Kyc Form Kaise Bhare । केवाईसी फॉर्म कैसे भरे

Kyc Form Kaise Bhareकेवाईसी फॉर्म कैसे भरे :- दोस्तों आज हम आपको KYC (केवाईसी) के बारे में बतायेगे की KYC क्या होती हे इस का किस किस जगए उपयोग होता है और इस का केवाईसी फॉर्म कैसे भरते है और ऑनलाइन केवाईसी फॉर्म कैसे भरेkyc full form क्या है और kyc documents कौन कौन से आवश्येक होंगे ।

KYC full form in hindi

 KYC full form :- Know Your Customer होता है।

kyc full form in hindi इस का हिंदी में मतलब अपने ग्राहको के बारे में पूरी जानकारी लेना होता है इस के लिए केवाईसी फॉर्म भरते समये आपसे कई डॉक्यूमेंट लिए जाते है उस के अनुसार आपकी KYC की जाती है ।

KYC Documents

  • KYC Form में पहचान के लिए इनमें से कोई एक दस्तावेज देना होता है
  • पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट

इन में से जो भी डॉक्यूमेंट आपके पास हो उसकी फोटो कॉपी अपने साथ लेकर जाये

NOTE :- आजकल आधार कार्ड को डॉक्यूमेंट में सबसे ज्यादा लेते है हो सके तो अपने साथ आदर कार्ड लेकर जाये जिससे आसानी से KYC हो सके ।

KYC फॉर्म में पता के लिए इनमें से कोई एक दस्तावेज अपने साथ लेकर जाये ।

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • टेलीफोन की बिल की फोटोकॉपी
  • बिजली बिल की फोटोकॉपी
  • गैस का रि-फिलिंग बिल की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट की फोटोकॉपी
  • राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  • नियोक्ता द्वारा जारी नियुक्ति पत्र का फोटोकॉपी

केवाईसी फॉर्म कैसे भरे हिंदी में

Kyc Form Kaise Bhare :- दोस्तों में आपको अलग अलग प्रकार की केवाईसी फॉर्म जिस में ऑनलाइन केवाईसी फॉर्म और ऑफलाइन केवाईसी फॉर्म दोनों प्रकार के फॉर्म बताऊंगा जो निचे बता रहा हु ।

SBI KYC Form Kaise Bhare

Kyc Form Kaise Bhare 2023 केवाईसी फॉर्म कैसे भरे 2023

kyc form sbi

SBI KYC Form

sbi kyc form kaise bhare :- एसबीआई का केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आपकी सबसे पहले आपको

  • सबसे पहले अपने नजदीक बैंक या ब्रांच में जाकर एसबीआई केवाईसी फॉर्म ले
  • आप मेरे दिए गया फॉर्म का भी प्रिंट निकल सकते हो पर बैंक में नया फॉर्म मिल जायेगा कुछ कुछ चेंज करते रहते है और फॉर्म लेने के बाद देखे की एसबीआई का केवाईसी फॉर्म कैसे भरें
  • अब एसबीआई केवाईसी फॉर्म को भरना स्टार्ट करे इसके लिए ब्लेक पेन या ब्लू पेन का इस्तेमाल करे

एसबीआई का केवाईसी फॉर्म कैसे भरें

Kyc Form Kaise Bhare
Kyc Form Kaise Bhare

SBI Kyc Form Download

State Bank Of India KYC Form

स्टेट बैंक में KYC का फॉर्म भरना हो तो में निचे SBI KYC Form Download लिंक दे रहा हु इस को डाउनलोड करे और प्रिंट ले ले या आप अपने नजदीकी sbi बैंक शाखा में जाकर फॉर्म ले ले और इस प्रकार से भरे ।

KYC Form SBI :- सबसे पहले आपको ऊपर में आपको State Bank of India:__ Branch अपने ब्रांच का नाम लिखें जिस ब्रांच में आप KYC Form भरे रहे हो

State Bank Kyc Form Personal Details

SBI Kyc Form भरने के लिए आपके पास ये डिटेल्स होनी जरुरी है ।

Name (Same as ID Proof): आपके आधार कार्ड या कोई भी आईडी प्रूफ में जैसा नाम है उस तरह से अपना नाम लिखें.
A/C Number यहाँ पर आप अपने बैंक के  Account Number यानि खाता संख्या टाइप करें । जो बैंक की डायरी में होंगे।
Photo: साइड में बने खाली बॉक्स में जिसका बैंक अकाउंट है उसका हाल में खीचा हुआ फोटो चिपकाएँ और उसके नीचे सिग्नेचर करें ।
Residental Status: आप Resident Individual पर टिक करें.
Occupation Type: आप जिस भी क्षेत्र में काम करते हैं उस पर टिक करें.
Annual Income/Tunower: यहाँ पर आप साल में कितना कमाते हैं वो लिखें.

