17-January-2020 | Current Affairs GK Today

Current Affairs GK Today Magazine: 17-January-2020

रक्षा

  • रक्षा मंत्री ने यहां के लार्सन एंड टुब्रो कॉम्प्लेक्स के 51 वें ‘के9 वज्र-टी’ तोप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया – हजीरा, गुजरात (Hazira, Gujarat)
  • भारत और जापान के तट रक्षकों के बीच 19 वां संयुक्त अभ्यास, जो 16 January 2020 को चेन्नई बंदरगाह पर शुरू हुआ – सहयोग-काईजीन(Cooperation)

अर्थव्यवस्था

  • December 2019 में भारत का निर्यात – 27.36 अरब अमरीकी डॉलर (1.80 प्रतिशत की गिरावट)
  • 16 January को, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और अन्य कार्ड जारीकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे केवल इन जगहों पर ही कार्ड्स को सक्रिय करें – कॉन्टैक्ट बेस्ड पॉइंट्स (यानी एटीएम और PoS डिवाइसेस) (Contact based points (ie ATM and PoS devices))
  • वाणिज्य मंत्रालय द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, भारत बिना इस कोड के बिना आयात की अनुमति नहीं देगा – हारमोनाइज़्ड सिस्टम ऑफ़ नोमेनक्लेचर (HSN) (Harmonized System of Nomenclature (HSN))

पर्यावरण

  • ब्राजील ने घोषणा की है कि यहां एक नया अनुसंधान केंद्र खोलेगा – अंटार्कटिका (Antarctica)

अंतरराष्ट्रीय

  • 15-16 January को, व्यापार और निवेश (DTI) पर भारत-नॉर्वे संवाद का पहला सत्र यहां आयोजित किया गया – नई दिल्ली (New Delhi)
  • अमरीका में इस समुदाय को एक अलग जातीय समूह के रूप में पहचान दी गई – सिख (Sikhs)

राष्ट्रीय

  • 16 January को समापन हुए छठे राष्ट्रीय मानक परिषद का आयोजन स्थल – दिल्ली (Delhi)
  • 16 January को लोकसभा सभापति ओम बिरला ने इस राज्य के विधान भवन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) के 7 वें सम्मेलन का उद्घाटन किया – लखनऊ (Lucknow)
  • ‘आदर्श खेल ग्राम’ (Adarsh ​​Khel Village) कार्यक्रम के तहत भारत का पहला ‘मॉडल खेल गांव’ – बहादुरपुर और खेरी विरन (Bahadurpur and Kheri Veeran)
  • हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी करने वाला Jaipur का पहला सरकारी अस्पताल – सवाई मान सिंह अस्पताल (Sawai Man Singh Hospital)

व्यक्ति विशेष

  • IDBI बैंक के उप प्रबंधन निदेशक (DMD) – सुरेश खातनर (Suresh Khatnahar)
  • पश्चिम रेलवे के नए महाप्रबंधक (WR) – आलोक कंसाल (Alok Kansal)

खेल

  • यह फुटबॉल क्लब ‘ATK’ फुटबॉल क्लब (मालिक – आरपी-संजीव गोयनका समूह) के साथ विलय हो गया – मोहन बागान (Mohun Bagan)

राज्य विशेष

  • 15 January को इस राज्य के मंडी जिले के नागचला में एक ग्रीनफ़ील्ड विमानपत्तन के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर राज्य और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के बीच हस्ताक्षर किए गए – हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

ज्ञान-विज्ञान

  • 16 January को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा इस रोग पर विकसित तकनीक को मान्यता दी – तपेदिक और बहु-दवा प्रतिरोधी तपेदिक (ट्रूनेट और रिफाम्पिसिन) (Tuberculosis and multi-drug resistant tuberculosis (truenate and rifampicin))
  • इस भारतीय संस्थान के शोधकर्ताओं ने एक उपकरण विकसित किया है जिसका उपयोग समुद्री जल से हाइड्रोजन ईंधन बनाने के लिए किया जा सकता है – भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, मद्रास (Indian Institute of Technology, Madras)
  • चीन और फिर थाईलैंड के बाद अब इस देश में संभावित रूप से घातक ‘SARS’ वायरस से संबंधित रहस्यमय श्वसन संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की – जापान(Japan)

सामान्य ज्ञान

  • यकृत एवं पैत्तिक विज्ञान संस्थान – स्थापना: वर्ष 2009; स्थान: दिल्ली
  • केंद्रीय दत्तक संसाधन प्राधिकरण (CARA) , Central Adoption Resource Authority (CARA) – प्रमाणित: वर्ष 2003; स्थान: नई दिल्ली
  • तमिलनाडु के कई हिस्सों में आयोजित किए जाने वाला वार्षिक कार्यक्रम, जिसमे बैलों से इंसानों की लड़ाई कराई जाती है – जल्लीकट्टू‘ (‘Jallikattu’)
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) – स्थापना: वर्ष 1948 (07 अप्रैल); मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड (Geneva, Switzerland)
  • राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) की स्थापना – वर्ष 1911

आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद

Today , we are sharing a current affairs gk today & current affairs magazine. This is very useful for the upcoming competitive exams like
SSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS,police, patwari, Gram Sevak RRB NTPC, LIC AAO, SBI ONLINE , HDFC, INS, RBBG , for UPSC, si, ras, ias, jail parhari, forest gard, teacher, teacher second gread and many other exams.
Daily Current Affairs are very important for any competitive exam and this Current Affairs | Daily Current Affairs is very useful for it. this FREE Current Affairs will be very helpful for your examination.
wayofjobs.com  is an online Educational Platform, where you can see free Current Affairs many other exams.

Days in Focus on wayofjobs.com  (current affairs) for very Simple and Easy current affairs.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!