बैंक अकाउंट कैसे खोलते है :- क्या आपका बैंक में खाता नहीं है और आप इस बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट bank Account kaise kholte hain । bank mein khata kaise kholte hain आपको बता दूँ कि, सभी लोगों का बैंक में अकाउंट होना चाहिए , क्योंकि बैंक में खाता होने पर ही हम सरकार से मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं का लाभ उठा पाते है।
जैसे अगर आपका बैंक में खाता होता है, तो आप को सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हो और आप अपना पैसा अपने खाते में सुरक्षित रख सकते है, जरूरत पड़ने पर बिना बैंक जाए ATM से पैसे निकाल सकते है, UPI के जरिये ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है । अगर आप के पास बैंक खाता नहीं हे तो जाने bank account kaise kholte hain
इस पोस्ट में पढ़े bank mein khata kaise kholte hain :- आप निचे दिए गए लिंक से आप जिस बैंक में अकाउंट खोलना चाहते है उस में क्लिक कर के जा सकते हो ।
- बैंक अकाउंट कैसे खोलते है document
- एसबीआई बैंक में खाता कैसे खोलते हैं । SBI bank Account kaise kholte hain
- HDFC बैंक में खाता कैसे खोलते है । HDFC bank Account kaise kholte hain
- एक्सिस बैंक में खाता कैसे खोलें । Axis Bank Account kaise kholte hain
Bank Me Khata Kaise Khole
अगर आपको नहीं पता कि bank Account kaise kholte hain तो आपको बता दूँ कि, Bank में खाता खुलवाना बहुत ही आसान होता है। बस इसके लिए सबसे पहले ये देख ही लिया होगा की आप के सबसे नजदीक कौन सा बैंक है या आप किस बैंक में अपना खाता खोलना हे । उसी में ही आप अपना बैंक खाता खोले , क्योकि बैंक से बार बार काम रहता है । आपको यह निश्चय करना होगा कि आप किस बैंक में और कौन सा अकाउंट खुलवाना चाहते है, क्योंकि बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है।
Bank में मुख्यतः तीन प्रकार के अकाउंट खोले जाते हैं, 1.सेविंग अकाउंट (बचत खाता), 2.करेंट अकाउंट (चालू खाता) और 3. क्रेडिट अकाउंट (ऋण खाता) इन के बारे में विस्तार से जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़े ।
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है हिंदी में जाने
बैंक में खाता खोलने के लिए आप जिस बैंक में खाता खुलवाना चाहते हो उस बैंक की शाखा में जाकर हेल्प डेस्क से बैंक अकाउंट खोलने का फॉर्म लेना होगा
1 इसके बाद आपको फॉर्म लेकर उसे भरना होगा।
2 यह फॉर्म बैंक द्वारा ग्राहकों को निशुल्क प्रदान किया जाता है।
3 फॉर्म लेने के बाद अब आपको फॉर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- अपना नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, स्थाई पता, नॉमिनी ( जिस व्यक्ति को आप अपना सब कुछ देना चाहते हो उस नॉमिनी बनाये )और खाते का प्रकार आदि जानकारी सही-सही भरना है।
4 पूरा फॉर्म सही-सही भरने के बाद खाताधारक को बैंक के नियमों का पालन करते हुए, कुछ पॉलिसी को स्वीकार करते हुए 3 से 4 जगह अपने हस्ताक्षर करने होते है।
5 अब आप सभी ज़रुरी डाक्यूमेंट्स की एक-एक कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच कर बैंक में जमा कर सकते है। ( नोट :- बैंक में फॉर्म भरने के लिए जिन डॉक्यूमेंट की आवश्कता होगी उनकी विस्तार से जानकारी इस पोस्ट में निचे दी गई है । )
बैंक में खाता कैसे खुलता है इन हिंदी
6 इसके बाद बैंक कर्मचारी भरे हुए फॉर्म और डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेगा, और खाता खोलने के लिए स्वीकृति देगा।
7 एक बार वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद बैंक द्वारा आपको अकाउंट नंबर और अन्य विवरण जारी करेगा।
8 अगर आप बैंक पासबुक के साथ अपना एटीएम कार्ड और चेक बुक भी साथ में ही बनवाना चाहते है, और साथ ही अपने मोबाइल पर Net Banking की सुविधा भी एक्सेस करना चाहते है तो आप फॉर्म भरते समय (Net बैंकिंग ,बैंक पासबुक , चेक बुक , atm card ) ही इसके लिए दिए गए विकल्पों पर टिक कर सकते है।
9 कई बैंकों में न्यू अकाउंट तुरन्त ही ओपन कर दिए जाते है, पर सरकारी बैंकों में खाता खुलने में 1-2 दिन का समय लग सकता है।
उम्मीद करता हूँ कि इन स्टेप्स के माध्यम से आप जान चुके होंगे कि bank me account kaise khole एवं उसके लिए आपको कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ।
Bank Me Khata Kaise Khole Online
