IBPS RRB PO Form Kaise Bhere

IBPS RRB Po Form Kaise Bhere की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवदेन 07-06-2022 से  27-06-2022 तक होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप हमारे फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हो जिस पर में आने वाली सरकारी नौकरी के नोटिफिक्सन आते हे और अब आप IBPS CRP RRB PO के फॉर्म के बार में स्टेप बाई स्टेप बताउगा की फॉर्म कैसे भरे और जरूर पूरा पढ़े और देखे ।

IBPS RRB PO Form Kaise Bhere

Step # 1 IBPS RRB PO Form Kaise Bhere का फॉर्म भरने  के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा  CLICK HERE  लिंक पर जाकर या हमारी पोस्ट में Apply online :-  Click Here  पर जाकर फॉर्म भर सकते है  लिंक पर क्लिक करते ही आप IBPS RRB PO Form Kaise Bhere की वेबसाइट https://www.ibps.in/  पर आ जायेगे।  और आप IBPS CRP RRB PO का फॉर्म भर सकते हे ।

IBPS RRB PO Form Kaise Bhere

Step #2  इसके बाद आप Apply online पर क्लिक करे और । आप  Stage 1 अगर आप पहले आप ने इस वेबसाइट से फॉर्म भरा हो और आप पहले से ही इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया हो तो आप अपना Registration number / password डाले और कैप्चा कोड डाल कर आप लॉगिन कर ले ।

IBPS CRP RRB PO Form Kaise Bhere

और आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं क्या हो तो  New Registration पर क्लिक करना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन इस प्रकार कर सकते हे ।

How to Fill IBPS RRB PO Form

IBPS PO RRB Form Kaise Bhere

Basic info को इस प्रकार भरना होगा

first name :- आप अपना नाम भरे अगर आप के नाम में स्पेस हो तो आप उसे मिडिल या लास्ट नाम में लिखे

confirm first name :- अपना फर्स्ट नाम कन्फर्म करे।

middle mane :- स्पेस के बाद आप का नाम हो तो भरे

confirm middle name :- अपना मिडिल नाम कन्फर्म करे

last name :- अपना लास्ट  नाम लिखे

confirm last name :-

full name :- आप ने जो नाम भरा हे वो नाम आप का यहाँ दिखयेगा अगर सही हो तो आग बढे ।

mobile number :- अपना मोबाइल नंबर भरे confirm mobile number:- आपने जो  मोबाइल नंबर भरा हे उसे कन्फर्म करे ।

alternative number:- अगर आप के पास और नंबर हे और आप देना चाहते हो तो यहाँ भर सकते हे

Email id:- अपनी ईमेल id भरे @ से पहले के   domain name :- इस में आप अपने ईमेल id के @ के बाद का नाम भरे जिस को domain name बोलते हे ,  confirm Email id :- आप अपनी पूरी ईमेल id भरे डोमेन नाम के साथ ।

security code :- इस में जो सामने कोड दिखाई दे रहे हे वो भरे और फिर save&next पर क्लिक करे।

How to Fill IBPS PO Form

Next करने के बाद आप को Photo & signature अपलोड करना होगा

फोटो और साइन की साइज फोटो की 20kb 50kb / 200*230p और साइन की साइज़ 10kb 20kb / 140*60 पिक्सेल्स होनी चाहिए आप अपने फोटो और साइन की साइज इस प्रकार बना कर ब्राउज(Browse) पर क्लिक कर के आप अपने फोटो जिस लोकेशन / फोल्डर पर सेव हो उसे अपलोड करे । और फिर डिक्लेर करे की आप ने जो फोटो और साइन अपलोड किये है वो सही है । इस के बाद आप next पर क्लिक करे ।

next पर क्लिक करने के बाद आप Basic Details इस प्रकार भरे ।

category :- general /ews/ obc / st/sc :- आप किस केटेगरी से बिलोंग करते हो उसे सेलेक्ट करे ।

are you a person with benchmark dissability of 40% and above? अगर आप विकलांग कैंडिडेट हो तो आप yes और नहीं तो No भरे

type of disablity :- आप किस प्रकार के विकलांग की कैटगरी में आते है वो भरे ।

sub-type of disability for ‘id& others :- विकलांग की कैटगरी में  कैटगरी  भरे sub-type of disability:- sub-type of Multiple disability:-विकलांग कैटगरी की किस विकलांग कैटगरी  में आप आते है भरे ।

are you as per PWBO guideines eligible to use compensatory time at the sme of examination ? :- अगर आप विकलांग कैटगरी में आते है और आप को टाइम एक्स्ट्रा चाहिए तो इस में Yes भर सकते है ।