State Bank Of India KYC Form Proof Of Identiry

आप अपने आइडेंटिटी प्रूफ के लिए कोई भी एक डाक्यूमेंट्स दे सकते हैं , जिस में आपका नाम और एड्रेस सही हो  उस आईडी कार्ड पर टिक का निशान लगायें । साथ ही नीचे दिए गए खाली बॉक्स में आईडी कार्ड का नंबर टाइप करें ।

SBI KYC Form Proof of Address

SBI KYC Form के लिए आपको अपना सही एड्रेस देना होगा जिस एड्रेस पर बैंक के द्वारा आपके एड्रेस पर बैंक एटीएम और पासबुक आती है।

Address Type: आपका एड्रेस किस टाइप का है उसपर टिक का निशान लगायें. जैसे आवासीय है तो Residential पर टिक लगाएं.
Proof of Address: अपने पते को प्रूफ करने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट देना है उस पर टिक करें.
ठीक इसके नीचे आपको खाली बॉक्स मिलेंगे उसमें अपना पूरा पता लिखें.
Line 1: इसमें आप Village का नाम लिखें.
Line 2: इसमें आप PO यानि पोस्ट ऑफिस का नाम लिखें.
Line 3: यहाँ पर आप PS यानि अपने पास का पुलिस स्टेशन का नाम लिखें.
City: यहाँ पर अपने सिटी का नाम लिखें.
District: इस जगह पर अपने जिला का नाम लिखें.
PIN/Post Code: यहाँ पर अपने जगह का पिन कॉड नंबर टाइप करें.
State/U.T : इस जगह पर अपने राज्य का नाम टाइप करें.

Correspondence/ Local Address Details

KYC Form SBI :- ऊपर आप ने जो एड्रेस भरा यदि वही आपका पत्रचार का पता है तो यहाँ पर Do लिखें. यानि ऊपर का पता ही है.

Contact Details For KYC Form SBI

Tel: यदि आपका टेलीफोन नंबर है तो यहाँ लिखें
Mobile: इस जगह पर अपने मोबाइल नंबर डालें.
Email ID: यदि आपके पास ईमेल आईडी है तो लिखें.

Applicant Declaration KYC Form

Date (DD-MM-YY): यहाँ पर आप जिस दिन इस फॉर्म को जमा कर रहे उस दिन का तारीख डालें.
Place: यहाँ पर जगह का नाम लिखें.
Signature/ Thumb Impression of Customer: इस खाली स्थान पर जिसके नाम पर SBI अकाउंट है उसका सिग्नेचर लगेगा.

ऊपर बताये गए सारे डिटेल्स को अच्छी तरह से भरें और इस फॉर्म के साथ आधार कार्ड का फोटो कॉपी यदि पैन कार्ड है तो उसका फोटो कॉपी अटेच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दें.

SBI KYC Form Image

SBI KYC Form Image :- दोस्तों अगर आप kyc form के लिए इमेज ढूंढ रहे है तो आपको बतादू की इमेज से अच्छा आप पूरा फॉर्म डाउनलोड करे क्यूंकि इमेज का प्रिंट साफ नहीं निकल सकता है इस लिए निचे दिए गए लिंक से पूरा फॉर्म डाउनलोड करे । 

SBI KYC Form Download

SBI KYC Form Download करने के लिए में निचे SBI के kyc form के लिंक निचे दिए गए है आप अपनी आवश्कता के अनुसार फॉर्म डाउनलोड करे और अपनी KYC form भरे ।

 Details of Annexures for KYC Updation

Annexure A-Self Declaration form for KYC updation-No change in KYC information

Annexure B-KYC Updation form for Individual

Annexure C-Self Declaration form for KYC updation-Change in address

SBI KYC Form pdf :- डाउनलोड करने के लिए आप इन लिंक पर क्लिक करके  SBI KYC Form pdf डाउनलोड  कर सकते  हो ।

SBI KYC Form Online

SBI KYC Form Online :- SBI बैंक में ऑनलाइन KYC करने के लिए आपको अपनी फोटो , पासबुक की फोटो , आधार कार्ड की फोटो , एड्रेस प्रूप , एक एप्लीकेशन जिस में अपनी डिटेल्स लिखी हुई हो , और KYC Form भरकर आप अपनी पासबुक में लिखी हुई ईमेल id पर सैंड कर दे ।
       अगर आपके पास onilne बैंकिंग का अकाउंट है तो आप मोबाइल एप्प से भी वीडियो कॉन्फरन्स से SBI KYC Form Online भर सकते हो । इस में भी आप अपने पास डोक्यूनेन्ट जरूर रखे उस का फोटो भेजना होगा ।  आपने पढ़ा ऑनलाइन केवाईसी फॉर्म कैसे भरेंKyc Form Kaise Bhare
ये भी पढ़े :- Bank Me Khata Kaise Khole