अगर आप बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाने की सोच रहे है तो आजकल सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा भी प्रदान की है। जानना चाहते है Online bank Account kaise kholte hain तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
1 आप जिस भी Bank में अपना अकाउंट खोलना चाहते है, सबसे पहले आपको उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
2 अब आपको अप्लाई फॉर सेविंग एंड करंट अकाउंट पर क्लिक करना होगा ।
3 इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना है, जिसमें आपको अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के अनुसार सही-सही डिटेल भरनी होगी।
4 एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले अपने सभी डाक्यूमेंट्स जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, 2 पासपोर्ट साइज फोटो पहले से तैयार रखना है।
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है 2022
5 डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड कर देने के बाद आपको सबमिट बटन अपर क्लिक कर देना है, अब आपका वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
6 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस ठीक से पूरा हो जाने के बाद इसे अप्रूव कर दिया जाएगा और 3-5 दिनों के अंदर आपका सेविंग अकाउंट एक्टिव कर दिया जाएगा।
Types Of Bank Accounts ( बैंक खाते के प्रकार )
नया बैंक खाता खुलवाना सीखने से पहले यह जान लेना जरूरी है की आखिर बैंक खाते कितने प्रकार के होते है। वैसे तो बैंक खाते भी बहुत तरह के होते है जैसे – सैविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, फिक्स्ट डिपोसिट अकाउंट, सैलरी अकाउंट, टर्म डिपोसिट अकाउंट आदि। लेकिन आमतौर पर सबसे ज्यादा खुलवाए जाने वाले बैंक खाता Saving Account और Current Account है। हम निचे आपको इन दोनों बैंक खाता के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। अपने अनुसार बैंक में खाता कैसे खोलें
1. बचत खाता क्या होता है Saving Bank Account
Saving Account का बैंक में खाता कैसे खोलते है इसके नाम से ही हम सभी को पता चल जाता है बचत खाता है। और बचत खाता मे हमारे को कौन-कौनसी सुविधा मिलती है। सैविंग अकाउंट खुलवाना उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है। जो अपने घर आदि का खर्च चलाने के बाद शेष बची हुई राशि को बैंक खाता मे जमा करवाना चाहते है। आप सैविंग बैंक अकाउंट मे पैसा जब चाहे तब जमा करवा सकते है। और जरूरत होने पर आप उस राशि को निकलवा भी सकते है। सबसे बड़ा बचत खाता का फायदा यह है की जमा राशि पर बैंक आपको 3% से 4% तक ब्याज भी देता है।
2. चालू खाता क्या होता है Current Account
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है document
बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
याआप चाहे जो भी तरीका चुनें, आपको अपना बैंक एकाउंट खोलने के लिए कुछ दस्तावेज देने होंगे।
आधार – यदि आपके पास आधार है तो आपको किसी अन्य पहचान या पते के प्रमाण की आवश्यकता नहीं है
पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
पता प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
और पैन कार्ड
या
फॉर्म 16, आपके एम्प्लायर द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र, जिसमें यह दावा किया गया है कि आपके वेतन से टीडीएस काट लिया गया है। अगर आवेदक के पास पैन कार्ड नहीं है तो यहां इसकी जरूरत होती है।
लेटेस्ट पासपोर्ट साइज के दो फोटो
bank Account kaise kholte Hain :- में निचे अलग अलग बैंको में खाता कैसे खोले इस के बारे में निचे सभी बैंको के फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार के फॉर्म लेकर आऊंगा जिस के माध्यम से आप आसानी से बैंक में खाता खोलने का फॉर्म भर सकते है।
SBI बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
SBI Saving Account के लिए खाता कैसे खोले? SBI (State Bank of India) Account Open कैसे करें? SBI बैंक में खाता कैसे खुलवाएं? Online Opening Form in Hindi. How to open Saving Account in SBI Bank in Hindi अगर आप इसी जानकारी के लिए हमारी पोस्ट को पूरा पढ़े ।
हम सभी जानते हैं SBI बैंक इंडिया में सबसे बड़ा सरकारी बैंक हैं । यह हर जगह मौजूद है । और छोटे से छोटे शहरों में इस की ब्रांच स्थापित है । अगर आप घर बैठे Mobile या Computer से SBI बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं. तो आप सही जगह पर आए हो. हम यहां पर ही घर बैठे-बैठे ही आप bank mein khata kaise kholte hain जान सकते हो .
