KVS Ka Form Kaise Bhare । How to Fill KVS Online Form 2022

KVS Ka Form Kaise Bhare How to Fill KVS Online Form 2022 :- Kendriya Vidyalaya Sangathan ( KVS ) has invited to applications for a 13404 teaching and non-teaching posts .

  • Form Fill Start Date proses of Online Applications: 05/12/2022
  • Last Date for submission of Online Applications: 26/12/2022

Kendriya Vidyalaya Sangathan ( KVS ) का  फॉर्म भरने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और इस लिंक पर क्लिक कर के  आप अपना फॉर्म भर सकते हो । फॉर्म भरने के लिए आप को इस लिंक KVS Recruitment 2022-23 Notification  पर क्लिक करे और अपना फॉर्म भरे Click here इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने आप एक न्यू पेज पर खुलेगा  इस पोस्ट में आने के  बाद apply online का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे। और  KVS Ka Form Kaise Bhare | के वी एस का फॉर्म कैसे भरे  इस पोस्ट को पढ़े ।

ये भी देखे :- मध्य प्रदेश पटवारी फॉर्म कैसे भरे
ये भी देखे :- sarkari bharti form kaise bhara jata hai

JOIN FACEBOOK PAGE :-  Click Here 

आप इन निचे दी गई पोस्ट में से अपनी इच्छा और अपनी योगयता के अनुसार इन kvs रिक्रूटमेंट के अनुसार अपना केवीएस फॉर्म भर सकते है इसकी पूरी प्रोसेस में निचे दे रहा हु ।

  • Assistant Commissioner, Principal & Vice Principal in KVS
  • Post Graduate Teacher (2022) in KVS
  • Trained Graduate Teacher and Primary Teacher (2022) in KVS

KVS Form Kaise Bhare

इन पोस्ट्स में फॉर्म भरने के लिए आपको इस लिंक KVS Recruitment 2022-23 Notification  पर क्लिक करके जाना होगा और फिर आपको जिस पोस्ट के लिए फॉर्म भरना हो उस के सामने क्लिक करे।

KVS Ka Form Kaise Bhare
KVS Ka Form Kaise Bhare

आप निचे गई फोटो के अनुसार Login पैनल में अपना यूजर नाम और पासवर्ड और निचे दिया गया कोड भर कर LOGIN कर ले और अगर आप पासवर्ड भूल गए हो तो फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करे और अपना स्टेट और Email ID और Mobile Number भर कर के सबमिट कर ले आप को पासवर्ड का SMS मिल जायेगा।

आप जिस पोस्ट के लिए फॉर्म भरना चाहा रहे हो उस के अनुसार निचे फॉर्म दिए गए है इन के अनुसार आप अपना फॉर्म भर सकते हो ।

Assistant Commissioner, Principal & Vice Principal in KVS Ka Form Kaise Bhare

KVS Form Kaise Bhare

Post Graduate Teacher (2022) in KVS Ka Form Kaise Bhare

के वी एस का फॉर्म कैसे भरे

Trained Graduate Teacher and Primary Teacher (2022) in KVS Ka Form Kaise Bhare

के वी एस फॉर्म कैसे भरे

How to Fill KVS Online Form

KVS का इन में से किसी भी पोस्ट में फॉर्म भरने के लिए आपको जिस भी  पोस्ट के लिए फॉर्म भरना है उस पोस्ट के अनुसार पोस्ट के लिंक पर आये और फिर हम फॉर्म भरने की प्रोसेस सुरु करते है ।

Step # 1 सबसे पहले आपको New Registration पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इन्स्ट्रक्शन मिलेगी जिस को आप पढ़े और फिर निचे टिक मार्क करके Click here to Proceed पर क्लिक करे ।

click करने के बाद आपको अपनी Personal Details भरनी होगी
Candidate’s Name आप अपना नाम डॉक्यूमेंट के अनुसार भरे
Father’s name  आप अपने पिता नाम डॉक्यूमेंट के अनुसार भरे
Mother’s name आप अपनी माता का नाम डॉक्यूमेंट के अनुसार भरे
Date of Birth आप अपनी DOB भरे जिस में Day/Month/Year- भरे
Gender:- आप अपना लिंग भरे ।
Identity Type आप के पास जो भी  id है वो भरे और उस की डिटेल्स भरे ।
Identification Number जो भी id भरी है उस पर नंबर है वो भरे ।
Present Address :- आप अपना एड्रेस भरे जिस में हाउस  नो . / फ्लैट  नो /  लोकैलिटी/ कंट्री / स्टेट / डिस्ट्रिक्ट / Pin कोड इस प्रकार इन में अपनी डिटेल्स भरे
Email address /Confirm Email address :- अपनी ईमेल id भरे । इस पर OTP आएगा और आपका वेरिफिकेशन होगा
Mobile Number / Confirm Mobile number :- अपना मोबाइल नंबर भरे । इस पर OTP आएगा और आपका वेरिफिकेशन होगा
Permanent address Same As Present address :- अगर आपके दोनों एड्रेस सेम हो तो आप राइट टिक मार्क करे और अगर सेम नहीं है तो अपना एड्रेस भरे ।
Choose Password :-  Password आप अपना स्ट्रांग पासवर्ड बनाये जिस में आपको Ram123@ इस तरीके से अपने नाम के आगे लगा केर बनाये और  Confirm पासवर्ड में भी सेम लिख दे ।
Security Question निचे दिए गए प्रश्‍न को सेक्लेक्ट करे और अपने उतर दे ।
Enter security pin (case sensitive) निचे दिए गए कोड को भरे । और  submit पर क्लिक करे

