21-January-2020 | Current Affairs GK Today

Current Affairs GK Today Magazine: 21-January-2020

रक्षा

  • भारत ने 19 January को आंध्र प्रदेश के तट से दूर इस परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया – K-4 (पनडुब्बी से छोड़े जाने वाला और 3500 KM मार करने वाला)

अंतरराष्ट्रीय

  • 19 January को इस शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं ने लीबिया के युद्ध में सभी विदेशी मध्यस्थता को समाप्त करने हथियार दूर रखने के लिए प्रतिबद्ध किया – बर्लिन शिखर सम्मेलन (Berlin summit)
  • ‘कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट (CDP) इंडिया’ (Carbon Disclosure Project (CDP) India) के प्रतिवेदन के अनुसार, विज्ञान आधारित लक्ष्य (SBT) के लिए कॉर्पोरेट प्रतिबद्धताओं के लिए सर्वेक्षण किए गए देशों में शीर्ष स्थान – 135 कंपनियों के साथ अमेरिका (के बाद – जापान, ब्रिटेन, फ्रांस)
  • India और यह देश संयुक्त रूप से जोगबनी-बिराटनगर के दूसरे एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन करेंगे – नेपाल (Nepal)
  • ‘डिजिटल अफ्रीका: एमपावर्ड सिटिज़ेन्स’ सम्मेलन March 2020 में इस देश में आयोजित किया जाएगा – भारत (India)
  • विश्व आर्थिक मंच के नए ‘सामाजिक गतिशीलता सूचकांक’ पर पहला स्थान – डेनमार्क (Denmark)
  • ऑक्सफैम की ‘टाइम टू केयर’ प्रतिवेदन के अनुसार, दुनिया के _______ सबसे अमीरों के पास संयुक्त मानवता के बाकी हिस्से की दोगुनी संपत्ति है – 1 प्रतिशत (2019 में 4.6 दसलाख से अधिक लोगों की सम्मिलित संपत्ति 2,153 अरबपति के पास हैं)
  • ऑक्सफैम की ‘टाइम टू केयर’ प्रतिवेदन के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति – जेफ बेजोस (Jeff bezos) (116 दसलाख डालर की कुल संपत्ति)
  • लगभग 50 दसलास अमरीकी डालर (50 USD) की अनुमानित लागत के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा – 1,758-कैरेट का सेवेलो हीरा (बोत्सवाना के कारोवे खदान से मिला)

राष्ट्रीय

  • विश्व आर्थिक मंच के नए ‘सामाजिक गतिशीलता सूचकांक’ पर भारत की रैंक – 76 वां
  • ‘कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट (CDP) इंडिया’ के प्रतिवेदन के अनुसार, विज्ञान आधारित लक्ष्य (SBT) के लिए कॉर्पोरेट प्रतिबद्धताओं के लिए सर्वेक्षण किए गए देशों में भारत का स्थान – 5 वां
  • दूसरी ‘NIC टेक परिषद 2020’ यहां आयोजित की गयी – नई दिल्ली
  • सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा ऑफ इंडिया का 14 वां संस्करण 16 February 2020 को यहां शुरू किया जाएगा – मुंबई

व्यक्ति विशेष

  • भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष – जे. पी. नड्डा (J. P. Nadda)
  • भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) के नए अध्यक्ष – अर्जुन मुंडा (Arjun Munda)
  • ‘द ब्लूम्सबरी एंथोलॉजी ऑफ ग्रेट इंडियन पोयम्स’ इस व्यक्ति द्वारा संपादित किया गया – अभय के. (Abhay K.)
  • भारत सरकार के तहत नव-निर्मित सैन्य मामलों के विभाग में नए नियुक्त संयुक्त सचिव – राजीव सिंह ठाकुर और शांतनु (Rajiv Singh Thakur and Shantanu)

राज्य विशेष

  • इस राज्य की विधानसभा ने सर्वसम्मति से 126 वीं संवैधानिक संशोधन की पुष्टि करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जो अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अगले 10 वर्षों के लिए आरक्षण का विस्तार करने का प्रयास करता है – हरियाणा (Haryana)
  • इस सरकार ने छात्रों के लिए मुफ्त बस सवारी का वादा करने के लिए ‘गारंटी कार्ड’ जारी किया – दिल्ली (Delhi)

सामान्य ज्ञान

  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) – स्थापना: वर्ष 1985; मुख्यालय: मुंबई (Mumbai)
  • भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) की स्थापना – वर्ष 1973 (08 August)
  • नेपाल – राजधानी: काठमांडू; मुद्रा: नेपाली रुपया (Nepalese Rupee)
  • भारत की लोक सभा इस दिन पहली बार विधिवत गठन किया गया – 17 April 1952

आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद

Today , we are sharing a current affairs gk today & current affairs magazine. This is very useful for the upcoming competitive exams like SSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS,POLICE, PATWARI, GRAM SEVAK RRB NTPC, LIC AAO, SBI ONLINE , HDFC, INS, RBBG , FOR UPSC, SI, RAS, IAS, JAIL PARHARI, FOREST GARD, TEACHER, TEACHER SECOND GREAD AND MANY OTHER EXAMS.

Daily Current Affairs are very important for any competitive exam and this Current Affairs | Daily Current Affairs is very useful for it. this FREE Current Affairs will be very helpful for your examination.
wayofjobs.com  is an online Educational Platform, where you can see free Current Affairs many other exams.

Days in Focus on wayofjobs.com  (current affairs) for very Simple and Easy current affairs.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!