SBI बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या चाहिए
- 3 Photos (Passport size)
- 1 Pan Card
- Mobile Number
- Aadhaar card, Voter ID card, राशन कार्ड, बिजली का बिल (एड्रेस प्रूफ के लिए इनमें से कोई एक साथ में सभी रखे )
- आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस (आइडेंटी प्रूफ के लिए इनमें से कोई एक हो तो साथ में सभी रखे )
ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के लिए सिर्फ “आधार कार्ड और Pan Card” की ज्यादा जरूरत होगी , आधार कार्ड और Pan Card आप के पास होने अनिवार्य है।
SBI Bank Mein Khata Kaise Kholen online
सबसे पहले ब्राउज़र में Onlinesbi.com वेबसाइट को ओपन करें. और manu में ऑप्शन मिले गा “Apply SB Account” इस पर क्लिक करके उसके अंदर “for Resident Individuals” पर क्लिक करके और उसके एक और अंदर “Digital Saving Account(Regular SB Account)” पर क्लिक कर दीजिए।
Digital Saving Account पर क्लिक कर के insta Saving Account में से insta Saving Account के निचे “Apply” बटन पर click करें और निचे दिए अनुसार फॉर्म भरे .
उसके बाद Account Opening फॉर्म खुलेगा, जिसमे Email Address, Or Mobile Number और referral code(referral कोड हो तो ही डाले) डाले. और “Submit” बटन पर क्लिक करे, सबमिट करते ही आपके नंबर पर एक OTP Code का SMS आएगा , उस कोड को डाल कर Submit कर दिजिये । उसके बाद “Create Your Password” का फॉर्म खुलेगा. उसमें Password or Security question/answer सेलेक्ट करके “Submit” बटन पर क्लिक करे । (NOTE :- पासवर्ड आप असा बनाये जो आप याद रख सके , और पासवर्ड में आप स्पेसल करेक्टर जैसे @,#,*,&,$ जरूर डाले ) आप को पासवर्ड 2 बार डालना होगा और Security question/answer( ये जब काम आता है जब आप अपना पासवर्ड भूल जाये तो आप ने जो Security question/answer डाला होगा उस के अनुसार आप का पासवर्ड चेंज कर सकते हो , ) अब आप सेलेक्ट करके “Submit” बटन पर क्लिक करे ।
Next Page खुलेगा, जिसमे FATCA/CRS Declaration लिखा हुआ आएगा उसमें “Yes” पर टिक करें, और “Next” Button दबाये.
SBI Bank Mein Khata Kaise Kholen hindi
अगले पेज पर Personal Details के बारे में इनफार्मेशन आएगी. जिसमे लिखा आएगा कि- मैं एसबीआई को मेरे आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दिए गए ओटीपी का उपयोग करके अधिकृत खाता खोलने के उद्देश्य के लिए अपने आधार डेटा को सत्यापित करने और उपयोग करने के लिए अधिकृत करता हूं
मैं अपने आधार और पैन कार्ड पर नाम में अंतर के कारण होने वाले सभी नुकसानों के लिए भारतीय स्टेट बैंक की क्षतिपूर्ति करता हूं, यदि कोई हो।
आने पर ” I agree to the above” को टिक कीजिये, और “Next” पर क्लिक करे ।
SBI Bank Mein Khata Kaise Khola Jata Hai
NEXT पर क्लिक करने के बाद अपना AADHAAR CARD नंबर डाले. और Submit बटन दबाये. फिर आपके नंबर पर OTP Code SMS आएगा (note :- OTP आप के आधार कार्ड में जुड़े नंबर पर ही आएगा अगर आप का आधार कार्ड मोबाइल से लिंक नहीं है तो आधारकार्ड से Mobile Number Linking करवाए ). वह OTP Code निचे डाल दीजिये. और “Next” पर click कर दीजिये .
