BPSC Teacher Online Form Kaise Bhare की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवदेन 15-06-2023 से 12-07-2023 तक होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप हमारे फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हो जिस पर में आने वाली सरकारी नौकरी के नोटिफिक्सन आते हे और अब आप Bihar Teacher Form Kaise Bhare के फॉर्म के बार में स्टेप बाई स्टेप बताउगा की फॉर्म कैसे भरे और जरूर पूरा पढ़े और देखे बिहार टीचर फॉर्म कैसे भरे ।
Bihar Teacher Admit Card ke Liye Click kare
BPSC Teacher Online Form Kaise Bhare
Step # 1 Bihar Teacher Form Kaise Bhare का फॉर्म भरने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा CLICK HERE लिंक पर यहाँ जाकर
Apply online Bihar Teacher Form
क्लिक करे और का फॉर्म भरे या हमारी पोस्ट में Apply online :- Click Here का लिंक मिलेगा जिस पर जाकर बिहार टीचर भर्ती फॉर्म भरे सकते है लिंक पर क्लिक करते ही आप BPSC Teacher की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर आ जायेगे। और आप बिहार टीचर का फॉर्म भर सकते हे ।
ये भी देखे :- सरकारी जॉब्स ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?
बिहार टीचर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Stape#2 Registration:- 1. आवेदक सर्वप्रथम बिहार लोक सेवा आयोग के ऑनलाइन आवेदन की वेबसाईट https://onlinebpsc.bihar.gov.in पर
जाकर “Online Registration” के टैब पर क्लिक करते हुए, जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके सामने अंकित Apply Online के बटन पर Click करेंगे Registration पेज पर अभ्यर्थी अपनी संबंधित सूचनाएँ भरेंगे एवं “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद screen पर User Name एवं Password प्राप्त होगा, जिसे Registered Mobile no. / E-mail Id पर भी देखा जा सकता है।
NOTE:- अगर आप अपना फॉर्म भर रहे हो तो आप निचे पूरी प्रोसेस देख सकते हो ।
बिहार टीचर ऑनलाइन आवेदन पत्र कैसे भरे
2. Registration की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद Registered Mobile no. / E-mail id पर प्राप्त User Name एवं Password से अभ्यर्थी https://onlinebpsc.bihar.gov.in के Home Page पर Login करेंगे Login करने के उपरांत अभ्यर्थी
Application Form के बटन पर क्लिक करते हुए ऑनलाइन आवेदन भरेंगे। 1. आवेदन प्रपत्र में कतिपय (कुछ) बॉक्स पूर्व से भरे होंगे, जिसे अभ्यर्थी द्वारा Registration के समय भरा गया है। ii. संबंधित विज्ञापन के अनुरूप Application Form में निर्धारित स्थान पर सभी वांछित प्रमाण पत्र / दस्तावेज की Scanned Copy (pdf format, अधिकतम 100 KB size में) Upload करेंगे।
iii. Application Form में निर्धारित स्थान पर अभ्यर्थी Webcam के माध्यम से अपनी सुस्पष्ट Photo Capture कर Upload करने से पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चित कर ले कि वे टोपी / मफलर / रंगीन चश्मा आदि नहीं पहने हो । iv. निर्धारित स्थान पर हिन्दी एवं अंग्रेजी में अपना सुस्पष्ट हस्ताक्षर Upload करेंगे। v. इसके बाद अभ्यर्थी Application Form Submit करेंगे।
बिहार टीचर का फॉर्म कैसे भरे
Registration:- दोस्तों में आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बताऊंगा की इसमें आपको क्या क्या भरना होगा
Candidate’s First Name: Candidate’s Middle Name: Candidate’s Last Name: इन तीनो कॉलम में आप अपना नाम भरे जिस में आपका नाम पूरा आ सके अगर आपका नाम एक शब्द का है तो आप केवल फर्स्ट नाम में ही लिखे middl/or last name खाली छोड़े।
Father’s Name: आप अपने पिता का नाम भरे ।
Husband’s Name: (विवाहित महिलायों के लिये) : अगर आप विवाहित महिला हो तो आप अपने पति का नाम यहाँ भरे नहीं तो खाली छोड़े ।
Mother’s Name:* आप अपनी माता का नाम भरे ।
Select ID Type:” Aadhaar No. /PAN Card No./ Driving Licence No.: इनमे से आपके पास जो भी ID है उस को भरे पर ये ध्यान रखे की अगर आप aadhar card के अलावा कोई भी ID भरते हो तो आपको 200 rs ज्यादा देना होगा ।
Please Enter 12 Digit Aadhaar Card No.: आप अपने ID नंबर भरे ।
Upload Aadhaar PDF :- आपको अपनी ID की PDF जिसकी साइज 100 KB हो उसे अपलोड केरे ।
Are you a citizen of India : Yes /No आप इंडिया के मूल निवासी हो या नहीं भरे ।
