड न्यू मटेरियल्स (ARCI)
  • पुणे के आगरकर अनुसंधान संस्थान (ARI) के वैज्ञानिकों ने लगभग 14.7 प्रतिशत तक उच्च प्रोटीन के साथ उगाने वाले गेहूं की किस्म विकसित की – MACS 4028

सामान्य ज्ञान

  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) – स्थापना: 16 जुलाई 1929; स्थान: दिल्ली
  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) – स्थापना: 02 अप्रैल 1990; मुख्यालय: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • 2 अक्टूबर 1975 को शुरू की गए पहले पांच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) – प्रथम बैंक (मुरादाबाद), गौर ग्रामीण बैंक (मालदा), गोरखपुर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, हरियाणा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, जयपुर-नागपुर आंचलिक ग्रामीण बैंक
  • G20 (ग्रुप ऑफ ट्वेंटी) की स्थापना – 26 सितंबर 1999
  • G7 (ग्रुप ऑफ सेवन) – स्थापना: वर्ष 2014; सदस्य: कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ग्रेट ब्रिटेन और अमरीका

Daily Current Affairs In Hindi | 27-March-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व रंगमंच दिवस – 27 मार्च

अंतरराष्ट्रीय

  • COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में संयुक्त राष्ट्र ने विश्व के सबसे गरीब देशों को वित्तपोषित करने के लिए _______ इतनी राशि के साथ वैश्विक मानवीय प्रतिक्रिया योजना शुरू की – 2 अरब अमरीकी डॉलर

राष्ट्रीय

  • इस संस्था ने COVID-19 के लिए एक प्रबंधन शिष्टाचार विकसित करने के लिए एक कृति बाल का गठन किया – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)
  • श्रमिकों और गरीबों को तत्काल मदद देने के उद्देश से वित्त मंत्रालय ने _______ इतनी राशि के साथ एक राहत कोष की घोषणा की – 1.7 लाख करोड़ रुपये
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण योजना (PMGKY) के तहत वित्त मंत्रालय ने घोषणा की इतने महीने की अवधि के लिए प्रति परिवार 1 किलो दाल के साथ अतिरिक्त पांच किलो चावल या गेहूं दिया जाएगा – तीन
  • वित्त मंत्रालय ने COVID-19 के प्रकोप के प्रबंधन के लिए नियुक्त स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए प्रति व्यक्ति इतनी राशि के बीमा की घोषणा की – 50 लाख रुपये
  • केंद्र सरकार ने MGNREGA के तहत श्रमिकों के लिए वित्त वर्ष 2020-21 में 13 रुपये से _____ तक मजदूरी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है – 34 रुपये (औसत मजदूरी: 201 रुपये प्रति दिन)
  • आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने राशन दुकानों के माध्यम से अनुदान वाले खाद्यान्नों का मासिक कोटा प्रति व्यक्ति 2 किलोग्राम से बढ़ाकर _____ इतना करने का निर्णय लिया – 7 किलोग्राम
  • भारत सरकार का एक नया स्मार्टफोन ऐप जिसका उद्देश्य कोरोना के प्रसार को रोकना है – CoWin-20″

सामान्य ज्ञान

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) – 5 जुलाई 2013 को लागू
  • भारतीय खाद्य निगम (FCI) – स्थापना: वर्ष 1965; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) – स्थापना: 28 दिसंबर 1953; मुख्यालय: नई दिल्ली; संस्थापक: अबुल कलाम आज़ाद
  • अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (ITI) – स्थापना: वर्ष 1948; मुख्यालय: शंघाई, चीन
  • संयुक्त राष्ट्र (UN) – स्थापना: 24 अक्टूबर 1945; मुख्यालय: न्यूयॉर्क, अमरीका
  • संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) – स्थापना: 4 नवंबर 1946; मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण योजना (PMGKY) – 2016 को लागू
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) – सितंबर 2005 में पारित
  • मनरेगा अधिनियम का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा को बढ़ाने के लिए है, जिससे प्रत्येक वित्तीय वर्ष में कम से कम ____ दिनों का रोज़गार दिया जा सके – 100
  • पहला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) – नई दिल्ली (वर्ष 1956 में)

