15 To 21 March 2020 | Weekly Current Affairs in Hindi

15-21 March-2020 | Weekly Current Affairs In Hindi

15 to 21 -March -2020 | current affairs Weekly in hindi , अगर आपको हमारी क्विज  सीरीज अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ Facebook & Whatsapp शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं & फेसबुक ग्रुप से जुड़ें।

Daily Current Affairs In Hindi | 15-March-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • नदियों के लिए कार्य पर अंतरराष्ट्रीय दिवस (14 मार्च 2020) का विषय – वुमन, वॉटर, एण्ड क्लाइमिट चेंज

अर्थव्यवस्था

  • भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा टीयर-1 पूंजी के एकल उधारकर्ता और उधारकर्ताओं के समूह के लिए शहरी सहकारी बैंकों (UCB) के लिए संशोधित एक्सपोज़र सीमा – क्रमशः 15 प्रतिशत और 25 प्रतिशत

राष्ट्रीय

  • कोरोनो विषाणु को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा घोषित आवश्यक वस्तुएं – मास्क (N95 के सहित) और हंड सैनीटाएझर
  • ‘वैश्विक भूख सूचकांक 2020’ में भारत की रैंक – 102
  • नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) ने घोषणा की है की ‘भारत’ डोमेन के अंतर्गत इन नौ भारतीय लिपियों में संकेतस्थल का पता लिखा जा सकता है – संस्कृत, कश्मीरी, कन्नड़, उड़िया, सिंधी और मलयालम
  • निर्यात किए गए उत्पादों पर कर्तव्यों की वापसी के लिए CCEA द्वारा अनुमोदित योजना – निर्यात उत्पादों पर कर्तव्यों और करों की वापसी के लिए योजना (RoDTEP)
  • केंद्र सरकार ने COVID-19 विषाणु को _____ आपदा घोषित किया – राष्ट्रीय’

व्यक्ति विशेष

  • उत्कृष्ट महिला पत्रकार के लिए चमेली देवी जैन पुरस्कार 2020 के संयुक्त विजेता – आरफा खानुम शेरवानी और रोहिणी मोहन
  • राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) के नए कार्यवाहक अध्यक्ष – न्यायमूर्ति बंसी लाल भट (न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की जगह)
  • इस कंपनी ने घोषणा की कि सह-संस्थापक बिल गेट्स ने अपने निदेशक मंडल को छोड़ दिया है – माइक्रोसॉफ्ट
  • यस बैंक के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी – प्रशांत कुमार

राज्य विशेष

  • इस राज्य मंत्रिमंडल ने घातक विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए ‘___ COVID-19 विनियम, 2020’ को मंजूरी दी – ओडिशा

ज्ञान-विज्ञान

  • अर्जेंटीना के शोधकर्ताओं ने इस प्रदेश के मारमबीओ द्वीप पर 43 दसलाख वर्षीय पेंगुइन के पंखों के अवशेषों पर जीवाश्म त्वचा की खोज की – अंटार्कटिक

सामान्य ज्ञान

  • राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) – स्थापना: 1 जून 2016; स्थान: नई दिल्ली
  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) – स्थापना: 1 अप्रैल 1935; मुख्यालय: मुंबई
  • नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (NIXI) की स्थापना – 19 जुलाई 2003
  • पृथ्वी के दक्षिणी ध्रुव के चारों ओर का ध्रुवीय क्षेत्र – अंटार्कटिक
  • पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव के चारों ओर का ध्रुवीय क्षेत्र – आर्कटिक

Daily Current Affairs In Hindi | 16-March-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व सिख पर्यावरण दिवस – 14 मार्च
  • विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (15 मार्च 2020) का अभियान – #सस्टेनेबल कंजूमर

अर्थव्यवस्था

  • मोबाइल फोन पर नया GST दर – 18 प्रतिशत (12 प्रतिशत से बढ़ाकर)