Are you suffering from cerebeal palsy and your writing speed is affected? :- अगर आप विकलांग कैटगरी में आते है और आप लिख और पढ़ नहीं सकते है आप आप को अपने साथ अगर कोई राइटर ले जाना चाहते हो तो इस में Yes भर सकते है ।

if yes do you need compensatory time at the time of examination? अगर आप विकलांग कैटगरी में आते है और आप को टाइम एक्स्ट्रा चाहिए तो इस में Yes भर सकते है ।

whether your dominant (writing ) hand is affected?

if yes , do you need compensatiory time at the time of examination? अगर आप विकलांग कैटगरी में आते है और आप को टाइम एक्स्ट्रा चाहिए तो इस में Yes भर सकते है ।

IBPS RRB PO Form

are you as per PWBD guidelines elgible to use the sarvices of a scribe of a scribe and wish to avail the same? :- अगर आप राइटर लेना चाहते हो और आप Yes भरे

are you a child / family member of those who died in 1984 riots?:- अगर आप के परिवार में 1984 के दंगो में किसी की मर्त्यु हुई हो तो Yes भरे ।

religion to which you belong:- आप जिस धर्म से ताल्लुक रखते हैं वो भरे ।

do you beliong to Relgious Minority Community?:-  अगर आप जैन सिक बोध धर्म से हो तो Yes भरे ।

are you an Ex-serviceman :- अगर आप एक्स सर्विसमैन हो तो yes या no भरे ।

Are you a disabled ex serviceman (DISXS)?:- क्या आप एक विकलांग भूतपूर्व सैनिक हैं तो yes या no भरे ।

period of service rendered in defence services as an Ex-serviceman (in months ) :- आप कितने महीनों से एक भूतपूर्व सैनिक के रूप में रक्षा सेवा में हे वो भरे ।

have you joined a Government job onthe civil side after avaling of the benefits given as on ex serviceman ?:- क्या आप भूतपूर्व सैनिक के रूप में दिए गए लाभों का लाभ उठाने के बाद सिविल सेवा में सरकारी नौकरी में शामिल हुए हैं? तो yes या no भरे ।

are you a dependent of a serviceman kiled in action (DXS)? :- क्या आप कार्रवाई में मारे गए एक सैनिक (डीएक्सएस) के आश्रित हैं? तो yes या no भरे ।

are you a matriculate Ex-sarviceman who has obtained the army special certificate of education or corresponding certificate in the navy or air force after having completed not less then 15 years of service in the armed forces of the union ?:- क्या आप एक मैट्रिक पास भूतपूर्व सैनिक  हैं जिन्होंने संघ के सशस्त्र बलों में कम से कम 15 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद नौसेना या वायु सेना में शिक्षा का सेना विशेष प्रमाण पत्र या संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त किया है? तो yes या no भरे । 

are you seeking relaxation under widow/ divorced woman / woman judcialy separated form their husbands and who are not re-married ? क्या आप विधवा/तलाकशुदा महिला/न्यायिक रूप से अपने पति से अलग हुई महिला के तहत छूट की मांग कर रहे हैं और जो दोबारा शादी नहीं कर रहे हैं? तो yes या no भरे । 

have you appeared for the CWE/CRP-RRB earlies ?  अगर आप ने rrb का एग्जाम दिया हे तो yes या no भरे ।

how many attempts ? आप ने rrb का एग्जाम कितनी बार दिया हे ।

select the CWE/CRP-RRB attempted earlies ? आप ने जो जो एग्जाम दिए गए हे उन एग्जाम को सेलेक्ट करे।

Nationality / citizenship :- आप किस देश के नागरिक हे वो भरे ।

state / UT for which you want to apply for :- आप किस स्टेट से फॉर्म भर रहे हो वो भरे ।

Centre of preliminary Examination : आप फर्स्ट पेपर कहा से देना चाहते हो वो सेंटर भरे

center of main examination :-मुख्य परीक्षा का केंद्र आप पेपर कहा से देना चाहते हो वो सेंटर भरे

i intend to bring the following ID when appearing for the examination : (i confirm my name on this ID and this applications exactly match) आप जो id साथ में ले जाना चाहते हो उस id की डिटेल्स भरे

ID proot :- id सेलेक्ट करे

ID proof No:- उस id के नंबर भरे ।

kindly indicate medium of paper – now you would like the paper to be presented to you ?:- आप को अपने पेपर की भाषा सेलेक्ट करे ।

