RPSC School Lecturer Form Kaise Bhare

RPSC School Lecturer Form Kaise Bhare की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू  हो गई है। ऑनलाइन आवदेन 05-05-2022 से  04-06-2022 तक होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप हमारे फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हो और में अब आप को स्टेप बाई स्टेप बताउगा की फॉर्म कैसे भरे जरूर पूरा पढ़े और देखे ।

RPSC School Lecturer Form Kaise Bhare

Step # 1 RPSC School Lecturer Online Form Kaise Bhare का फॉर्म भरने  के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा  CLICK HERE  लिंक पर जाकर या हमारी पोस्ट में Apply online :-  Click Here  पर जाकर फॉर्म भरे सकते है  

Step #2  इसके बाद आपके पास ssoid और password से login करे , अगर आपके पास ssoid और password  नहीं हैं तो Registration  पर  क्लिक केरे , और ssoid और पासवर्ड बना ले ।

अगर आप न्यू रजिस्ट्रेशन करना चाहते हो तो https://sso.rajasthan.gov.in पर जाकर के नया  ssoid  और पासवर्ड बना सकते हो इसलिए आपको सबसे पहले आप Registration पर क्लिक करे इसके बाद RPSC School Lecturer Online Form Kaise Bhare पोस्ट पर फिर से जरूर आये ।

  • आप इसके बाद आपको Citizen  पर क्लिक करना होगा 
  • इसके बाद आपको Jan Aadhaar , Bhamashah , Google  के माध्यम से आप रजिस्टर कर सकते है 
  • इसके बाद आप अपनी ssoid  के माध्यम से लॉगिन कर सकते हे ।

School Lecturer Online Form Kaise Bhare

step#3 राजस्थान लैब असिस्टेंट का फॉर्म कैसे भरे :- ssoid में login होने के बाद आप अपने पोर्टल पर लॉगिन हो जायेगे ।

स्कूल लेक्चरर फॉर्म कैसे भरे

step#4 इसके बाद आप उस पोर्टल मे  Recruitment Portal पर क्लिक करना होगा  अगर आपको लिखा हुआ नहीं मिले तो आप इसे सर्च कर सकते है या Recruitment Portal  या आप other Active app  पर सर्च कर सकते हो अगर आप को नहीं मिले तो आप हमारी इस पोस्ट में जाकर के apply Online पर क्लिक कर के भी फॉर्म भर सकते हो ।

step#5 इसके बाद आप  Recruitment Portal  क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाता है

RPSC School Lecturer Online Form Kaise Bhare

 

step#6 इसके बाद आपको इस पेज में आपको Ongoing Recruitment ऑप्सन  मिलगा जिस में SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDUCATION) EXAM 2022 (RPSC) में apply Now पर क्लिक करना होगा 

इस के बाद आप को ये ऑप्शन मिलेगे आप को सब्जेक्ट के अनुसार आप फॉर्म भर सकते हे

Agriculture, Biology, Chemistry, Coach (Football), Coach (Gymnastics), Coach (Hockey) ,Coach (Kho-Kho), Coach (Wrestling) ,Commerce,Drawing, Music, Geography ,History ,Hindi ,Political Science ,English ,Sanskrit ,Home Science ,Physics ,Maths,Economics,Sociology,Public Administration,Punjabi,Urdu,Physical Education

step#8  इसके बाद आपके सामने  Application Form ओपन हो जायगा और अपनी सब्जेक्ट पर क्लिक कर के फॉर्म भर सकते हे

How to apply for RPSC School Lecturer Online Recruitment 2022

step# 9 इसमें सबसे पहले आपको Basic Details  भरना होगा जो इस प्रकार हे ,

1 आवेदक का नाम /Candidate Name

2 पिता का नाम/Father’s Name

3 माता का नाम/Mother’s Name

4लिंग/Gender

5 जन्मतिथि /Date of Birth

7 श्रेणी/Category :- SC ST OBC GENERAL

8 क्या आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से है?/Do you belong to Economically Weaker Sections (EWS) category*

9 विशेष दिव्यांगजन श्रेणी/Specially abled Category* :- अगर आप विकलांग हो तो अपनी केटेगरी यहाँ भरे । नहीं तो Not एप्लीकेबल भरे ।

10 उप विशेष दिव्यांगजन श्रेणी/SubSpecially abled Category * :- आप विकलांगता की किस केटेगरी में आते हो वो भरे ।

First Grade Teacher ka Form Kaise Bhare

11 क्या आप स्रुतुलेखक की आवश्कता है :-  yes / no सेक्लेक्ट करे । इस के बाद अगर आप yes भरते हो तो स्रुतुलेखक आप सवम ले जाना चाहते हो या विभाग से लेना हो वो भरे ।

12 वैवाहिक स्थिति/Marital Status:-

13 जीवित बालक की संख्या 01/06/2002 से पहले व बाद में पैदा हुआ/No. Of Living Child(Born before 01/06/2002) :- अपने बच्चो की डिटेल्स दे सकते हो

14 वैकल्पिक मोबाइल नंबर/Alternate Mobile ।

16 आधार आईडी/Aadhar Id

17 पासपोर्ट नंबर :-

18 जन आधार आई डी

राजस्थान स्कूल लेक्चरर फॉर्म कैसे भरे

Applying For/के लिए आवेदन
21 क्या आप राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र से संबंधित हैं/Do you belong to Scheduled area of Rajasthan ?* :- Yes / No