NEXT पर क्लिक करते ही Personal Details:- (आधार कार्ड नंबर डालने पर कुछ Details Automatic भरी हुए मिल सकती है)
Title- Mr/Mrs/Ms
Name :- आप का पूरा नाम
Gender- Male/Female
Date Off Birth:- आप की जन्म की तारिक (इसी कर्म में दिन / महीना / साल )
City/Place of Birth- अपना शहर का नाम
Citizenship- इंडिया अगर इंडियन हो तो ।
Country of birth- इंडिया
Nationality- इंडिया
इस प्रकार अपनी Details को सही भरें. और Next Button पर क्लिक कर दे और आगे बढे ।
Next पर क्लिक करने के बाद फिर आपको PAN Card वाला पेज खुलेगा. उसमे PAN Card Number डालकर Submit कीजिये.
SBI बैंक अकाउंट कैसे खोलते है जानें
PAN कार्ड के नंबर डालने के बाद आप को Additional Details भरनी होगी जिसमे निम्न Details भरिये-
- Father’s Name:- पिता का नाम जो आधार कार्ड में है
- Mother’s Name:- माता का नाम जो आधार कार्ड में है
- Marital Status- Single/Married/Other ( अगर आप शादीसुदा हो तो )
- Occupation- (आपका व्यवसाय/धंधा)
- Service- आप कही जॉब करते हो तो भर सकते हो
- Business:- अगर आप का कोई बिज़नेस हो तो उस की डिटेल्स भी दे सकते हो
- Other , Not Categorised (अगर आप आम आदमी/महिला हो तो Service को सेलेक्ट करके (Private Sector) सेलेक्ट कर सकते हैं) से भरे और Next बटन दबाये.
- Next पर क्लिक करने के बाद अगला पेज भी, Additional Details का फॉर्म खुलेगा जिस में आपको ये डिटेल्स भरनी होगी ।
- Annual Income- वार्षिक आय कितनी हैं.
- Education- आप कहा तक पढ़े-लिखे हो, वो Select करें
- Religion- Hindu/Muslim/Christian/Sikh/Other इनमें से आप अपने अनुसार सेलेक्ट करे Next पर क्लिक करे ।
Bank Mein Khata Kaise Khulta Hai
Next पर क्लिक करने के बाद Nominee Details का फॉर्म खुलेगा. इसमें कोई भी Friend या Relationship वाले के बारे में भरना हैं. (जैसे- Husband/Wife/Friend. किसी भी रिलेशनशिप के बारे में लिख सकते हैं)
- Name- अपने Husband/Wife या Friend का नाम डालें
- Relationship- आप उनके क्या लगते है, जैसे- Husband/Wife/ Friend
- Date of Birth- उसका जन्म की तारीख
- Age- उसकी उम्र कितनी है, वो डालें.
- Address, City, Pin Code, State यह सब भर दीजिये [अगर वह आपके Same Address पर रहता हैं, तो “Same as Applicant’s Address” को टिक कर सकते हैं] और Next बटन पर क्लिक करे ।
फिर, Select Your Home Branch का फॉर्म खुलेगा । By GPS और Enter Locality Name यह दो Option मिलेगे. Enter Locality Name पर click करके गावं या शहर का नाम डालकर search करें, और आप जिस ब्रांच में अपना बैंक खाता खुलवाना चाहते हो उस बैंक का नाम डाले और उसको सेलेक्ट करके next button दबाये ।
Next पर क्लिक करने के बाद आपको Term & Condition का पेज खुलेगा, निचे ” I’ve read and agree to the terms and conditions” पर टिक करके Next पर क्लिक कर ।
Final, Next-Next करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP code आएगा. और OTP कोड डाले और Submit Button दबाये.
इसके बाद Debit Card Detals का पेज खुलेगा. अगर आप को एटीएम कार्ड लेना हो तो उसमे जिसका खाता खुलवा रहे हैं, उसका नाम डाले और “Open Account” Button दबा दीजिये.
HDFC Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain
एचडीएफसी (HDFC) बैंक अकाउंट कैसे खोलते है इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा। एचडीएफसी बैंक ने अब जीरो बैलेंस का खाता ओपन करने की सुविधा प्रदान कि गई है। इस बैंक में आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते हैं और साथ ही वीडियो KYC के द्वारा आप घर बैठे कंपलीट केवाईसी भी कर सकते हैं। तो चलिए हम स्टेप by स्टेप जानते है कि एचडीएफसी बैंक ऑनलाइन खाता कैसे खोला जाता है ?
एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के लिए हमें इसके ऑफिसियल वेबसाइट में जाना पड़ेगा www.hdfcbank.com इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक हमने यहाँ दे दिया है। आप सीधे वेबसाइट को ओपन कर सकते सकते है और अपना Savings Account इस लिंक के द्वारा खोल सकते हे ।
HDFC बैंक की वेबसाइट में जाकर आप को सबसे पहले आप को Personal पर क्लिक करना होगा उस के बाद आप को SAVE पर क्लिक करना होगा सेव पर क्लिक करते ही Savings Accounts पर क्लिक कर के आप फॉर्म भर सकते हे ।
अकाउंट ओपन करने के लिए यहाँ आपको अलग अलग अकाउंट खोलने के टाइप दिखाई देंगे। जैसे – gold & platinum account, InstaAccount, SavingsMax Account, Women’s Savings Account, Regular Savings Account. इसमें से आपको InstaAccount को सेलेक्ट करना है। इस में आप को open Instantly पर क्लिक करे ।
Bank Mein Khata Kaise Khulta Hai
इस पर क्लिक करते ही आप के सामने ये let’s Get Started में आप को अपने मोबाइल नंबर एंटर करने होंगे इस के बाद में आप को अपना PAN Card टाइप सेलेक्ट करना होगा और उस के नंबर देने होंगे उस के बाद निचे दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करके ट्रम्स एंड कंडीसन में राईट क्लिक करे और continue पर क्लिक करे और आगे का फॉर्म भरे ।
कंटिन्यू पर क्लिक करते ही आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP मैसेज आये गा जो OTP आप को भरे और वेरीफाई & प्रोसीड पर क्लिक करे और आगे
नेक्स्ट स्टेप में आप को अपने Document की KYC करनी होगी जिस में आप आधार कार्ड सेलेक्ट करना होगा आधार कार्ड सेलेक्ट करने के बाद आप को Proceed तो Verification पर क्लिक करना होगा और क्लिक करते ही आप को टर्म्स एंड कंडीसन्स पर Agree पर क्लिक करे एग्री करने के बाद आप को आधार कार्ड ( आधार कार्ड की वर्चुअल id हो तो )के नंबर डालने हे , और OTP वेरिफिकेशन के लिए YES पर टिक कर के Proceed to verification पर क्लिक करे और आप के आधार से जो मोबाइल लिंक होगा उस नंबर पर एक OTP आएगा आप को ये OTP भर कर टर्म्स एंड कंडीशंस के सामने टिक मार्क करके Proceed कर दे
HDFC Bank Mein Khata Kaise Khola Jata Hai
अगले स्टेप में आपको बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना है कि किस टाइप का सेविंग बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं। जैसे कि रेगुलर सेविंग अकाउंट, सेविंग मैक्स अकाउंट, सीनियर सिटीजन अकाउंट , वीमेन सेविंग अकाउंट , सेविंग फार्मर अकाउंट । सेविंग अकाउंट में रेगुलर सेविंग अकाउंट पर क्लिक करे और यहां पर हम रेगुलर सेविंग अकाउंट ओपन को सेलेक्ट करेंगे। और Proceed पर क्लिक करेंगे । रेगुलर सेविंग अकाउंट में ग्रामीण इलाको में तो 2500 रूपये बैंक में रखना होगा और अन्य में 5000 और 10000 अलग अलग बैंक के अनुसार मंथली रूपये रखने होते है।
रेगुलर सेविंग अकाउंट के लिए Proceed पर क्लिक करते ही आप को अपने नजदीक ब्रांच को सेलेक्ट कर जिस में आप खाता खोलना हो उस के state , City , branch name सेलेक्ट करे । और फिर Proceed पर क्लिक करे ।
HDFC Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain
Prooceed पर क्लिक करते ही आप को बताया जायेगा की आप को अपने खाते में मंथली कितना बैलेंस रखना होगा । उस के अनुसार आप अपना खाता देख कर के आग Prooceed पर क्लिक करे या दूसरी ब्रांच सेलेक्ट कर और फिर Proceed पर क्लिक करे ।
प्रोसीड पर क्लिक करते ही आपको अपनी Personal Details भरनी होगी जिस में आप को अपना फोटो अपलोड करे और उस के बाद आप का नाम भरे , अगर आप के पास ईमेल id हो तो वो भरे । इस के बाद आप को अपनी जन्म की तिथि भरे । इस के बाद आपका mairtal-status भरे की आप की शादी हुई है या नहीं । आप के पिता और माता का नाम भरना है और आप का स्टेट भरना है इस के बाद आप का पैन कार्ड नंबर पहले भरे हो वो आ जायेगे सारे डिटेल भरे और फिर Proceed पर क्लिक करे ।
