Delhi Police Constable Ka Form Kaise Bhare

Delhi Police Constable Ka Form Kaise Bhare : ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया में आपको बताऊंगा जिससे आपको SSC Delhi Police Constable Ka Online Form kaise Bhare इसके बारे में जानेगे, आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और आप अपना SSC Delhi Police Constable Form 2023 kaise Bhare , SSC बार्ड द्वारा Delhi Police Constable Form kaise Bhare और  SSC Delhi Police के 7547 Posts के लिए आवेदन लिये जाएंगे जिन्हें आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से पूरा Delhi Police Constable के exam form भर सकते हो

SSC Delhi Police Constable Form Kaise Bhare

Step # 1 SSC Delhi Police का  फॉर्म भरने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और इस लिंक पर क्लिक कर के आप अपना फॉर्म भर सकते हो । फॉर्म भरने के लिए आप को इस लिंक

Apply online SSC Delhi Police Constable Form 2023

पर क्लिक करे और अपना फॉर्म भरे Click here इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने आप एक न्यू पेज पर खुलेगा  इस पोस्ट में आने के  बाद आपको दिल्ली पुलिस कांस्टेबल फॉर्म की डिटेल्स मिल जाएगी और साथ में ही फॉर्म भरने का लिंक  apply online के सामने लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे। SSC Delhi Police ka form kaise bharen | एसएससी दिल्ली पुलिस फॉर्म कैसे भरे

Click here अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद आप Delhi Police का फॉर्म निचे दिए अनुसार भरे ।

Step # 1 क्लिक करने के बाद आप SSC की वेबसाइट पर जाने के बाद फॉर्म भर सकते हो पूरी प्रोसेस निचे देखे अगर आप एसएससी का फॉर्म पहेली बार भर रहे हो ये आप अपनी लॉगिन डिटेल्स भूल गए हो तो निचे Step # 3 देखे ।

Step # 2 अगर आप ने कभी एसएससी का फॉर्म भरा हो आप निचे गई फोटो के अनुसार Login पैनल में अपना यूजर नाम और पासवर्ड और निचे दिया गया कोड भर कर LOGIN कर ले और अगर आप पासवर्ड भूल गए हो तो फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करे और अपना स्टेट और Email ID और Mobile Number भर कर के सबमिट कर ले आप को पासवर्ड का SMS मिल जायेगा। और कोई प्रॉब्लम हो तो हमें निचे कमेंट केरे ।

Delhi Police Constable Ka Form Kaise Bhare
Delhi Police Constable Ka Form Kaise Bhare

एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म कैसे भरे

Step # 3 अगर आप पहली बार फॉर्म भर रहे हो तो Login पैनल में दिए गए  New User ? Register Now पर क्लिक करे

Step # 4 इस पर क्लिक करने के बाद आप को अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी

1. Do you have Aadhaar ?:- आप के पास अगर आधार कार्ड हो तो YES पर क्लिक करे

1a. Aadhaar Number:-YES पर क्लिक करने के बाद आप को आधार नंबर डालना होगा

1b. Verify Aadhaar Number:- फिर से आधार नंबर वेरीफाई करने के लिए डालना होगा ।

अगर आप का आधार कार्ड नंबर पहले से ही रजिस्टर हो तो आप Do you have Aadhaar ? में NO भरे और निचे इस कॉलम को अपनी कोई  id भरे जो आपके पास हो ।

1c. Type of ID:- इस में आप की ID डालनी होगी जो आप के पास है जैसे voter ID , पैन कार्ड , DL

1d. ID Number:- जो ID  भरी उस का नंबर डाले ।

2a. Name :- आप अपना नाम भरे

2b. Verify Name:- आप अपना नाम भरे

2c. Have you ever changed Name:- अगर आपने अपना नाम चेंज किया हो तो YES करे और अपना चेंज किया हुआ नाम भरे । अगर आप ने अपना नाम चेंज किया हो तो 2d. में अपना नाम भरे ।

3a. Father’s Name :- आप  अपने पिता का नाम भरे  ,

3b. Verify Father’s Name :- आप  अपने पिता का नाम भरे  ,

4a. Mother’s Name  :- माता का नाम भरे

4b. Verify Mother’s Name  :- माता का नाम भरे

5a. Date of Birth (DD/MM/YYYY) :- आप अपने डेट ऑफ बर्थ क्लास 10th के अनुसार भरे ।

5b. Verify Date of Birth (DD/MM/YYYY) :- आप अपने डेट ऑफ बर्थ भरे ।

6. Matriculation (10th Class) Examination details:- आप अपने 10th क्लास की डिटेल्स भरे जिस में (i)बोर्ड का नाम और 10th के(iii) roll NO भरे और (v)10th कब पास की है YEAR भरे