22 Correspondence Address  आप को अपना एड्रेस भरना होगा

23 सब कुछ सही सही भरने के बाद आपको next  पर क्लिक करना होगा

How to fill online form Rajasthan School Lecturer

step# 10 इसके बाद आपको Personal details वाला ऑप्सन ओपन हो जायगा उसमे इसमें आपको इस प्रकार भरना होगा

Domicile Details/अधिवास विवरण

RPSC FIRST GRADE Form Kaise Bhare

Special Category/विशेष श्रेणी

Are You Outstanding Sports Persons?/क्या आप उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं ? :-

Are you NCC Cadet instructor?/क्या आप एनसीसी कैडेट प्रशिक्षक हैं? :-

:-

:-

:-

Additional Category/अतिरिक्त श्रेणी :- दी गई केटेगरी में  अगर आप हो तो केटेगरी सेलेक्ट केरे

सब कुछ सही सही भरने के बाद आपको next  पर क्लिक करना होगा

How to fill online form School Lecturer

step# 11 इसके बाद आपको Qualification & Experience  में अपनी क्वालिफिकेशन  & एक्सपीरियंस  बार में भरना हे

Education Qualifications/शैक्षणिक योग्यता

Secondary/Equivalent :-   विषय समूह ,  बोर्ड का नाम / विश्वविद्यालय / स्कूल / संस्थान ,  अनुक्रमांक,परिणाम, उत्तीर्ण होने का वर्ष , प्रतिशत / ग्रेड ये सभी डिटेल्स भरनी हे

Sr. Sec. with PCB or Hort. (Agri.), Animal Husb. and Bio. From BSER or its equivalent :- विषय समूह ,  बोर्ड का नाम / विश्वविद्यालय / स्कूल / संस्थान ,  अनुक्रमांक,परिणाम, उत्तीर्ण होने का वर्ष , प्रतिशत / ग्रेड ये सभी डिटेल्स भरनी हे

GRADUATION / EQUIVALANT:- विषय समूह ,  बोर्ड का नाम / विश्वविद्यालय / स्कूल / संस्थान ,  अनुक्रमांक,परिणाम, उत्तीर्ण होने का वर्ष , प्रतिशत / ग्रेड ये सभी डिटेल्स भरनी हे

B.ED / EQUIVALANT :- विषय समूह ,  बोर्ड का नाम / विश्वविद्यालय / स्कूल / संस्थान ,  अनुक्रमांक,परिणाम, उत्तीर्ण होने का वर्ष , प्रतिशत / ग्रेड ये सभी डिटेल्स भरनी हे

POST PREFERENCE :- विषय समूह ,  बोर्ड का नाम / विश्वविद्यालय / स्कूल / संस्थान ,  अनुक्रमांक,परिणाम, उत्तीर्ण होने का वर्ष , प्रतिशत / ग्रेड ये सभी डिटेल्स भरनी हे

EXPERIENCE:- हो तो आप YES  भरे और अपना एक्सपीरियंस के बारे में लिखे ।

सब कुछ सही सही भरने के बाद आपको next  पर क्लिक करना होगा

आप के पास में एक डाटा को वेरिफाई करना होगा जिस के लिए आप के पास एक OTP आये गी आप OTP  भरे ।

Rajasthan School Lecturer Form Kaise Bhare

Identification & Enclosure
इस में आप को अपने फोटो और हिंदी और इंग्लिश में साइन की फोटो देनी होगी , जिस की साइज फोटो की साइज Min Size:50 KB Max Size : 100 KB (File Type : JPEG/JPG) और साइन की साइज (Min Size:10 KB Max Size : 50 KB) और फॉर्मेट JPEG/JPG
इस के बाद आप को अपने बॉडी मार्क देना होगा
इस के बाद आप next पर क्लिक करे

School Lecturer Form Kaise Bhare

इस के बाद आप ने जो जो फॉर्म भरा होगा उस में अगर आप को कुछ गलत भरा हो तो Update पर क्लिक कर के उस गलती को सही कर सकते हे और अगर आप ने सब कुछ सही भरा हो तो Declaration/घोषणा के सामने राईट मार्क लगा कर Finel Submit पर क्लिक करे ।
Finel Submit पर क्लिक करने के बाद आप को मोबाइल पर एक OTP मिलेगा वो भरे ।
  • उसके बाद आप को पेमेंट का ऑप्शन आयेगा आप पेमेंट करने के लिए payfee पर क्लिक  करे सकते है
  • पेमेंट के लिए आप नेटबैंकिंग  सेलेक्ट कर के आप UPI या नेटबैंकिंग से पेमेंट कर सकते हे अगर आप के पास बैंक अकाउंट ना हो तो अपने फ्रेंड या रिलेटिव का भी UPI यूज़ कर सकते हो ।
  • उसके बाद आप अपना आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलमों को ध्यान से देखना चाहिए।
    अंतिम जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

How to Fill Rajasthan School Lecturer Form 2022

  • RPSC 1st Grade Teacher ka Form Kaise Bhare
  • फर्स्ट ग्रेड टीचर का फॉर्म कैसे भरे
  • RPSC School Lecturer Recruitment 2022 अप्लाई ऑनलाइन
  • RPSC School Lecturer 2022 Apply Online for 6000 Post
  • RPSC School Lecturer 2022 Apply Online
  • RPSC School Lecturer 2022 Apply Online
  • RPSC School Lecturer How to apply
  • rajasthan school Lecturer के लिए आवदेन कैसे करे
  • लेक्चरर के लिए आवदेन कैसे करे
  • राजस्थान स्कूल लेक्चरर के लिए आवदेन कैसे करे

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!