Proceed पर क्लिक करने के बाद आप को important information में अपने अनुसार Yes और No सेलेक्ट करे और फिर Proceed पर क्लिक करे ।
इस के बाद आप को Occupation Details ( आप पास पैसे क्या काम कर के आते है उस की डिटेल्स )भरनी होगी और Proceed पर क्लिक करना होगा इस के बाद आपको अपनी ग्रॉस एनुअल इनकम भरनी होगी । पुरे साल की इनकम बताने के बाद आप को Proceed पर क्लिक करना।
Proceed पर क्लिक करने के बाद आपको Provide your Address में अपना एड्रेस भरना होगा जहा पर आप रहते हो अगर आप का मेलिंग और परमानेंट एड्रेस ऊपर भरा है वो एक ही हो तो आप इस में राइट टिक लगा दे , or फिर Proceed पर क्लिक करना होगा । इस के बाद आप को Nominee detels भरनी होगी जिस में नॉमिनी का नाम और आप से रिलेशन और फिर Date-of-birth उस के बाद आप को उस का एड्रेस भरना होगा अगर एड्रेस एक ही हो तो आप को राइट टिक करे और Proceed पर क्लिक करे ।
एक्सिस बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)
एक्सिस बैंक में अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स जमा करना आवश्यक है, जो इस प्रकार है-
- दो नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो |
- पहचान का प्रमाण – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आदि इनमे से कोई ।
- पते का प्रमाण – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र आदि। यदि अस्थायी पता और स्थायी पता अलग हैं, तो दोनों पते के डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे।
- पैन कार्ड |
फॉर्म नंबर 16 (पैन कार्ड उपलब्ध न होने की स्थिति में) | - कर्ता ( गवाह )से घोषणा पत्र |
कर्ता ( गवाह ) दस्तावेज़ की पहचान और पते का प्रमाण |
संयुक्त (Joint) आवेदकों के लिए बैंक अकाउंट कैसे खोलते है - दोनों पक्षों की पहचान और पते का प्रमाण |
- विवाहित जोड़े के मामले में, केवल प्राथमिक खाताधारक के पते की आवश्यकता होगी |
एक्सिस बैंक का खाता कैसे खोलें (How to Open Axis Bank account)
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है :- एक्सिस बैंक का ऑनलाइन अकाउंट ओपन करनें के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट axisbank पर जाना होगा | होम पेज ओपन होनें पर आपको Apply Now पर जाने के बाद आपको Digital Savings A/cNew के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जहाँ आपको अकाउंट ओपन करनें से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी, यहाँ आपको Open now पर क्लिक करना होगा |
इसके पश्चात अब एक पॉप अप शो होगा, जिसमें आपको लोकेशन और वीडियो केवाईसी करने के लिए आपके फ़ोन में कैमरे को ओपन करने की अनुमति दें। यहाँ आपको Continue पर क्लिक करना होगा |
अब आपको अपना आधार, पैन और मोबाइल नंबर दर्ज कर प्रोसीड पर क्लिक करना होगा ।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को डाल कर Confirm OTP पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको Personal details, Family details और Address details से सम्बंधित सभी जानकारी दर्ज करनी होगी |
इसके पश्चात आप बैंक के जिस ब्रांच में खाता खुलवाना चाहते हैं, स्क्रॉल कर ब्रांच को सेलेक्ट कर आप अपनी नजदीकी ब्रांच को ही सलेक्ट कर के Review and proceed ऑप्शन पर क्लिक करे।
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है :- अब आपके सामने सभी डिटेल्स शो होंगी, यदि सभी डिटेल्स करेक्ट है तो Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर दें ।
अगले स्टेप में आपको वीडियो केवाईसी करने के लिए आपके सामने बैंक की Terms and conditions मिलेगी इन को Agree कर Check agent availability के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