7a. Gender:- यहाँ आप अपना जेंडर (  male  female transgender) भरे ।

7b. Verify Gender:- यहाँ आप अपना जेंडर ( male  female transgender) भरे ।

8. Level of Educational Qualification :- आप ने कहाँ तक पढाई की हे  उस की डिटेल्स भरे

नोट मोबाइल नंबर और ईमेल id सही सही भरे आप के नंबर और ईमेल पर otp आएगा ।

State / UT of Permanent Address :- आप कहाँ के रहने वाले हो  अपना राज्य भरे

इस आप फिर से देख कर के save कर दे । सेव करने के बाद आप को  एक रेजिस्ट्रेसन id मिल जाएगी । How to Fill SSC Delhi Police Constable Online Form

How to Fill SSC Delhi Police Constable Online Form

Step # 5  सेव करने के बाद आप को एक ईमेल पर OTP का मेल आएगा जिस में पासवर्ड आयेगा वो पासवर्ड को चेंज करना होगा इस के लिए आप ओल्ड पासवर्ड डाले और न्यू पासवर्ड में जो आप याद कर सकते हो ( या जैसे आप का नाम Ram*1234 ये फॉर्मेट होना चाहिए ) वो पासवर्ड दो बार डाले और सबमिट पर क्लिक कर दे ।

How to Fill SSC Delhi Police Constable Online Form
How to Fill SSC Delhi Police Constable Online Form

SSC Delhi Police Online Form kaise Bhare

Step # 6  पासवर्ड चेंज करने के बाद आपने बेसिक डिटेल्स कम्प्लीट कर ली है अब आप को अपनी Additional and contact detels देनी होगी जो निचे दे गई है

11a. Category :- आप अपनी केटेगरी सेलेक्ट करे

11b. verfy Category :- आप अपनी केटेगरी सेलेक्ट करे

12a. Nationality :- राष्ट्रीयता सेलेक्ट करे की आप किस स्टेट से हो

13. Identification mark :- आप की बॉडी पर कोई मार्क हो जिससे आप को पहचाना जा सके ।

14a. you are a person with banchmark disablity :- 14a अगर आप विकलांग कैंडिडेट हो तो yes भरे आप इस को सेलेक्ट कर सकते है ,

14b. और  आप अपनी विकलांगता के बारे में बता सकते हो

14c.आप को डॉक्टर के द्वारा दिया सर्टिफिक्ट के नंबर लिखे

15a. address:- आप अपना एड्रेस भरे 15b राज्ये  । 15c जिला । 15d जिला  पिन कोड भरे

16. present address  same as permanent address : आप का दोनों एड्रेस एक ही हो तो Yes भरे नहीं तो निचे अपनी डिटेल्स दे ।

इस को सेव कर दे ।

Step # 7 सेव करने के बाद आप Declaration देना होगा  डिक्लेरेशन में आप I Agree के आगे टिक मार्क करे और फिर फाइनल सबमिट पर क्लिक कर ले । एसएससी दिल्ली पुलिस ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें पूरी प्रोसेस देखे ।

Step # 8 अब आप के मोबाइल या मेल पर एक OTP मिलेगा जिस भरकर और निचे दिए गए कोड भर कर सबमिट कर दे । अब आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है  ।

SSC Delhi Police Online Form 2023 kaise Bhare

Step # 9 SSC Police ka फॉर्म भरने के लिए आप को Latest Notification पर क्लिक करे ,  और आप के सामने Constable (Executive) Male And Female In Delhi Police Examination 2023 इस पर क्लिक करने के बाद निचे Apply पर क्लिक करे । और SSC Delhi Police 2023 Form Kaise Bhare जाने

SSC Delhi Police Online Form 2023 kaise Bhare
SSC Delhi Police Online Form 2023 kaise Bhare

Delhi Police Form kaise Bhare

Step # 10 आपके  अप्लाई पर क्लिक करने के बाद SSC Police Constable के लिए अप्लाई कर सकते है apply पर क्लिक करते ही आप के सामने आप की डिटेल्स भरी हुए मिलगी जो आप ने रजिस्ट्रेशन के समय भरी थी, कुछ डिटेल्स भरनी होगी जिस में निचे पॉइंट्स में बता रहा हु।

14 Whether Departmental Candidate Of Delhi Police : Yes/No  अगर आप पहले से ही दिल्ली पुलिस में हो तो आप Yes भरे ।

15. Whether Son Daughter of serving, retired or deceased personnel Mul-Tasking Staff of Delhi Police : Yes/No अगर आप किसी रिटायर्ड पर्सन के पुत्र या पुत्री हो तो Yes भरे नहीं तो no भरे ।

16. Have you represented a State at the National level or the Country at the international level in sports during preceding 3 years from the closing date of receipt of online applications : Yes/No