Are you a Permanent Resident(Origin) of State of Bihar?”Yes/No :- आप बिहार के मूल निवासी हो तो ही आप इस पोस्ट के लिए आवदेन कर सकते हो और आप अपना Regidence Certificate नंबर और जारी करने की डेट भरे , और उस certificate की PDF जिसकी साइज 100 KB हो अपलोड करे
Do you belong to any Reserved Category :- Yes/No अगर आप किसी रिजर्व्ड केटेगरी जो निचे दी गई है उनमे हो तो YES भरे । अगर आप नो करते हो तो आप अपने आप जनरल केटेगरी से फॉर्म भरा जाएगा ।
How to Fill BPSC Teacher Online Form
If yes then select the Category Code: आपने अगर YES भरा है तो आप अपनी केटेगरी भरे । EWS/ST/EBC/BC इनमे से जो भी केटेगरी में आप हो वो भरे और निचे अपना Regidence Certificate नंबर और जारी करने की डेट भरे , और उस certificate की PDF जिसकी साइज 100 KB हो अपलोड करे
Marital Status:-Married/Unmarried/Others आप विवाहित हो या नहीं ये भरे अगर आप विडो या कोई और केटेगरी में हो तो others भरे ।
Gender: Male /Female /Third Gender :- आप अपना लिंग भरे
Are you a grand son/grand daughter of freedom fighters as per advertisement?: अगर आप किसी फ्रीडम फाइटर के ग्रांड पुत्र या पुत्री हो तो आप YES भरे नहीं तो NO भरे ।
Are you Person With Benchmark Disability(PwBD)? (Applicable Only For PwBD 40% Disability) :-Yes /No अगर आप विकलांग हो तो आप YES भरे और निचे भरे की आप किस प्रकार के विकलांग हो Visually Disabled /Hearing Disabled /Orthopedically Disabled /Mentally Disabled/Multiple Disabled इनमे से भरे ।
Are you an Ex-Serviceman ? (Retired] From Army. Navy & Airforce) * Yes /No आप Ex-Serviceman yes भरे और अपनी डिटेल्स भरे ।
पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्थान्तर्गत नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक ? Yes /No अगर आप कार्यरत शिक्षक हो तो yes भरे और निचे मांगी गई डिटेल्स भरे
Enter Designation /Enter School /Select District /Enter पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्थान्तर्गत नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक Details /Certificate No. (N.O.C. / Joining Letter) Issue Date /CERTIFICATE NO / Upload] पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्थान्तर्गत नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक Certificate /Upload Certificate PDF ये डिटेल्स भरे कार्यरत शिक्षक नहीं हो तो NO भरे ।
Bihar Teacher Ka Form Kaise Bhare
अपनी प्रशेक्षणिक योग्यता के अनुसार इनमें से कोई एक चुनें :- निचे दिए गए 3 में से अपने ऑप्शन सेलेक्ट करे ।
- बी एड / बीएड- एमएड बी एल एड / बी०ए०एड०/ बी०एससी० एड० / प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी सम्बंधित वर्ग के सम्बंधित सभी विषयों के लिए)
- केवल कंप्यूटर विज्ञान विषय के अभ्यर्थी जो प्रशेक्षणिक योग्यता (पथा बी० एड० आदि) धारक नहीं है। (कथा 11 से 12 के लिए)
- केवल संगीत विषय के अभ्यर्थी जो प्रशेक्षणिक योग्यता (यथा बी० एड० आदि) धारक नहीं है। (कक्षा 11 से 12 के लिए)
आप के द्वारा उत्तीर्ण पात्रता / दक्षता परीक्षा
- पात्रता परीक्षा को सेलेक्ट करते हो तो ये भरे :-आप इनमें से किस पात्रता परीक्षा की योग्यता धारण करते हैं?”
- CTET PAPER / BTET PAPER (प्रारंभिक विद्यालय अध्यापक के लिए)
- BIHAR STET PAPER (माध्यमिक विद्यालय अध्यापक के लिए :- पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता का वर्ष : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 /अन्य भरे
- BIHAR STET PAPER I (उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक के लिए) :पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता का वर्ष:- माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 / ● वाणिज्य संकाय के लिए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 /अन्य भरे
पात्रता परीक्षा को सेलेक्ट और जो भी आप सेलेक्ट करते हो उसके समन्धित आप डॉक्यूमेंट नंबर और उसे जारी करनी की डेट के साथ उस और उस certificate की PDF जिसकी साइज 100 KB हो अपलोड करे
• दक्षता परीक्षा (वर्ष 2012 से पूर्व नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक) : आप इनमें से किस दक्षता परीक्षा की योग्यता धारण करते हैं?”
