18-January-2020 | Current Affairs GK Today

Current Affairs GK Today Magazine: 18-January-2020

अंतरराष्ट्रीय

  • भारत सरकार, यह राज्य सरकार और विश्व बैंक  ने यात्री नौका क्षेत्र को आधुनिक बनाने में मदद करने के लिए 88 दसलाख डॉलर (88 million dollars) के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए – असम (Assam)

राष्ट्रीय

  • राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने यहां ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का उत्कृष्टता केंद्र (CoE) की स्थापना की है – बेंगलुरु, कर्नाटक (Bengaluru, Karnataka)
  • यहां 6.5 KM लंबी ज़ेड-मोरह सुरंग बनाया जाएगा – जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)
  • भारत सरकार की D3S-i पहल के माध्यम से मूलभूत परियोजना के विकास के लिए, नीति आयोग ने 17 January 2020 को इस केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासन के साथ एक समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया – लद्दाख (Ladakh)
  • भारत सरकार, इन राज्यों की सरकारों और ब्रु-रींग प्रतिनिधियों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए जो 23 वर्ष पुराने ब्रू-रींग शरणार्थी संकट को समाप्त करने के लिए है – त्रिपुरा और मिजोरम (Tripura and Mizoram)
  • ‘विज्ञान समागम’ (Science meet) नाम से विज्ञान प्रदर्शनी 21 January से यहां शुरू होगी – नई दिल्ली (New Delhi)
  • 15 से 18 January तक भारतीय विज्ञान फिल्म महोत्सव (SCI-FFI) के 5 वें संस्करण का आयोजन यहां किया जाएगा – पणजी, गोवा (Panaji, Goa)
  • कुछ उपचार योग्य दुर्लभ बीमारियों के लिए, सरकार ने दुर्लभ बीमारियों पर एक राष्ट्रीय नीति का मसौदा जारी किया, जिसके तहत इतनी राशि की एकमुश्त उपचार लागत की मदद को निर्धारित किया गया है – रु 15 लाख (Rs 15 Lakh)
  • 17 January को आयोजित किए गए “ग्लोबलिंग इंडियन थॉट” (Globaling Indian Thought) पर अंतर्राष्ट्रीय परिषद का स्थल – आईआईएम, कोझीकोड (IIM, Kozhikode)

व्यक्ति विशेष

  • इंग्लैंड एवं वेल्स की अदालतों के लिए रानी के नए वकील – वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे (Senior Advocate Harish Salve)
  • 29 वें सरस्वती सम्मान के विजेता – वासदेव मोही (Vasdev Mohi) (सिंधी लेखक) (‘चेकबुक’ के लिए)
  • इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड केमिस्ट्री (IUPAC) के नव निर्वाचित मंडल सदस्य – बिपुल बिहारी साहा (Bipul Bihari Saha)
  • रूस के नए प्रधान मंत्री – मिखाइल मिशुस्टिन (Mikhail Mishustin)

राज्य विशेष

  • यह राज्य सरकार IUCN के साथ सहयोग करेगी और ‘ऑर्किड्स’ (Orchids) पौधे का रेड-लिस्ट मूल्यांकन करेगी – अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
  • पहली बार, यह राज्य पुलिस बल 9 फरवरी को “हेल्थ रन”(Health run) नाम से अंतर्राष्ट्रीय मैराथन  का आयोजन कर रहा है – महाराष्ट्र (मुंबई में) (Maharashtra (in Mumbai))

ज्ञान-विज्ञान

  • वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने यह इंजन का उत्पादन करने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के साथ साझेदारी की – सरस इंजन

सामान्य ज्ञान

  • वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) – स्थापना: वर्ष 1942 (26 सितंबर); मुख्यालय: नई दिल्ली
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) – स्थापना: वर्ष 1958; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • विश्व बैंक – स्थापना: वर्ष 1944; मुख्यालय: वाशिंगटन, डी.सी., अमेरिका
  • परिवर्तनीय भारत के लिए राष्ट्रीय संस्थान (NITI) आयोग – स्थापना: वर्ष 2015 (01 जनवरी); मुख्यालय: नई दिल्ली

आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद

Today , we are sharing a current affairs gk today & current affairs magazine. This is very useful for the upcoming competitive exams like

SSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS,POLICE, PATWARI, GRAM SEVAK RRB NTPC, LIC AAO, SBI ONLINE , HDFC, INS, RBBG , FOR UPSC, SI, RAS, IAS, JAIL PARHARI, FOREST GARD, TEACHER, TEACHER SECOND GREAD AND MANY OTHER EXAMS.

Daily Current Affairs are very important for any competitive exam and this Current Affairs | Daily Current Affairs is very useful for it. this FREE Current Affairs will be very helpful for your examination.
wayofjobs.com  is an online Educational Platform, where you can see free Current Affairs many other exams.

Days in Focus on wayofjobs.com  (current affairs) for very Simple and Easy current affairs.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!