राष्ट्रीय

  • भारतीय विश्वविद्यालय में पहला अंतःविषय पर्यावरण अध्ययन स्कूल – जिंदल स्कूल ऑफ एनविरोनमेंट एण्ड सस्टेनेबिलिटी (JSES)
  • विमानपत्तन परिषद अंतरराष्ट्रीय (ACI) एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ) डिपार्टमेंट्स अवार्ड्स में वर्ष 2019 के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ‘बेस्ट एयरपोर्ट बाय साइज एण्ड रिजन’ – राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, हैदराबाद
  • सितंबर 2020 में तीसरा ACI ग्राहक अनुभव वैश्विक शिखर परिषद यहां आयोजित किया जाएगा – क्राको, पोलैंड
  • यह व्यक्ति UNEP के साथ विशेष साझेदारी में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख द्वारा शुरू किए गए ‘आइ लीव सिंपली’ आंदोलन की अगुवाई कर रहा है – सोनम वांगचुक

व्यक्ति विशेष

  • सड़क सुरक्षा पर पत्रकारिता के लिए सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज (CMS) द्वारा दी गए शीर्ष पुरस्कार के विजेता – प्राची साल्वे और प्रदीप द्विवेदी

खेल

  • मस्कट में ओमान ओपन 2020 में यू-21 पुरुष एकल खिताब का विजेता – जीत चंद्र

सामान्य ज्ञान

  • विमानपत्तन परिषद अंतरराष्ट्रीय (ACI) की स्थापना – वर्ष 1991
  • भारत में वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर लगाया जाने वाला अप्रत्यक्ष कर (या उपभोग कर) – वस्तु और सेवा कर (GST)
  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) – स्थापना: 05 जून 1972; मुख्यालय: नैरोबी, केन्या
  • GST के पांच अलग-अलग कर वर्ग – शून्य प्रतिशत, 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत
  • वस्तु और सेवा कर (GST) की अगुवाई – 1 जुलाई 2017

Daily Current Affairs In Hindi | 17-March-2020

अर्थव्यवस्था

  • फरवरी 2020 में थोक मूल्यों पर आधारित भारत का वार्षिक मुद्रास्फीति दर – 2.26 फीसदी

अंतरराष्ट्रीय

  • COVID-19 महामारी का जवाब देने के लिए WHO के साथ मिलकर यूनाइटेड नेशन्स फाउंडेशन और स्विस फिलैन्थ्रपी फाउंडेशन द्वारा बनाया गया नया कोष – कोरोनावायरस डीसीज (COVID-19) सॉलिडरिटी रिस्पॉन्स फंड

राष्ट्रीय

  • दयानंद सागर विश्वविद्यालय या संस्थान अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के साथ इस शहर में अटल इनक्यूबेशन सेंटर-दयानंद सागर यूनिवर्सिटी (AIC-DSU) इनोवेशन लैब की स्थापना करेगा – बेंगलुरु, कर्नाटक
  • संसद ने इन तीन मान्यताप्राप्त संस्कृत विश्वविद्यालयों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में बदलने के लिए एक विधेयक पारित किया – राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, और राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ तिरुपति
  • COVID-19 आपातकालीन निधि में भारत का योगदान – 10 दसलाख डॉलर

व्यक्ति विशेष

  • भारतीय माध्यम महासंघ द्वारा घोषित दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ जनसंपर्क अधिकारी – कंचन आज़ाद
  • “एन एक्स्ट्राऑर्डिनरी लाइफ: ए बायोग्राफी ऑफ मनोहर पर्रिकर” पुस्तक के लेखक – सद्गुरु पाटिल और मायाभूषण नागवेकर

राज्य विशेष

  • ‘मुख्यमंत्री अखनबा सनरोइसिंगी तेंगबांग (CMAST)’ और ‘मुख्यमंत्री आर्टिस्ट सिंगी तेंगबांग (CMAT)” योजना प्रस्तुत करने वाली सरकार – मणिपुर
  • भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद का नया राजनीतिक पक्ष – आज़ाद समाज पार्टी