इसके पश्चात एक्सिस बैंक द्वारा ऑनलाइन वीडियो केवाईसी की जाएगी | इसके लिए आपको एजेंट के सामनें आधार कार्ड, पैन कार्ड दिखानें के साथ ही एक वाइट कागज पर सिग्नेचर करके दिखाने होंगे। इस प्रकार आपकी वीडियो केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी | और आपका बैंक में खाता खोलने की प्रोसेस पूरी हो गई अब आपके Axis bank mein khata kaise kholte hain की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट के द्वारा बताये ।
Bank Me Video KYC kaise Kere
Proceed पर क्लिक करने के बाद आप को Extended KYC ऑप्शन मिलेगा जिस में आप को कुछ नहीं करना अगर आप ने जो कुछ फॉर्म में भरा है उस को देखना चाहते हो तो आप preview पर क्लिक कर के आप फॉर्म का प्रीव्यू देख सकते हो और फिर submit पर क्लिक करे इस के बाद आप के सामने Video KYC Consent का ऑप्शन मिलेगा जो आप को 3 दिन में करवानी होगी इस में दो ऑप्शन मिलेंगे ।
- Video KYC – इसमें आपको घर बैठे kyc सुविधा मिलेगी। hdfc बैंक के अधिकारी आपको वीडियो कॉल के जरिये kyc पूर्ण कराने में मदद करेंगे।
- Branch KYC – इसमें आपको ब्रांच में जाना होगा। आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ब्रांच में kyc से सम्बंधित सभी दस्तावेज लेकर kyc पूर्ण करवा सकेंगे।
- वीडियो केवाईसी के लिए बैंक वर्किंग डेज में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे के बीच में कभी भी करवा सकते हैं। इसके लिए आपके रूम में प्रॉपर मोबाइल नेटवर्क और लाइटिंग होनी चाहिए और आपके पास ओरिजिनल पैन कार्ड हाथ में होना चाहिए और आपके पास एक ब्लैंक व्हाइट शीट पेपर होना चाहिए, जिस पर आपको सिग्नेचर भी करने होंगे। सिगनेचर आफ ब्लैक ब्लू पेन से कर सकते हैं।
Video KYC के बाद आप का खाता ओपन हो जायेगा ।
Bank Account Opening Online (Link)
इन लिंक पर क्लिक करके आप अपने बैंक के अकाउंट ओपन कर सकते है आप पढ़ रहे हो bank mein khata kaise kholte hain इन लिंक पर जाकर भी आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो । एसबीआई बैंक में खाता कैसे खोलते हैं । HDFC बैंक में खाता कैसे खोलते है । एक्सिस बैंक में खाता कैसे खोलें
HDFC Bank:- https://www.hdfcbank.com/personal/save/accounts/savings-accounts
Axis Bank :- https://www.axisbank.com/retail/accounts/savings-account
BOB Bank :- https://www.bankofbaroda.in/personal-banking/accounts/saving-accounts
SBI Bank:- https://sbi.co.in/web/personal-banking/accounts/saving-account/savings-bank-account
UBI Bank:-https://www.unionbankofindia.co.in/english/saving-account.aspx
ICICI Bank:- https://www.icicibank.com/personal-banking/accounts/savings-account/insta-save-account
Yes Bank:- https://www.yesbank.in/personal-banking/yes-individual/savings-account/digital-savings-account
Indus Ind Bank:- https://www.indusind.com/in/en/personal/accounts/saving-account.html
BOM Bank:- https://bankofmaharashtra.in/savings-account
IDFC Bank:-https://www.idfcfirstbank.com/content/idfcsecure/en/open-savings-account-online.html
Bandhan Bank:- https://bandhanbank.com/personal/savings-accounts
Federal Bank:- https://www.federalbank.co.in/savings-accounts
Kotak Bank:- https://www.kotak.com/en/personal-banking/accounts/savings-account.html
RBL Bank:- https://www.rblbank.com/category/savings-accounts
IDBI Bank: – https://www.idbibank.in/super-saving-account.aspx
Bank of India:- https://www.bankofindia.co.in/Details/accountform
Indian Bank:- https://apps.indianbank.in/onlinesb_new/
Canara Bank:- https://canarabank.com/User_page.aspx?menulevel=1&menuid=1&CatID=1
Post Office Bank:- https://www.ippbonline.com/web/ippb/saving-account
PNB Bank:- https://www.pnbindia.in/saving.html
Karnataka Bank:- https://karnatakabank.com/personal/savings-account/kbl-xpress-sb-account
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है