20-January-2020 | Current Affairs GK Today

Current Affairs GK Today Magazine: 20-January-2020

अर्थव्यवस्था

  • ‘वर्ल्ड गोल्ड आउटलुक 2020’ प्रतिवेदन के अनुसार, विदेशों से सोना खरीदने में विश्व में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का रैंक – छठा
  • ‘वर्ल्ड गोल्ड आउटलुक 2020’ प्रतिवेदन के अनुसार, विदेशों से सोना खरीदने में दुनिया का सबसे बड़ा देश – चीन (China) (इसके बाद रूस, कजाकिस्तान)
  • यह स्टॉक एक्सचेंज ट्रेडिंग वॉल्यूम के अनुसार अमरीका के ‘CME ग्रुप’ के स्थान पर दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज बन गया – भारत का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) (National Stock Exchange of India (NSE)) (2019 में 6 दसलाख कांट्रैक्ट का व्यापार)
  • दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव मार्केट स्थान – अमरीका का ‘CME ग्रुप’ (America’s CME Group)

अंतरराष्ट्रीय

  • म्यांमार और इस देश के बीच क्यौकफ़्यू SEZ क्षेत्र नामक बंदरगाह परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए – चीन(China)
  • इस देश ने पर्यटकों के लिए ‘स्वीट मैराथन’ (‘Sweet Marathon’) की मेजबानी की – जापान (ओसाका में) (Japan (in Osaka))

राष्ट्रीय

  • पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने अपनी भूवैज्ञानिक और भूभौतिकीय विशेषताओं के आधार पर भूकंप की आशंका वाले क्षेत्रों की पहचान करने के लिए इस परियोजना की शुरुआत की है – सेसमीक हजार्ड माइक्रोज़ोनेशन परियोजना (Sesamek Hazard Microzonation Project)
  • इस राज्य ने जल दक्षता लक्ष्यों पर मापदंडों के लिए शीर्ष स्थान हासिल किया है जो जल शक्ति मंत्रालय द्वारा निर्धारित किया गया था – गुजरात (Gujarat)
  • जनगणना 2021 और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों का सम्मेलन आयोजित किया गया – नई दिल्ली (New Delhi)

व्यक्ति विशेष

  • वर्तमान रजिस्ट्रार जनरल और भारत के जनगणना आयुक्त – डॉ विवेक जोशी (Dr. Vivek Joshi)
  • दुनिया का सबसे छोटा आदमी जो गुजर गया – खगेंद्र थापा मगर (Khagendra Thapa Magar) (67.08 सेमी या 2 फीट 2.41 इंच)
  • स्वर्गीय खगेंद्र थापा मागर के बाद दुनिया का सबसे छोटा आदमी – कोलंबिया का एडवर्ड “नीनो” हर्नांडेज़ (Edward “Nino” Hernandez of Colombia) (70.21 सेमी)
  • ऑस्ट्रेलिया ने इस व्यक्ति को ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ सम्मान प्रदान किया है – किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) (बायोकॉन के संस्थापक)
  • नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) के कार्यकारी परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष – नृपेंद्र मिश्रा (Nripendra Mishra)
  • नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) की कार्यकारी परिषद के नवनियुक्त उपाध्यक्ष – डॉ सूर्य प्रकाश (Dr. Surya Prakash) (प्रसार भारती मंडल के अध्यक्ष)

खेल

  • पूर्ण मैराथन वर्ग के लिए 7 वें मुंबई मैराथन के विजेता – इथियोपिया के अमाने बेरिसो (महिला); डेरारा हुरिसा (पुरुष) (Amane Beriso (Female) of Ethiopia; Derara Hurisa (Male))
  • ढाका में बंगबंधु बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BBPL) ट्वेंटी 20 ट्रॉफी के विजेता – राजशाही रॉयल्स (Rajshahi Royals)

राज्य विशेष

  • भारतीय रेलवे ने उत्तराखंड में सभी संकेत फ़लकों पर इस भाषा के साथ उर्दू भाषा को बदलने का फैसला किया है – संस्कृत (Sanskrit)

ज्ञान-विज्ञान

  • कोरोनोवायरस के लिए विश्व का पहला नैदानिक ​​परीक्षण इस संस्थान के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किया गया है – जर्मन सेंटर फॉर इंफेक्शन रिसर्च (German Center for Infection Research)

सामान्य ज्ञान

  • गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सह-संस्थापक – नॉरिस और रॉस मैकविथर (लंदन में 1954 में)
  • ऑस्ट्रेलिया – राजधानी: कैनबरा; मुद्रा: ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
  • विश्व की सबसे लंबी नदी – नील (अफ्रीका के 11 देशों से होकर गुजरती है)
  • डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) की स्थापना – वर्ष 2006
  • विश्व स्वर्ण परिषद (WCG) – स्थापना: वर्ष 1987; मुख्यालय: लंदन, ब्रिटेन

आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद

Today , we are sharing a current affairs gk today & current affairs magazine. This is very useful for the upcoming competitive exams like SSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS,POLICE, PATWARI, GRAM SEVAK RRB NTPC, LIC AAO, SBI ONLINE , HDFC, INS, RBBG , FOR UPSC, SI, RAS, IAS, JAIL PARHARI, FOREST GARD, TEACHER, TEACHER SECOND GREAD AND MANY OTHER EXAMS.

Daily Current Affairs are very important for any competitive exam and this Current Affairs | Daily Current Affairs is very useful for it. this FREE Current Affairs will be very helpful for your examination.
wayofjobs.com  is an online Educational Platform, where you can see free Current Affairs many other exams.

Days in Focus on wayofjobs.com  (current affairs) for very Simple and Easy current affairs.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!