सामान्य ज्ञान

  • संयुक्त राष्ट्र – स्थापना: 24 अक्टूबर 1945; मुख्यालय: न्यूयॉर्क, अमेरिका
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) – स्थापना: 07 अप्रैल 1948; मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड; संस्थापक: ब्रॉक चिशोल्म
  • अटल इनोवेशन मिशन की शुरुवात – वर्ष 2016
  • नीति आयोग (राष्‍ट्रीय भारत परिवर्तन संस्‍थान) – स्थापना: 01 जनवरी 2015; मुख्यालय: नई दिल्ली

Daily Current Affairs In Hindi | 18-March-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • भारत में आयुध निर्माणी दिवस – 18 मार्च

अर्थव्यवस्था

  • मूडी संस्थान के संशोधित पूर्वानुमान के अनुसार, वर्ष 2020 के लिए भारत की GDP वृद्धि – 5.3 फीसदी

राष्ट्रीय

  • प्रधान मंत्री किसान निधि योजना (PM-KISAN) में शामिल नहीं हुआ वह एकमात्र राज्य – पश्चिम बंगाल
  • ‘विमान (संशोधन) विधेयक, 2020’ में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), नागरिक उड्डयन सुरक्षा विभाग (BCAS) और विमान दुर्घटना जांच विभाग (AAIB) के लिए यह दर्जा देने के लिए समर्थन प्रदान करता है – वैधानिक संस्थान
  • वह स्मार्टसिटी जिसने IT टाउनशिप गो-ग्रीन प्रयासों के लिए 2019-2020 के लिए FMम एक्सीलेंस अवार्ड में उद्योग निकाय का पुरस्कार जीता – कोच्चि
  • खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के साथ मिलकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया अभियान – सोलर चरखा मिशन

व्यक्ति विशेष

  • यस बैंक के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक – प्रशांत कुमार
  • भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश जिन्हे राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया – रंजन गोगोई
  • पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के अगले अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक – रविंदर सिंह ढिल्लो
  • 10 वें मघई ओझा पुरस्कार के विजेता – डॉ परमानंद मजुमदार

राज्य विशेष

  • आंध्र प्रदेश पर्यटन विकास निगम के नए अध्यक्ष – अश्वनी लोहानी
  • मध्य प्रदेश राज्य के नए मुख्य सचिव – एम गोपाल रेड्डी
  • मध्य प्रदेश महिला आयोग की नई अध्यक्ष – शोभा ओझा

सामान्य ज्ञान

  • वर्तमान में, भारत में ___ विश्व विरासत स्थल हैं – 38
  • अजंता की गुफाएँ – महाराष्ट्र
  • सूर्य मंदिर, कोणार्क – ओडिशा
  • खजुराहो, मंदिरों का समूह – मध्य प्रदेश
  • केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान – राजस्थान
  • खंगचेंदज़ोंगा राष्ट्रीय उद्यान – सिक्किम

Daily Current Affairs In Hindi | 19-March-2020

अंतरराष्ट्रीय

  • ‘लाइवेबल एंड सस्टेनेबल सिटीज: एडाप्टिंग टू ए डिसरप्टेड वर्ल्ड’ इस विषय के तहत ‘विश्व शहर शिखर परिषद-2020’ 5 से 9 जुलाई 2020 इस अवधि में इन देश में आयोजित किया जाएगा – सिंगापुर
  • इस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने COVID-19 के तेजी से प्रसार का जवाब देने के लिए अपने प्रयासों में पहले घोषित 2 अरब डॉलर की राशि में और 14 अरब डॉलर की बढ़ोतरी करने की घोषणा की – विश्व बैंक
  • इस भारतीय कंपनी ने भूटान में अपना पहला पेट्रोल पंप शुरू किया है – हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (HPCL)