Daily Current Affairs In Hindi | 28-March-2020

अर्थव्यवस्था

  • CRISIL संस्थान द्वारा वित्त वर्ष 2021 के लिए अनुमानित किया गया नया सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर – 3.5 प्रतिशत
  • RBI ने बैंकों को इतने महीने के लिए सभी प्रकार के ऋण पर EMI स्थगिती देने की अनुमति दी – तीन
  • नया रेपो दर (75 बेसिस पॉइंट की गिरावट के साथ) – 4.40 प्रतिशत
  • नया कैश रिज़र्व रेशियो (CRR) (100 बेसिस पॉइंट की गिरावट के साथ) – 3 प्रतिशत
  • COVID-19 महामारी से निपटने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा वित्तीय प्रणाली में निवेश की जाने वाली राशि – लगभग 3.74 लाख करोड़ रुपये
  • 2020 वर्ष के दौरान मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस द्वारा अनुमानित भारत का GDP वृद्धि दर – 2.5 प्रतिशत (5.3 प्रतिशत से)
  • कोरोना विषाणु से लड़ने के लिए चिकित्सा सामुग्री के निर्माण के उद्देश से उद्योगों के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की नयी योजना – SAFE (SIDBI Assistance to Facilitate Emergency response against Corona Virus)

अंतरराष्ट्रीय

  • इस वित्तीय संस्था ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए विभिन्न सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों की निगरानी के लिए ____पॉलिसी ट्रैकर का विमोचन किया – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

राष्ट्रीय

  • इस उद्योग संघ ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के पुनर्वास के लिए एक कोष की स्थापना की है – भारतीय उद्योग परिसंघ

राज्य विशेष

  • “SMC COVID-19 ट्रैकर” अनुप्रयोग इस राज्य के सरकार द्वारा शुरू किया गया – गुजरात सरकार
  • ओडिशा सरकार द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम – “मो जीबन” कार्यक्रम

ज्ञान-विज्ञान

  • इस भारतीय कंपनी ने 7,500 रुपये से कम लागत में ‘अम्बु बैग’ वेंटिलेटर विकसित किया – महिंद्रा एंड महिंद्रा
  • भारतीय संस्थान ने “संक्रमण-रोधी कपड़ा” विकसित किया है जिसका उपयोग अस्पतालों में अस्पताल से प्राप्त संक्रमण (HAIs) को रोकने के लिए किया जा सकता है – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली
  • लॉकहीड मार्टिन एडवांस्ड एक्सट्रीमली हाई फ़्रीक्वेंसी (AEHF) उपग्रह को इस देश के – स्पेस फोर्स द्वारा प्रक्षेपित किया गया – अमरीका

सामान्य ज्ञान

  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) – स्थापना: 02 अप्रैल 1990; मुख्यालय: लखनऊ
  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) – स्थापना: 01 अप्रैल 1935; मुख्यालय: मुंबई
  • भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) – स्थापना: वर्ष 1895; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • गुजरात – स्थापना: 01 मई 1960; राजधानी: गांधीनगर
  • ओडिशा – स्थापना: 01 अप्रैल 1936; राजधानी: भुवनेश्वर

Daily Current Affairs In Hindi | 29-March-2020

रक्षा

  • COVID19 के प्रसार को रोकने के लिए भारतीय सेना द्वारा शुरू किया गया अभियान – “ऑपरेशन नमस्ते”

अंतरराष्ट्रीय

  • नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाईजेशन (NATO) का 30 वां सदस्य – उत्तर मैकेडोनिया
  • इस संगठन ने COVID-19 के लिए संभावित दवाओं के विकास के लिए ‘एकजुटता परीक्षण’ शुरू किया – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)

राष्ट्रीय

  • छात्रों को रचनात्मक परियोजनाओं में शामिल करने और कौशल बढ़ाने के हेतु से इस संस्थान द्वारा “प्रोजेक्ट आइझैक” के नाम से एक परियोजना शुरू की गई है – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर
  • भारत सरकार द्वारा तयार किया गया ट्रैकिंग ऐप – “कोरोना कवच”
  • मुंबई में 3 बड़े रेलवे परियोजनाओं के निर्माण के लिए इस देश के संस्थान के साथ भारत सरकार द्वारा 15,295 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए – जापान
  • प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट / कोष – ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ (“Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund’ -PM CARES)
  • इस परिवहन संस्थान ने निर्णय लिया है कि 22 मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक की अवधि को “फोर्स मेजेअर” के तहत माना जाएगा – भारतीय रेलवे
  • इस सरकारी विभाग ने अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं, शैक्षणिक संस्थानों, स्टार्टअप्स और MSME उद्योगों में स्थापित प्रौद्योगिकियों का जानने के लिए एक “Covid19 कार्य बल” की स्थापना की – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST)
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन इस दवाई को इस दवाई के रूप में घोषित किया – अनुसूची H1

