11-January-2020 | Daily Current Affairs In Hindi

Current Affairs Magazine: 11-January-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व हिंदी दिवस – 10 January

अर्थव्यवस्था

  • वह बैंक जिसने भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए “माइएप्स (myApps)” नामक मोबाइल एप का विमोचन किया – HDFC बैंक
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने KYC मानदंडों में संशोधन किया है, जिससे बैंकों और अन्य ऋण संस्थानों को इस सुविधा का उपयोग करने के लिए अनुमति दी गई – विडियो-बेस्ड कस्टमर आइडैनटिफिकेशन प्रोसैस (V-CIP)
  • वह बैंक जिसने अपोलो म्यूनिच हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के 50.80 प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण पूरा कर लिया है – HDFC बैंक

अंतरराष्ट्रीय

  • दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम मण्डली का पहला चरण इस जगह शुरू हुवाँ – ढाका, बांग्लादेश(Dhaka, Bangladesh)

राष्ट्रीय

  • 12 से 14 February तक होने वाले पांचवीं ‘दलहन परिषद’ का आयोजन स्थल – लोनावाला, महाराष्ट्र(Lonavala, Maharashtra)
  • वन सलाहकार समिति ने इस योजना को मंजूरी दे दी, जिससे जंगल को वस्तु के रूप में कारोबार किया जा सकेगा – ग्रीन क्रेडिट स्कीम(Green Credit Scheme)
  • भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) का स्थल – नई दिल्ली(New Delhi)
  • समग्र ऊर्जा प्राथमिक आपूर्ति (TPES) के आधार पर ‘राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2019’ में घोषित प्रगतिशील राज्य / केंद्र शासित प्रदेश – हरियाना, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पुदुचेरी और चंडीगढ़ (Hariana, Kerala, Karnataka, Maharashtra, Himachal Pradesh, Uttarakhand, Puducherry and Chandigarh)
  • लखनऊ में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित किए जाने वाले 23 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 का विषय – फिट यूथ फिट इंडिया’(‘Fit youth fit india’)
  • इस संस्था और नेचर इंडिया ने ‘नेचर इंडिया निबंध प्रतियोगिता 2020’ की शुरुआत की – वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research)(CSIR)

व्यक्ति विशेष

  • उत्कृष्टता के लिए मुप्पावरपु वेंकैया नायडू राष्ट्रीय पुरस्कार (Muppavarpu Venkaiah Naidu National Award) के प्रथम प्राप्तकर्ता – प्रा. एम एस स्वामीनाथन(Prof. M S Swaminathan)
  • समाज सेवा के लिए मुप्पावरपु राष्ट्रीय पुरस्कार (Muppavarpu national award) के प्रथम प्राप्तकर्ता – डॉ गुट्टा मुनिरत्नम(Dr. Gutta Muniratnam)

राज्य विशेष

  • पहला राज्य जिसने 10 January 2020 को समलिंगी समुदाय के लिए एक राज्य-स्तरीय “अदालत” का आयोजन किया – केरल
  • इस राज्य सरकार ने `ज़ीरो बजट प्राकृतिक खेती’ (Zero Budget Natural Farming) के लिए जर्मनी के KFW संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए – आंध्र प्रदेश
  • इस राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2020 से पंजीकृत होने वाले नए उद्यमों के लिए पहले पाँच वर्षों के लिए ‘मजदूरी अनुयादान योजना’ शुरू की – केरल

सामान्य ज्ञान

  • 1995 में, ‘मिलान’ नामक बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास पहली बार आयोजित करने वाला – भारतीय नौसेना
  • वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) – स्थापना: वर्ष 1942 (26 सितंबर); मुख्यालय: नई दिल्ली
  • भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) – स्थापना: वर्ष 1895; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) – स्थापना: वर्ष 1935 (01 अप्रैल); मुख्यालय: मुंबई

आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद

 

Today , we are sharing a Daily Current Affairs in hindi & current affairs magazine. This is very useful for the upcoming competitive exams like
SSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS,police, patwari, Gram Sevak RRB NTPC, LIC AAO, SBI ONLINE , HDFC, INS, RBBG , for UPSC, si, ras, ias, jail parhari, forest gard, teacher, teacher second gread and many other exams.
Daily Current Affairs are very important for any competitive exam and this Current Affairs | Daily Current Affairs is very useful for it. this FREE Current Affairs will be very helpful for your examination.
wayofjobs.com  is an online Educational Platform, where you can see free Current Affairs many other exams.

Days in Focus on wayofjobs.com  (current affairs) for very Simple and Easy current affairs.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!