राष्ट्रीय

  • नाव स्थापित केंद्रीय हिमालयन संस्कृति शिक्षण संस्थान (CIHCS) का स्थल – दाहुंग, अरुणाचल प्रदेश
  • कोरोनो विषाणु परीक्षण करने के लिए अनुज्ञापत्र प्राप्त करने वाली पहली निजी कंपनी – रोश डायग्नोस्टिक्स इंडिया (स्विस कंपनी)

खेल

  • खेल पंच की ICC विकास समिति में शामिल होने वाले भारतीय – वृंदा राठी और एन जनानी

राज्य विशेष

  • महाराष्ट्र से वह व्यक्ति जो राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए – शरद पवार और रामदास अठावले
  • इस राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मण्डल को राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शैक्षिक मण्डल के साथ विलय करने का निर्णय लिया – महाराष्ट्र

ज्ञान-विज्ञान

  • इस कंपनी ने औद्योगिक और अवसंरचना साइबरस्पेस इन क्षेत्रों में अनुसंधान करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर के साथ एक बहु-वर्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं – एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड
  • इस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने नैनोकम्पोजिट कोटिंग की एक प्रक्रिया विकसित की, जो दो वस्तुओं में होने वाले घर्षण को कम कर सकती है – इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एण्ड न्यू मटीरीअल्स (ARCI)

सामान्य ज्ञान

  • ब्रुनेई दारुस्सलाम – राजधानी: बांदर सेरी बेगवान; आधिकारिक भाषा: मलय; मुद्रा: ब्रुनेई डॉलर
  • विश्व बैंक – स्थापना: वर्ष 1944; मुख्यालय: वाशिंगटन, डी.सी., अमरीका.
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (HPCL) – स्थापना: वर्ष 1974; मुख्यालय: मुंबई
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) – स्थापना: 15 जून 1909; मुख्यालय: दुबई, संयुक्त अरब अमीरात

Daily Current Affairs In Hindi | 20-March-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • संयुक्त राष्ट्र फ्रेंच भाषा दिवस – 20 मार्च
  • अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस (20 मार्च 2020) के लिए विषय – हैप्पीनेस फॉर ऑल, टुगेदर’

अर्थव्यवस्था

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की कि यह 20 मार्च 2020 को खुले बाजार संचालन (OMO) के माध्यम से _______ इतने की भारत सरकार के प्रतिभूतियों की खरीद करेगा – 10,000 करोड़ रुपये
  • लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) नवोदित उद्यमियों के लिए 5 जून 2020 को इस ट्रेन को शुरू करेगा, जो 7,000 किमी की यात्रा करते हुए 15 दिनों के अंतराल में लखनऊ से वाराणसी तक के 11 उद्यमी शहरों की यात्रा करेगा – स्वावलंबन एक्सप्रेस

राष्ट्रीय

  • यह कंपनी और नैसकॉम फाउंडेशन ने विकलांग लोगों को सशक्त बनाने के लिए “इनोवेट फॉर ए एक्सेसिबल इंडिया अभियान” की घोषणा की – माइक्रोसॉफ्ट इंडिया
  • लोकसभा ने एक विधेयक को मंजूरी दी, जो जामनगर स्थित इस संस्थान को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा प्रदान करता है – आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान (और गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में स्थित आयुर्वेद संस्थानों का समूह)
  • इन शहरों में दो नैशनल डेटा सेंटर स्थापित किए जाने की प्रक्रिया में हैं – भोपाल, मध्य प्रदेश और गुवाहाटी, असम

व्यक्ति विशेष

  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के नए कार्यकारी निदेशक (ED) – संजय कुमार
  • पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) के नए कार्यकारी निदेशक – अजीत कुमार दास
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के नए कार्यकारी निदेशक – बीरुपक्ष मिश्रा
  • केनरा बैंक के नए कार्यकारी निदेशक – कृष्णन एस
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के नए कार्यकारी निदेशक – अजय के खुराना
  • इंडियन बैंक के नए कार्यकारी निदेशक – के रामचंद्रन
  • बैंक ऑफ इंडिया के नए कार्यकारी निदेशक – पी आर राजगोपाल

