मेक मनी इन शेयर मार्केट 5 Tips

दोस्तों आप शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाना चाहते हो तो आप मेक मनी इन शेयर मार्केट 5 Tips जरूर पढ़े , और इन टिप्स को फॉलो करे और आप भी Make Money In Share Market से पैसे बनाये ।

मेक मनी इन शेयर मार्केट 5 Tips

शेयर बाजार में पैसे कमाने के 5 गोल्‍डेन टिप्‍स, देखते-देखते बन जाएंगे मालामाल
शेयर मार्केट कैश , ग्रोथ , प्रॉफिट :- आप जिस भी कम्पनी में आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहे हो उस के बारे में जाने ले की उस कम्पनी में पिछले कुछ सालो में  कैश , ग्रोथ , प्रॉफिट – कितना है । जिस कम्पनी के शेयर खरीद रहे हो उस का कैश कितना है और उस कम्पनी में कौन पैसे लगा रहा है । उस कम्पनी में प्रॉफिट कितना है उस कम्पनी में प्रॉफिट ग्रोथ कितनी है ये जाने ।

मेक मनी इन शेयर मार्केट 5 Tips
मेक मनी इन शेयर मार्केट 5 Tips

Make Money In Share Market

अगर किसी कम्पनी की कैश , ग्रोथ , प्रॉफिट ख़राब है उस कम्पनी में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए ।
1 . जिस भी कम्पनी में आप इन्वेस्ट करना चाहते हो उस कम्पनी का 10-11 साल का ट्रैक रिकॉर्ड देख ले की उस कम्पनी में 10-11 साल में कितना उप एंड डाउन हुवा है और उस कम्पनी में कितना पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए। जिससे आपको उस कम्पनी के बारे में पता लग जाये । और ये भी देखे की ये कम्पनी 10 साल में किसी प्रकार की इललीगल (ग़ैरकानूनी) एक्टिविटी में तो नहीं गया है । जिस कम्पनी में पैसे लगा रहे हो उस का पूरा रिकॉर्ड देखे ।
2 . कम्पनी की ग्रोथ GDP के मुकाबले दुगनी ग्रोथ होनी चाहिए :- इससे आप ये समझ सकते है की जितनी तेजी से हमारे देश ग्रोथ कर रहा है उस से लगभग दुगनी ग्रोथ उस कम्पनी की होनी चाहिए .
3 . कम्पनी चला रहा है उस के बारे में जाने :- कम्पनी के परमोटेर का बेकग्रौंड देखो , ये देखे की वो उन का बैकग्राउंड कैसा है कही परमोटेर कम्पनी छोड़ कर बार बार तो नहीं जा रहे है , कही उनकी ईमानदारी पर कोई सवाल तो नहीं उठा रहा है ,
           ये पता करे की वो इस कम्पनी के लिए कितना सही है ये तो नहीं है की उसके पास और भी कम्पनी है और इस कम्पनी के ऊपर ज्यादा ध्यान भी नहीं देते है , जिस कम्पनी में आप पैसा लगा रहे है उस कम्पनी को किसी और के हाथो में दे रखा हो ।
4 . कम्पनी में परमोटेर का लगभग 51% हिंसा हो :- ये जरूर देखे को कम्पनी के मालिक के पास कम्पनी के शेयर 51% से ज्यादा है अगर कम्पनी के मालक के पास शेयर 5-10% ही हो तो वो इस कम्पनी पर इतना ध्यान नहीं देगा । परमोटेर के पास हिसेदारी ज्यादा होगी तो वो इस कम्पनी पर ज्यादा ध्यान देगा और लोगो को बतायेगा और लोगो को मोटिवेट करेगा जिस से शेयर ज्यादा सेल होंगे ।
5 . कम्पनी का रेवन्यू और ग्रोथ दोनों 10 % से ज्यादा ग्रोथ करे :- आप जिस कम्पनी में ट्रेडिंग करना चाहते हो जिस कम्पनी में ये देखे की उस की ग्रोथ 10 % से ज्यादा हो और उसके प्रोडेक्ट की ग्रोथ भी हो क्यूंकि कुछ कम्पनी में ग्रोथ तो हो जाती है पर उनके प्रोडेक्ट उतने ही बना रही है बस उन प्रोडेक्ट की प्राइस ज्यादा कर दी गई है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!