KYC PM Kisan samman nidhi yojana

  • आपको इसके लिए pmkisan.gov.in पर जाना है। (इस लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे ) और अपनी kyc pm kisan की केवाईसी कर सकते हो
  • अब आपको इस वेबसाइट पर स्क्रीन को नीच की ओर स्क्रोल करना होगा।
  • आपको यहां पर Farmers Corner पर बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं जिसमे से आपको ।
  • Farmers Corner के सेक्शन में सबसे ऊपर आपको e-kyc लिंक दिखाई देगा यहाँ क्लिक करें। (ध्यान रखें ई- kyc के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हुआ होना चाहिए )
KYC PM Kisan samman nidhi yojana
KYC PM Kisan samman nidhi yojana

KYC PM Kisan samman nidhi yojana के लिए आप हमारे अनुसार KYC PM Kisan से KYC कर सकते हो ।

KYC PM kisan
  • e-kyc पर क्लिक करते ही आपके सामने OTP Based E-KYC का बॉक्स खुलेगा।
  • यहाँ आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। यहाँ अपना आधार संख्या डाल दें। (आपको यह ध्यान रखना है की आधार संख्या सही हो ) नहीं तो आपके पास OTP नहीं आएगी ।
kyc pm kisan
kyc pm kisan

E KYC PM Kisan samman nidhi yojana के लिए आप हमारे अनुसार KYC PM Kisan से KYC कर सकते हो ।

E KYC PM Kisan
  • आधार संख्या डालने के बाद में नीचे आपको अगले बॉक्स में आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर को डालना है।
  • अपना मोबाइल नंबर जो की आपके आधार कार्ड से रजिस्टर हुआ है उसे डाल देने के बाद आपको नीचे एक बॉक्स में Get Mobile OTP (मोबाइल ओटीपी प्राप्त करें ) पर क्लिक करना है।
  • आपका यदि E-KYC हो चुका है तो आपको यहाँ पर कुछ इस तरह से पता लग जायेगा
E KYC PM kisan samman nidhi yojana
  • यदी नहीं तो आपको अब Get Mobile OTP (मोबाइल ओटीपी प्राप्त करें) क्लिक करते ही आपके मोबाइल जो की आधार से पंजीकृत हुआ है उसपर otp (वन टाइम पासवर्ड ) मिलेगा आपको इसे OTP बॉक्स में सही से भरना है।
  • अब आपको इस OTP को सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।
  • ऐसे आपका ऑनलाइन E -KYC पूरा हो जायेगा और आपको यहाँ पर EKYC IS successfully submitted का नोटिफिकेशन दिख जाता है।

FAQ

Q#1 ऑनलाइन केवाईसी फॉर्म कैसे भरें

Ans :-दोस्तों में आपको अलग अलग प्रकार की केवाईसी फॉर्म जिस में ऑनलाइन केवाईसी फॉर्म और ऑफलाइन केवाईसी फॉर्म दोनों प्रकार के फॉर्म बताऊंगा जो इस पोस्ट में अलग अलग Kyc Form Kaise Bhare पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई है

Q#2 केवाईसी फॉर्म को कैसे भरते हैं ?

Ans :-दोस्तों में आपको अलग अलग प्रकार की केवाईसी फॉर्म जिस में ऑनलाइन केवाईसी फॉर्म और ऑफलाइन केवाईसी फॉर्म दोनों प्रकार के फॉर्म बताऊंगा जो इस पोस्ट में अलग अलग Kyc Form Kaise Bhare पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई है

Q#3 केवाईसी के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए ?

Ans :- KYC Form में पहचान के लिए इनमें से कोई एक दस्तावेज देना होता है

  • पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट

Q#4 ऑनलाइन केवाईसी कैसे भरा जाता है ?

Ans :-दोस्तों में आपको अलग अलग प्रकार की केवाईसी फॉर्म जिस में ऑनलाइन केवाईसी फॉर्म और ऑफलाइन केवाईसी फॉर्म दोनों प्रकार के फॉर्म बताऊंगा जो इस पोस्ट में अलग अलग Kyc Form Kaise Bhare पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई है

1 thought on “Kyc Form Kaise Bhare । केवाईसी फॉर्म कैसे भरे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!