आपने किस कथा के लिए दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण की है?” :- कथा 1-5 / कथा 9-10 / कक्षा 11-12
दक्षता परीक्षा सम्बन्धी विवरणी Certificate No.उसे जारी करनी की डेट के साथ उस और उस certificate की PDF जिसकी साइज 100 KB हो अपलोड केरे
Date of Birth: * आप अपनी जन्म की तारिक भरे ।DATE/MONTH/YEAR
Address of Correspondence :- आप अपना एड्रेस भरे ।
Address of permanet residence :- आप अपना एड्रेस भरे अगर आपका एड्रेस सेम हो तो सेम भरे नहीं तो दूसरा भरे ।
Do you have required essential qualification/criteria for this post as mentioned in the advertisement ? (For details please
read the advertisement carefully.) Please select: Yes /No आप यहाँ पर YES भरे और आगे बढे ।
Mobile/Mail Verification-
E-Mail:/Confirm E-Mail: आप अपनी Email ID भरे और उसे Verify पर क्लिक करके वेरीफाई केरे ।
ENTER MOBILE NUMBER :- आप निचे अपने मोबाइल नंबर भरे और Get Mobile OTP पर क्लिक केरे और Enter Mobile OTP Code
भरे ।
Captcha: निचे दिए गए कोड को भरे और Submit Registration Form पर क्लिक केरे ।
Bihar Teacher Form Kaise Bhare
आपने अब बिहार टीचर का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लिया है अब आपके पास registration nomber और password आपके पास आ गया होगा अब आप अपने number और password और निचे दिया गया code डाल कर आगे login केरे और आगे का बिहार टीचर का फॉर्म कैसे भरे जाने
LOGIN होने के बाद आप Application form पर क्लिक करे और आगे अपना फॉर्म भरे ।
आपने जो डिटेल्स रजिस्ट्रेशन के समय भरी होगी उसके अनुसार आप अपना फॉर्म भरे ।
आप अपने graduation or bed की डिटेल्स भरे और उनके डॉक्यूमेंट अपलोड करे ।
आप अपनी 09 Post Priority Number दे सकते हो जिस पोस्ट में आप अपना फॉर्म भरना चाहते हो ।
इसके बाद आप NEXT पर क्लिक करे
बीपिएससी टीचर ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
10 इसके बाद आप District Priority भरे आप यहाँ पर 3 district भर सकते हो
11 Enter Matric Certificate Details :- सम्बन्धी विवरणी Certificate No.उसे जारी करनी की डेट के साथ उस और उस certificate की PDF जिसकी साइज 100 KB हो अपलोड केरे
12 आपके शरीर पर कोई पहचान चिह्न हो तो आप यहाँ पर भरे । नहीं हो तो NO Mark भरे ।
फोटो और हस्ताक्षर Upload:- Application Form में निर्धारित स्थान पर अभ्यर्थी Webcam के माध्यम से अपनी सुस्पष्ट Photo Capture कर Upload करने से पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चित कर ले कि वे टोपी / मफलर / रंगीन चश्मा आदि नहीं पहने हो । iv. निर्धारित स्थान पर हिन्दी एवं अंग्रेजी में अपना सुस्पष्ट हस्ताक्षर Upload करेंगे। अधिकतम 15KB size एवं dimension 220 100 pixel में) उपलब्ध है, जो सुरष्ट एवं पठनीय हो ।
इसके बाद आप घोसना पढ़े और फिर I AGREE पर क्लिक करे और इसके बाद अभ्यर्थी Prieview पर क्लिक करे और अपना फॉर्म फिर से देखे।
इसके बाद आप दुबारा से लॉगिन करे और click here for Payment पर क्लिक करे
परीक्षा शुल्क के ऑनलाइन पेमेंट करने के पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लें कि आवेदन में प्रविष्ट की गई सारी सूचनाएँ सही है। Payment के उपरान्त अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टि में Edit करने का कोई प्रावधान नहीं होगा। 5. Dashboard पर उपलब्ध Tab ‘Online Payment’ के Button पर Click करते हुए परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे।
6. परीक्षा शुल्क के ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद अभ्यर्थी उसी समय पुनः Login कर Dashboard पर उपलब्ध Tab Download Filled Application Form” पर Click करते हुए भरा हुआ आवेदन (Pdf) Download कर लेंगे। अभ्यर्थी यह भी सुनिश्चित कर लें कि Download किये गये आवेदन (Pdf) / Hard Copy के प्रत्येक पृष्ठ पर Registration No. Bar Code एवं Submitted Application No. अंकित है। आवेदन (Pdf)/ Hard Copy पर Registration No. Bar Code एवं Submitted Application No. में से किसी एक के अंकित नहीं होने पर भी आवेदन पूर्ण रूप से भरा हुआ नहीं माना जाएगा एवं आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।