केवीएस का फॉर्म कैसे भरे

Step # 2 सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से अपनी डिटेल्स चैक करके इन कॉलम में टिक मार्क लगाना होगा

टिक मार्क लगाने के बाद आपको Declaration में भी

How to Fill KVS Online Form 2022

केवीएस फॉर्म कैसे भरे

Step # 3 मोबाइल और ईमेल

जो अपने कॉलम पहले से ही भरे हो उस को छोड़ कर भरे 

Nationality :- आप इस में अपनी नॅशनलिटी Indian भरे ।

Domiciled state of Jammu& Kashmir :- हो तो yes भरे नहीं तो आप No भरे ।

Category :- आप अपनी केटेगरी SC/ST/EWS/OBC/UNRESCRVED में से अपनी केटेगरी भरे ,

Are you Differently abled :- अगर आप विकलांग या PH केटेगरी से हो तो आप अपनी केटेगरी भरे

do you need a scribe :- अगर आप को  लिखने और पढ़ने में प्रॉब्लम होती है और आप अपने साथ एक राइटर लेजाना चाहते हो तो Yes पर क्लिक करे ।

आप अगर EX serviceman हो तो आप अपनी पूरी डिटेल्स भरे नहीं तो आप No भरे ।

अगर आप 3 साल से सेंट्रल गोवर्नेंट में जॉब करते है तो Yes भरे और अपनी डिटेल्स दे नहीं तो no भरे ।

Visible identification marks हो तो आप अपना मार्क के बारे में लिखे नहीं हो तो No Mark लिखे ।

Marital Status अपना विवाह का स्टेटस सेलेक्ट करे

अब आप निचे दिए गए Security code भरे और save&Next पर क्लिक करे ।

Step # 4 अब आपके सामने Apply For & exam center details भरनी होगी

Post Applied for :- आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हो उस की डिटेल्स देनी होगी ।

state/exam city choice :- आप 4 एग्जाम सेण्टर भर सकते हो उस के लिए आपको सबसे पहले अपना state भरे फिर City भरे जो आपके लिए नजदीकी  हो

Knowledge of computer application :- अगर आपको कंप्यूटर की नॉलेज हो तो आप Yes भरे नहीं तो No.

working Knowledge in Hindi:- अगर आपको हिंदी की नॉलेज हो तो आप Yes भरे नहीं तो No.

Typing speed 35wpm english & hindi  :- अगर आपको टाइपिंग की नॉलेज हो तो आप Yes भरे नहीं तो No.

अब आप निचे दिए गए Security code भरे और save&Next पर क्लिक करे ।

KVS Ka Form Kaise Bhare

Step # 5 अब आप अपनी Qualification Detels भरनी होगी

12th  पास स्टेटस और पासिंग year भरना होगा  university/bord name और Result Mode भरना होगा

अब आप निचे दिए गए Security code भरे और save&Next पर क्लिक करे ।

How to Fill KVS Online Form 2022

Step # 6 अब आपको KVS Employment details देनी होगी

are you employee of KVS :- अगर आप KVS में एम्प्लोयी हे तो Yes भरे और अपनी डिटेल्स दे जिस में date of joining और duration of Service :- अपनी जोइनिंग डेट और आप कितने साल से इस सर्विस में हे उस की डिटेल्स देनी होगी अगर आप एम्प्लोयी नहीं हे तो आप No पर क्लिक केरे और  अब आप निचे दिए गए Security code भरे और save&Next पर क्लिक करे ।

how to fill kvs recruitment form

Step # 7 अब आपको Document Upload करना होगा

डॉक्यूमेंट में आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर देना होगा जिस की साइज फोटो के लिए jpg फॉर्मेट में 10kb से 200KB तक होनी चाहिए और सिग्नेचर के लिए JPG फॉर्मेट में 4kb से 30kb तक होनी चाहिए इन फोटो को साइज के अनुसार सेट करके Browse पर क्लिक करे और अपनी फोटो और सिग्नेचर को सेलेक्ट करे

अब आप निचे दिए गए Security code भरे और save&Next पर क्लिक करे । और Yes पर क्लिक करे

How to apply for KVS Online form

Step # 8 अगर आप की कटगोरी के अनुसार अगर आपके पेमेंट का ऑप्शन आ रहा हे तो आप  ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए नेटबैंकिंग , या डेबिट कार्ड , UPI से पेमेंट कर सकते है और पेमेंट करने के बाद आप final submit कर सकते हो ।

How to apply for KVS Online Form 2022

Step # 9 आप अपना फॉर्म फिर से चैक करे और फिर इन final submit करने के लिए आपको फिर से  टिक मार्क लगाने के बाद आपको Declaration में भी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!