व्यक्ति विशेष

  • ‘2020 महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स’ के जीवन गौरव पुरस्कार के विजेता – बैरी जॉन (ब्रिटिश मूल के भारतीय रंगमंच के निर्देशक)

राज्य विशेष

  • तमिलनाडु का 38 वां जिला – मयिलादुथुरई (नागपट्टनम जिले से द्विभाजित)
  • महाराष्ट्र राज्य में 1 अप्रैल से स्टैम्प ड्यूटी में दी जाने वाली रियायत – एक प्रतिशत

ज्ञान-विज्ञान

  • भारत कोरोनो विषाणु के लिए प्रतिरक्षी परीक्षण शुरू करने के लिए तैयार है जिसे यह नाम दिया गया है – “सीरोलॉजिकल टेस्ट”

सामान्य ज्ञान

  • भारतीय बैंक संघ (IBA) – स्थापना: 26 सितंबर 1946; स्थान: मुंबई
  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) – स्थापना: 16 जुलाई 1929; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) – स्थापना: वर्ष 1851; संस्थापक: थॉमस ओल्डहम; मुख्यालय: कोलकाता
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) – स्थापना: 07 अप्रैल 1948; मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड; संस्थापक: ब्रॉक चिशोल्म
  • नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाईजेशन (NATO) – स्थापना: 04 अप्रैल 1949; मुख्यालय: ब्रुसेल्स, बेल्जियम

Daily Current Affairs In Hindi | 30-March-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व बाइपोलार दिवस – 30 मार्च

रक्षा

  • सीमा सड़क संगठन (BRO) का ‘प्रोजेक्ट अरुणक’ इस पल को पूरी तरह से बदलने के लिए है – दापोरिजो पुल (अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में)

अर्थव्यवस्था

  • केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने EPF सदस्यों / ग्राहकों द्वारा तीन महीने के लिए मूल वेतन और महंगाई भत्ते की राशि या EPF खाते में सदस्य के क्रेडिट के लिए ____ तक की राशि, जो भी कम हो, तक अग्रिम राशि (जो वापसी योग्य नहीं है) निकालने की अनुमति दी है – 75 प्रतिशत
  • पहली बार, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इतनी राशि के ग्रीन बॉन्ड की घोषणा की जो SBI की लंदन शाखा के माध्यम से सिंगापुर SGX पर जारी किए जाएंगे – 100 दसलाख अमरीकी डालर

राष्ट्रीय

  • नई बीमा योजना जो सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित कुल 22.12 लाख सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए 90 दिनों के लिए 50 लाख का बीमा प्रदान करेगी – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज: COVID-19 से लड़ते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए बीमा योजना’ (Insurance Scheme for Health Workers Fighting COVID-19)
  • कोरोना के बाद की आवश्यकताओं के लिए सभी आयु के लोगों के लिए प्रासंगिक पठन सामग्री प्रदान करने के उद्देश से ‘कोरोना स्टडीज़ सीरीज़’ नामक एक प्रकाशन श्रृंखला इस संस्थान द्वारा शुरू की जाएगी – राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT)
  • 27 राज्यों के संघों के साथ ‘______ वन धन’ GSI आधारित संकेतस्थल शुरू किया गया – TRIFED
  • टेलीमेडिसिन केंद्र जो नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा स्थापित किया गया है जिससे विशेषज्ञ डॉक्टर पूरे देश भर में विशेषज्ञों के साथ संवाद कर सकेंगे – CoNTeC (कोविड-19 राष्ट्रीय दूरपरामर्श केंद्र)

राज्य विशेष

  • स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत बीमा सुरक्षा प्रदान करने के लिए, हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह कोष बनाया – हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सॉलिडैरिटी रिस्पांस फंड’

ज्ञान-विज्ञान

  • इस कंपनी ने भारत की पहली कोरोनो परीक्षण किट बनाई – मायलाब डिस्कवरी, पुणे

सामान्य ज्ञान

  • सीमा सड़क संगठन (BRO) – स्थापना: 07 मई 1960; मुख्यालय: नई दिल्ली; संस्थापक: जवाहरलाल नेहरू
  • भारतीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) – स्थापना: 04 मार्च 1952; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) – स्थापना: 01 जुलाई 1955; मुख्यालय: मुंबई
  • राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) – स्थापना: 01 अगस्त 1957; स्थान: नई दिल्ली
  • भारतीय आदिवासी सहकारी विपणन विकास संघ मर्यादित (TRIFED) की स्थापना – अगस्त 1987