IBPS RRB PO Form kaise Bhare

Personal Details

date of birth :- आप अपनी जन्म की डेट भरे

Gender :- Male / Female / Others:- आप अपना जेंडर भरे

aadhaar card Number :- अपना आधार नंबर लिखे देना जरुरी नहीं हे

PAN Card Number :- पैन कार्ड नंबर लिखे पर देना जरुरी नहीं हे देना चाहो तो भर सकते हो  ।

Do you have twin brother / sister ? :- अगर आप के कोई जुड़वाँ भाई और बहेन हो तो Yes भरे ।

gender of the twin :- male / female / others :- अगर कोई जुड़वाँ भाई और बहेन हो तो उस का जेंडर लिखे ।

Name of the twin :- आप के  जुड़वाँ भाई और बहेन का नाम लिखे ।

Marital Stutus :- unmarried / Married / Widow / Widower / Divorced / judicialy separated :- आप की मैरिटल स्टेटस भरे ।

father’s name  आप के पिता का नाम भरे ।

mother’s name :- आप के माता का नाम भरे ।

Spouse’s name :- आप की शादी हो गई हो तो अपने पति या पत्नी का नाम भरे ।

Address for correspondence :- आप अपना एड्रेस भरे जिस में आप को अपना एड्रेस पूरा भरना होगा जिस में गांव / district( जिला ) state और अपना पिन कोड जरूर भरे ।

अगर आप का एड्रेस सैम हो तो Same as address for correspondece के सामने सेलेक्ट करे।

Choose the address for GST Invoicing :- इस में आप कोई भी एड्रेस भर सकते हे

अब आपने जो फॉर्म भरा हे उसे Validate your details पर क्लिक करे और अगर आप के फॉर्म भरने में कोई गलती हुई हो तो आप को बता देगा आप उसे सही कर सकते हो और अगर आप ने कोई कॉलम नहीं छोड़ा हो तो wrified successfully का मैसेज मिल जाये गा अब आप ओके पर क्लिक कर के save& Next पर क्लिक करे

IBPS RRB PO Online Form kaise Bhare

Education Qualification as on 27/06/2022 :- आप ने 27/6/22 तक कोई भी एग्जाम पास किया हो उसकी डिटेल्स भर सकते हो । और जिस स्टेट की लोकल लैंग्वेज पढ़ी हो तो आप yes पर क्लिक कर के अपनी लैंग्वेज भरे ।

do you computer knowledge? अगर आप के पास कोई कम्प्यूटर का डिप्लोमा या डिग्री हो तो yes भरे ।

if Yes Detals of computer knowledge :- आप अपनी कम्प्यूटर का डिप्लोमा या डिग्री के बारे में भरे ।

work experience detels (as-on-27/06/22)start form present Employer:- अगर आप के पास एक्सपीरियन्स हो तो आप अपनी डिटेल्स भरे ।

aap के खिलाफ अगर कोई क्रिमनल केस हो तो YES/no भरे , इस के बाद आप को एक लैंग्वेज  सेक्लेट करनी जरुरी हे जिस को आप पूरी तरे से पढ़ / लिख और बोल सकते हो अब आप इसे vaildate your detels पर क्लिक कर और फिर save &Next पर क्लिक करे ।

अब आप के पास Preference का ऑप्शन आएगा जिस में आप को जिस सेक्टर में जाना हो उस का preference पहले भरे । अब आप इसे vaildate your detels पर क्लिक कर और फिर save &Next पर क्लिक करे ।

अब आप के पास Preview का ऑप्शन आएगा जिस में आप को फॉर्म को चेक करना होगा और फिर आप को i agree पर क्लिक करे और नेक्स्ट स्टप में अगर आप का नाम सही हे जो आप के डॉक्यूमेंट में हे और अलग हे तो 3rd ऑप्शन सेलेक्ट करे नहीं तो ऊपर के दोनों के सामने राइट क्लिक कर । और फिर लास्ट को सलेक्ट कर के complete Registration पर क्लिक कर

आप का रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट होने के बाद आप को लेफ्ट थंब इम्प्रैशन और हेंड रिटेन डिक्लेरेशन देना होगा  और फिर आप को सिक्योरिटी कोड एंटर कर के save &Next पर क्लिक करे अब आप को payment का ऑप्शन मिलेगा इस में आप कोई भी पेमेंट मैथड को सेलेक्ट कर के आप पेमेंट कर सकते हो आप को कोड भरना होगा और फिर सबमिट करे । इस के बाद आप के पास जो भी पेमेंट करने का तरीका हो उस तरीके से आप पेमेंट कर सकते हो । पेमेंट करने के बाद आप को फिर से रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भर कर आप को लॉगिन करना होगा और फिर फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर ले ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!