16.1. If Yes, Please select the Discipline of your -Select Sport-

17 Preference of Examination Centres :- आपको जहाँ पर exam देना हो उन 3 एग्जाम सेन्टर को भरे ।

18 अगर आप Ex-servicemen हो तो Yes और नहीं तो NO सेक्लेक्ट करे , और अपनी डिटेल्स 18.2/18.3./18.4 में भरे

20 अगर आप विकलांग कैंडिडेट हो और अगर आप को लिखने और पढ़ने में पेरशानी है और आप एक्स्ट्रा टाइम लेना चाहते हो तो Yes और नहीं तो NO सेक्लेक्ट करे , और अगर आप अपने साथ अपने किसी फ्रेंड को राइटर साथ में ले जाना चाहते हो तो Yes और नहीं तो NO सेक्लेक्ट करे ,

20 अगर आप ऐज में छूट चाहते हो तो  Yes और नहीं तो NO सेक्लेक्ट करे और yes किया हो तो 20.1. में रीजन सेक्लेक्ट करे

21 Are You A National Cadel Corps (NCC) : Yes/No अगर आप NCC में हो तो निचे अपनी डिटेल्स भरे नहीं तो No भरे ।

22. Do you possess Degree Post Graduate Diploma awarded by Rashtriya Raksha University (RRU)?: YES /NO अगर आपके पास हो तो आप Yes भरे और  निचे डिटेल्स भरे नहीं तो NO भरे

22.1. If Yes, class obtained in Degree Post Graduate Diploma: -Please Select-

23. Highest Qualification -Select Educational Qualification– :- आप अपनी एजुकेशन की डिटेल्स भरे ।

24. Detels of Qualifying Educational Qualification:- आप अपनी 10th standard की डिटेल्स भरनी होगी जिस में आप को अपनी बोर्ड की डिटेल्स रोल नंबर , परसेंटेज , पासिंग ईयर भरे ।

23. इस ऑप्शन में आप की इच्छा के अनुसार YES और No कर सकते है । अगर आप YES करते हो तो आप की पर्सनल डिटेल्स को Dop&ts में सेव कर सकते हो अगर सेव करना हो तो YES करे ।

एसएससी दिल्ली पुलिस ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

Step # 11 PNO 26 इस में आप को अपना लेटेस्ट 01/june/2023 के बाद का होना चाहिए और ये 20kb-50kb तक होनी चाहिए ये jpeg/jpg फॉर्मेट में होनी चाहिए , फोटो पर डेट होनी अनिवार्ये नहीं । और साइन की साइज 10kb-20kb होनी चाहिए । और आप अपनी फोटो ब्राउज पर क्लिक कर के अपलोड कर दे , और निचे अपने  फोटो 01/june/2023 के बाद का है तो Yes पर क्लिक कर दे ,

Step # 12 अब आप के सामने Declaration पर आएगी उस में I Agree पर क्लिक कर के कॉड भरे और आपके द्वारा भरा  गया फॉर्म चैक करे (preview पर क्लिक करे )और आप के द्वारा  फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई हो तो आप EDIT/Modify पर क्लिक कर के फॉर्म में फिर से चेंज कर सकते है , अगर आप ने फॉर्म सही भरा हो तो आप Submit पर क्लिक करे । आपने जाना की एसएससी दिल्ली पुलिस फॉर्म कैसे भरे

SSC Delhi Police 2023 Form Kaise Bhare

Step # 13  आप अगर पेमेंट करना चाहते हो तो Yes पर क्लिक केर के आप पेमेंट ऑनलाइन पर क्लिक करे ।

ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए नेटबैंकिंग , या डेबिट कार्ड , UPI से पेमेंट कर सकते है और पेमेंट करने के बाद आप पेमेंट का स्टेटस चैक कर सकते है और अगर आप का पेमेंट में success लिखा हुआ आ जायेगा

Step # 14 पेमेंट होने के बाद आप इस फॉर्म का प्रिंट जरूर लेकर रख ले । धन्यवाद हमारी पोस्ट SSC Delhi Police ka Form kaise Bhare को पूरा पढ़ने के लिए । अगर आप इसी प्रकार की जानकारी और भी चाहते हो तो आप हमें सब्सक्राइब केरे और हमारे फेसबुक पेज को LIKE केरे । अगर आप ये ढूंढ रहे हो एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म मोबाइल से कैसे भरे ।  तो आप अपने मोबाइल में ऊपर दिए गए अनुसार फॉर्म भर सकते हो  अपने जाना की SSC Delhi Police Constable ka form kaise bhara jata hai 

एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म कैसे भरे । दिल्ली पुलिस कांस्टेबल फॉर्म कैसे भरे

2 thoughts on “Delhi Police Constable Ka Form Kaise Bhare”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!