India Post Office GDS Form Kaise Bhare

India Post Office GDS Form Kaise Bhare की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवदेन 15-07-2024 से   05-08-2024 तक होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप हमारे फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हो जिस पर में आने वाली सरकारी नौकरी के नोटिफिक्सन आते हे और अब आप GDS के फॉर्म के बार में स्टेप बाई स्टेप बताउगा की फॉर्म कैसे भरे और जरूर पूरा पढ़े और देखे इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस फॉर्म कैसे भरे

India Post Office GDS Form Kaise Bhare

Step # 1 India Post Office GDS Form Kaise Bhare का फॉर्म भरने  के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा  CLICK HERE  लिंक पर यहाँ जाकर

Apply online GDS Form

क्लिक करे और का फॉर्म भरे या हमारी पोस्ट में Apply online :-  Click Here का लिंक मिलेगा जिस पर जाकर पोस्ट ऑफिस भर्ती फॉर्म भरे सकते है  लिंक पर क्लिक करते ही आप India Post Office की वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर आ जायेगे।  और आप Gramin Dak Sevak का फॉर्म भर सकते हे ।

ये भी देखे :- sarkari bharti form kaise bhara jata hai यहाँ क्लिक करे । 

SSC GD Ka Form Kaise Bhare | एसएससी जीडी का फॉर्म कैसे भरे यहाँ क्लिक करे । 

ये भी देखे :- सरकारी जॉब्स ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?

पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन फॉर्म

Step #2  इसके बाद आप अपना राज्ये को सेक्लेट करे जिस राज्य से आप अपना फॉर्म भरना चाहते हो । आप  Stage 1 Registration पर क्लिक करे ( Note:- अगर आपने पहले से फॉर्म भरा हुवा हो तो आप Forgot Registration पर क्लिक करे और  जाने GDS Form Kaise Bhare ) और अपनी डिटेल्स को वैलिडेट करे ।

इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस फॉर्म कैसे भरे
इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस फॉर्म कैसे भरे

Gramin Dak Sevak Form Kaise Bhare

Validate your details

1 Mobile Number (Enter 10 Digit Mobile Number) * :- आप अपना मोबाइल नंबर डाल कर वैलिडेट नंबर पर क्लिक करे, क्लिक करते ही आप के नंबर पर OTP आएगी OTP को भर कर वैलिडेट करे 

2 Email * :- आप अपना ईमेल ID डाल कर वैलिडेट ईमेल पर क्लिक करे, क्लिक करते ही आप के ईमेल ID पर OTP आएगी OTP को भर कर वैलिडेट करे 

3 Applicant Name (As per 10th Class Certificate) *:- आप का नाम भरे  जो आप के 10th के मार्कशीट में हे वो भरे ।

4 Father’s Name/ Mother’s Name (As per 10th Class Certificate) *आप के पिता या माता का नाम भरे जो आप के 10th के मार्कशीट में हे वो भरे ।

5. Date of Birth * :- आप की जन्म की तारिक भरे  जो आप के 10th के मार्कशीट में हे वो भरे ।

6. Gender * :-  आप का लिंग (gender) male / fimale भरे 

6(a). Select (In Case of Transgender) :- अगर आप ट्रांसजेंडर हो तो ट्रांसजेंडर में मेल या फीमेल भरे

7. Community * :- इस में आप अपनी कैटगरी Gen / SC  / ST / OBC/ भरे ।

8. Circle in which 10th Class passed * :- आप ने 10th जिस स्टेट से पास की हो उस स्टेट को भरे ।

9. Year of passing 10th Class * आप में 10th जिस  ईयर में पास की  हो वो भरे ।

10. Enter the text shown below * :- निचे दिए गए फोटो  में जो कोड हे वो भरे ।

और इसे submit करे सबमिट करने  के बाद नेक्स्ट ऑप्शन आता है आप जान रहे हो की India Post Office GDS ka online form kaise bhare पूरी प्रोसेस देखे ।

GDS Form Kaise Bhare

इस के बाद आप को इन कॉलम को भरना होगा

10 Aadhaar Number :- इस में आप अपना आधार नंबर भरे

11 Are you a person with Disablity :- अगर आप Ph कैंडिडेट हो तो yes भरे ।

11(b) आप किस कैटिगरी के PH कैंडिडेट हो a b c अपनी कैटिगरी भरे ।

11(c) आप अपनी डीसब्लिटी की टाइप भरे ।

Note:- अगर आप PH कैंडिडेट नहीं हो तो आप No भरे ।

12 languages studied in 10th class :- आप ने जिस भाषा में 10th पढ़ी हो वो भरे

13 Whether employed:- अगर आप एम्प्लॉयड हो तो yes भरे नहीं तो No भरे ।

13(a) अगर आप एम्प्लॉयड हो तो आप के NOC नंबर यहाँ पर भरे ।

14 Upload Photo :- आप अपना फोटो अपलोड करे जिस की साइज 50kb और डाइमेंशन्स 200*230 होनी चाहिए और jpg फॉर्मेट होना चाहिए और फिर फोटो अपलोड करे

15 Upload Signature :-आप अपना साइन की   फोटो अपलोड करे जिस की साइज 20kb और डाइमेंशन्स 140*60 होनी चाहिए और jpg फॉर्मेट होना चाहिए और फिर फोटो अपलोड करे

16 आप दी गई फोटो में टेक्स्ट को भरे

इस के बाद आप अपना फॉर्म का Preview देख सकते हो अगर कोई गलती हो तो आप चेंज कर सकते हो ।

अब आप I Heredy declare that के सामने राईट टिक करे और submit कर दे

Submit करने के बाद आप का रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया हे अब आप को अपने फॉर्म का Print  लेना होगा आप प्रिंट जरूर ले ।

Apply online GDS Form

India Post Office GDS Form Kaise Bhare 2023

अब आप को नेक्स्ट ऑप्शन Fee Payment का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर के आप pay Online पर क्लिक करे

pay online पर क्लिक कर के आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरे । आप के रजिस्ट्रेशन नंबर भरते ही आप की पूरी डिटेल्स निचे आ जाएगी । आप अपना पेमेंट net Banking / cardit cards/ debit cards/ Upi  के द्वारा कर सकते हो

Make Payment पर क्लिक कर के आप पेमेंट कर सकते हो पेमेंट होने के बाद आप नेक्स्ट स्टेप अप्लाई ऑनलाइन पर जाकर आप अपना फॉर्म भरे

15 thoughts on “India Post Office GDS Form Kaise Bhare”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!