राज्य विशेष

  • इस राज्य सरकार ने पूरे राज्य में कोरोना विषाणु को एक “अधिसूचित संक्रामक रोग” घोषित करते हुए एक अधिसूचना जारी की – मध्य प्रदेश
  • इस केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने केंद्रशासित प्रदेश के सभी निवासियों को आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के साथ अभिसरण करने के लिए स्वास्थ्य योजना को मुफ्त में प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य योजना को मंजूरी दी – जम्मू और कश्मीर

ज्ञान-विज्ञान

  • इस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने कोरोनो विषाणु के खिलाफ एक निवारक उपाय के रूप में एक नया हैंड-सैनिटाइज़र विकसित किया है – इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी (CSIR-IHBT), पालमपुर, हिमाचल प्रदेश

सामान्य ज्ञान

  • कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) – प्रभावी: 13 फरवरी 1986; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • लघु किसान कृषि व्यवसाय संघ (SFAC) – स्थापना: वर्ष 1994; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) – स्थापना: 01 अक्टूबर 1926; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर एवं सेवा कंपनी संघ (NASSCOM) – स्थापना: 01 मार्च 1988; मुख्यालय: नोएडा, उत्तर प्रदेश
  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) – स्थापना: 01 अप्रैल 1935; मुख्यालय: मुंबई

Daily Current Affairs In Hindi | 21-March-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व गौरैया दिवस – 20 मार्च

रक्षा

  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का विशिष्ट VVIP सुरक्षा विभाग – विशेष सुरक्षा समूह (SSG)

अर्थव्यवस्था

  • राज्य तथा केंद्र सरकारों के राजकोषीय समेकन के लिए समीक्षा करने हेतु वित्त आयोग ने 8 सदस्यीय समिति का गठन किया, जिसके अध्यक्ष है – एन. के. सिंह (15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष)
  • कोरोनो विषाणु के प्रकोप से प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत निधि तय करने के लिए, प्रधान मंत्री ने ‘COVID-19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्य बल’ की स्थापना करने की घोषणा की, जिसके प्रमुख हैं – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

अंतरराष्ट्रीय

  • संयुक्त राष्ट्र की विश्व खुशहाली प्रतिवेदन के अनुसार, दुनिया का सबसे खुशहाल देश – फिनलैंड (तीसरी बार)

राष्ट्रीय

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा वर्ष 2020-21 में भेजे जाने वाले अंतरिक्ष अभियानों की संख्या – 36
  • केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने इस शहर में प्रयोग के रूप में एक शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित करने का प्रस्ताव रखा – बेंगलुरु
  • विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने संयुक्त रूप से इस योजना के तहत एक व्यापक विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम (SHP) विकसित किया है – आयुष्मान भारत
  • वर्ष 2022 तक स्थापित किए जा रहे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) की कुल संख्या – 740
  • भारत दुनिया में बिजली का ____ सबसे बड़ा उत्पादक है और वह वर्ष 2017 में प्रति व्यक्ति खपत के मामले में 106 वें स्थान पर है – तीसरा
  • ‘भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कानून (संशोधन) विधेयक, 2020’ सूरत, भोपाल, भागलपुर, अगरतला और रायचूर इन शहरों में PPP तत्व पर पांच IIIT को _____ का दर्जा देगा और उन्हें राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित करेगा – वैधानिक संस्थान
  • 5 करोड़ जनजातीय उद्यमियों को बदलने के हेतु से TRIFED द्वारा शुरू की गई परियोजना – टेक फॉर ट्राइबल”
  • जनता कर्फ्यू – 22 मार्च 2020 को

