अगर आप बैंक IBPS CRP Clerk-XI का फॉर्म भरना चाहते है तो में आप को आज बताऊगा की IBPS CRP Clerk-XI Online Form Kaise Bhare । IBPS CRP क्लर्क-XI ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे बैंक के 7855 पदों का फॉर्म कैसे भरे ? बैंक क्लर्क 2021 के 7855 रिक्त पदों को भरने के लिए IBPS बैंक क्लर्क सी आर पी ने भर्ती जारी की है जो आप इस वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है , और में आप को IBPS बैंक क्लर्क सी आर पी 2021 का फॉर्म कैसे भरे इस बारे में निचे देखे । या इस लिंक पर जाकर आप IBPS Clerk Vacancy 2021 । IBPS Clerk Apply Online 7855 Vacancy का फॉर्म भर सकते हे अगर आप को नहीं पता की फॉर्म कैसे भरे तो आप पूरी पोस्ट पढ़े ।
IBPS CRP Clerk-XI Online Form Kaise Bhare । IBPS CRP क्लर्क-XI ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
- Post Type:- IBPS Clerk Vacancy 2021 । IBPS Clerk Apply Online 7855 Vacancy
- Total Vacancy: 7855 Post
- Notification :- Click Here
- Official Website :-Click Here
IBPS CRP Clerk-XI मोबाइल फॉर्म कैसे भरे
step.1:-IBPS CRP Clerk-XI का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप को हमारी पोस्ट IBPS Clerk Vacancy 2021 । IBPS Clerk Apply Online 7855 Vacancy पर जाकर आप को पोस्ट Apply Online के लिंक पर क्लिक कर के आप ऑनलाइन फॉर्म पोर्टल पर जा सकते हे ।
step#2:- अगर आप IBPS बैंक फॉर्म पर पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हो तो आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पससवर्ड डाले और सिक्योरिटी कोड डाल कर लॉगिन कर सकते है,
step#3:-अगर आप नई यूजर हो तो पहले नई रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर के आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हो और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने पर ये पेज खुलेगा इस में आप को अपना नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आई डी एंड डोमेन की जगहे @ जीमेल या जिस में आप की id हो वो भरे & सेक्रुटी कोड जो आगे लिखा गया है इस फोटो के अनुसार भर ले और सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक करे।
IBPS CRP Clerk-XI Online Form Kaise Bhare
step#4:- इस के बाद आप का रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट हो जायेगा और आप की स्कैन की है फोटो और साइन अपलोड करना होगा , फोटो और साइन के बारे में कोई गुइड लाइन निचे लिंक में दे रखी है यहाँ से पढ़ सकते है ,
फोटो का साइज 20kb से 50kb तक रखनी होगी और साइन की साइज 10kb से 20kb तक रखनी होगी। फोटो और साइन को ।jpeg फॉर्मेट में रखे । फोटो और साइन की साइज चेंज करने के बाद आप फोटो और साइन को यहाँ पर ब्राउज कर के अपलोड कर दे और नेक्स्ट पर क्लिक कर दे ।
IBPS CRP क्लर्क-XI ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
step#5:- इस के बाद आप को डिटेल्स में (Bassic) जेनरल सेक्शन मिलेगा उस में आप को सबसे पलहे अपनी केटेगरी भरे उस के बाद आप अगर विकलांग कैंडिडेट हो तो यस और नहीं तो नो भरे और अगर विकलांग हो तो अपनी केटेगरी भरे की आप किस टीपर के विकलांग हो जैसे hi,vi,oc , टाइप भरे , फिर सुब टाइप सेक्लेट करे, इस के बाद निचे के पॉइंट में अगर आप को एक्स्ट्रा टाइम चाहिए , नेक्स्ट पोंइट में अगर आप को राइटर चाहिए आप इन पॉइंट्स को सेक्लेक्ट कर सकते है ।