Daily Current Affairs In Hindi | 31-March-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व बैकअप दिवस – 31 मार्च

अर्थव्यवस्था

  • इस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने सरकार द्वारा प्रवर्तित राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (NIIF) के माध्यम से भारतीय अवसंरचना क्षेत्र के लिए 100 दसलाख अमरीकी डालर की घोषणा की – एशियाई विकास बैंक (ADB)

व्यक्ति विशेष

  • सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल का 29 मार्च को निधन हो गया, जिन्होंने 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के दौरान बांग्लादेश की मुक्ति के लिए किए गए हवाई अभियानों में नेतृत्व किया था – चंदन सिंह राठौ

राज्य विशेष

  • इस राज्य विधानसभा ने 30 मार्च 2020 को सर्वसम्मति से विनियोग विधेयक पारित किया जिससे राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अपने समेकित निधि से 1.55 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति दी – ओडिशा

ज्ञान-विज्ञान

  • इस भारतीय संस्थान ने संगरोध से बचने वाले लोगों पर नज़र रखने के लिए ‘कोरोनटाइन’ (CORONTINE) नामक एक मंच/एप्प बनाया है – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई
  • वह प्रौद्योगिकी जो पुणे के साईटेक पार्क की एक कंपनी द्वारा विकसित की गई है, जो एक घंटे के भीतर एक कमरे के भीतर संक्रमित क्षेत्रों का कीटाणुशोधन करके एक प्रभावी समाधान प्रदान करती है – साईटेक एयरोन’ (निगेटिव आयन जनरेटर)

सामान्य ज्ञान

  • राजस्थान – स्थापना: 30 मार्च 1949; राजधानी: जयपुर
  • भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन मण्डल (IBBI) की स्थापना – 1 अक्टूबर 2016
  • केंद्र सरकार ने ‘कंपनी अधिनियम, 2013’ की धारा 408 के तहत राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) का गठन किया है, जो इस दिन से लागू है – 01 जून 2016
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार प्रत्याभूति अधिनियम (मनरेगा) लागू हुआ वह दिवस – 2 फरवरी 2006
  • राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (NIIF) भारत का पहला सार्वभौम धन कोष है जिसे भारत सरकार ने इस वर्ष स्थापित किया – वर्ष 2015
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) – स्थापना: 19 दिसंबर 1966; मुख्यालय: मंडलायुंग, फिलीपींस

आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद

Today , we are sharing a 22 to 31-March-2020 free current affairs gk today & 22 to 31-March-2020 current affairs daily in hindi magazine. This is very useful for the upcoming competitive exams like SSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS,POLICE, PATWARI, GRAM SEVAK RRB NTPC, LIC AAO, SBI ONLINE , HDFC, INS, RBBG , FOR UPSC, SI, RAS, IAS, JAIL PARHARI, FOREST GARD, TEACHER, TEACHER SECOND GREAD AND MANY OTHER EXAMS.

ALL EXAMS सामान्य ज्ञान general knowledge questions SSC GK, SSC CGL GK, BANKGK, RAILWAYS GK,POLICE GK, PATWARI GK, GRAM SEVAK RRB NTPC GK, LIC AAO GK, SBI ONLINE GK , HDFC GK, INS GK, RBBG GK , FOR UPSC GK, SI GK, RAS GK, IAS GK, JAIL PARHARI GK, FOREST GARD GK, TEACHER GK, TEACHER SECOND GREAD GK AND MANY OTHER EXAMS GK & CURRENT AFFAIRS GK IN HINDI.

weekly Current Affairs are very important for any competitive exam and this Current Affairs | weekly Current Affairs is very useful for it. this FREE Current Affairs will be very helpful for your examination.
wayofjobs.com  is an online Educational Platform, where you can see free Current Affairs many other exams.

weekly free Current Affairs MCQ In Hindi , weekly Current Affairs in Hindi , Current Affairs PDF , Daily Current Affairs in Hindi 22 to 31-March 2020 , Current Affairs in Hindi Objective , करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , Latest Current Affairs 2020 in Hindi for Competitive Exams, Daily Updated Current Affairs in Hindi ,22 to 31-March 2020करेंट अफेयर्स, Current Affairs MCQ in Hindi PDF, Current Affairs in Hindi 2020 PDF Download , 22 to 31-March 2020 करेंट अफेयर्स , Current Affairs MCQ in Hindi 2020 .

Days in Focus on wayofjobs.com  (free current affairs & freejobalert) for very Simple and Easy current affairs.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!