व्यक्ति विशेष

  • यस बैंक के निदेशक मण्डल पर नियुक्त की गए नए अतिरिक्त निदेशक – आर. गांधी और अनंत नारायण गोपालकृष्णन
  • मुंबई उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश – न्यायमूर्ति भूषण प्रद्युम्न धर्माधिकारी
  • भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी जिनका निधन 20 मार्च 2020 को कोलकाता में हुआ – पी. के. बनर्जी (वर्ष 1962 के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता)

राज्य विशेष

  • इस केंद्रशासित प्रदेश की सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के सहयोग से दुग्धालय सहकारी समितियों के लिए एक योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दी – जम्मू और कश्मीर
  • कमल नाथ ने इस राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया – मध्य प्रदेश
  • केंद्रशासित प्रदेश में दलितों सहित विभिन्न पिछड़े वर्गों के लोगों के सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ेपन की जांच करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार का नया आयोग – “जम्मू और कश्मीर सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग आयोग”
  • जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने हस्तशिल्प विभाग और यह विभाग के विलय को मंजूरी दी – हथकरघा विकास विभाग

सामान्य ज्ञान

  • जनजातीय कल्याण मंत्रालय इस वर्ष से एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) की स्थापना कर रहा है – 1998-99
  • ऐन्यूअल रीफ्रेशर प्रोग्राम इन टीचिंग (ARPIT) पहल की शुरुवात – वर्ष 2018
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की स्थापना – 10 मार्च 1969
  • भारत का पहला वित्त आयोग – वर्ष 1951 (1952-57 की अवधि के लिए, के. सी. निओगी की अध्यक्षता में)
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) – स्थापना: 15 अगस्त 1969; मुख्यालय: बेंगलुरु
  • भारतीय आदिवासी सहकारी विपणन विकास संघ मर्यादित (TRIFED) की स्थापना – वर्ष 1987

आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद

Today , we are sharing a 15 to 21-March-2020 free current affairs gk today & 15 to 21-March-2020 current affairs daily in hindi magazine. This is very useful for the upcoming competitive exams like SSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS,POLICE, PATWARI, GRAM SEVAK RRB NTPC, LIC AAO, SBI ONLINE , HDFC, INS, RBBG , FOR UPSC, SI, RAS, IAS, JAIL PARHARI, FOREST GARD, TEACHER, TEACHER SECOND GREAD AND MANY OTHER EXAMS.

ALL EXAMS सामान्य ज्ञान general knowledge questions SSC GK, SSC CGL GK, BANKGK, RAILWAYS GK,POLICE GK, PATWARI GK, GRAM SEVAK RRB NTPC GK, LIC AAO GK, SBI ONLINE GK , HDFC GK, INS GK, RBBG GK , FOR UPSC GK, SI GK, RAS GK, IAS GK, JAIL PARHARI GK, FOREST GARD GK, TEACHER GK, TEACHER SECOND GREAD GK AND MANY OTHER EXAMS GK & CURRENT AFFAIRS GK IN HINDI.

weekly Current Affairs are very important for any competitive exam and this Current Affairs | weekly Current Affairs is very useful for it. this FREE Current Affairs will be very helpful for your examination.
wayofjobs.com  is an online Educational Platform, where you can see free Current Affairs many other exams.

weekly free Current Affairs MCQ In Hindi , weekly Current Affairs in Hindi , Current Affairs PDF , Daily Current Affairs in Hindi 15 to 21-March 2020 , Current Affairs in Hindi Objective , करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , Latest Current Affairs 2020 in Hindi for Competitive Exams, Daily Updated Current Affairs in Hindi ,15 to 21-March 2020करेंट अफेयर्स, Current Affairs MCQ in Hindi PDF, Current Affairs in Hindi 2020 PDF Download , 15 to 21-March 2020 करेंट अफेयर्स , Current Affairs MCQ in Hindi 2020 .

Days in Focus on wayofjobs.com  (free current affairs & freejobalert) for very Simple and Easy current affairs.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!