step#6:- 1984 में आप के फॅमिली मेंबर एंड चाइल्ड खोये हो तो यस करे , इस के बाद अपना religion भरे , और माइनॉरिटी कम्युनिटी से हो तो यस भरे , अगर आप एक्स सर्विस मन हो तो यस भरे और अगर हो तो अपनी सर्विस रिकॉर्ड भरे , इस के बाद अगर आप विडो या डिवोर्सेड महिला है और आप ने फिर से मर्रिज नहीं किया हो तो यस भरे , अगर आप ने पलहे क्लर्क का फॉर्म अप्लाई किया हो तो यस भरे और उस के बाद आप ने कितनी बार फॉर्म भरा था वो बताये उस के बाद किस एग्जाम के लिए फॉर्म भरा था उन सब के बारे में ctrl के साथ सेलेक्ट कर के जानकारी दे ।
step#7:- इस के बाद आप अपनी सिटीजनशिप सेक्लेक्ट करे , उस के बाद आप स्टेट सेलेक्ट कर , स्टेट कोड अपने आप आ जाये गा, आप अपने सेंटर सेलेक्ट करे , आप अपना id प्रूफ दे और अपनी ID प्रूफ के नंबर दे , उस के बाद आप अपनी पर्सनल डिटेल्स दे , dob , जेंडर , टविन सिस्टर या ब्रोदर हो तो यस भरे , जेंडर ऑफ़ टविन , नाम ऑफ़ the टविन , मर्रिज इन्फो , पिता का नाम , माता का नाम , आप के पति या पत्नी का नाम , और आप का फुल एड्रेस भरे , उस के बाद आप validate&details पर क्लीक कर और वैरिफाई होने के बाद सेव कर ।
IBPS CRP Clerk-XI Online Form Kaise Bhare 2021
step#8:- अब आप अपनी क्वालिफिकेशन 01.08.2021 से पहले की भरनी होगी इस में आप को एग्जाम डिटेल्स , कंप्यूटर पर काम का नॉलेज , कंप्यूटर नॉलेज के बारे में भरे । इस के बाद अगर आप कोई काम कर रहे हो तो उस काम की डिटेल भरे अगर नहीं कर रहे हो तो नो भरे ।
step#9:- अगर आप sc/st/pwbd हो तो pre-exam ट्रेनिंग का ऑप्शन भर सकते है , अगर आप ट्रैंनिंग लेना चाहते है तो अपना ट्रैनिंग सेंटर भरे ,
इस के बाद आप पर अगर कोई क्रिमनल केस हो तो यस भरे ,
इस के बाद आप को एक लैंग्वेज भरनी होगी जिस को आप पढ़ लिख और बोल सकते हो । और उस के बाद validate your details पर क्लिक करे और save&next पर क्लिक कर ।
step#10:- बैंक preference:- जिस बैंक में आप जाना चाहते हो उस बैंक का कर्म के साथ सेलेक्ट कर ,और उस के बाद validate your details पर क्लिक करे और save&next पर क्लिक कर ।
इस के बाद आप को भरे गए फॉर्म का प्रीव्यू मिलेगा उस में आप पलहे फोटो को कन्फर्म करे और आपके द्वारा भरे फॉर्म को चैक कर ले और फिर आई एग्री पर क्लिक कर और आप के डॉक्यूमेंट में अगर नाम सही हो तो क्लिक कर , और साइन को कन्फर्म कर । और फिर कम्प्लेट रजिस्ट्रेशन पैर क्लिक कर ।
IBPS CRP Clerk-XI Online Form 2021 Kaise Bhare
step#11:- नेक्स्ट ऑप्शन में आप को अपने लेफ्ट थंब की इम्प्रैशन देनी होगी , निचे के ऑप्शन में आप के द्वारा लिखा गया डॉक्यूमेंट देना होगा जिस में i के बाद आप का नाम हो फिर कुछ शब्द लिखे हो और लास्ट में सिक्योरिटी कोड लिखकर save&next पर क्लिक कर
इस के बाद आप को पेमेंट करना होगा इस के लिया आप को पलहे कैप्चा कोड भरकर सबमिट पर क्लिक कर दे और आप के सामने पेमेंट के लिए ऑप्शन मिल जाये गा जिस में क्रडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / वालेट / UPI । के ऑप्शन मिल जाये गे जो आप के पास हो उस तरीके से पेमेंट कर सकते हो और पेमेंट होने के बाद आप फिर से लॉगिन कर के फॉर्म के पीडीऍफ़ डाउनलोड कर के अपने पास रख ले
Pingback: IBPS Clerk Apply Online 2021 Ka Form Kaise Bhare । IBPS Clerk Vacancy 2021 -