Diwali Ki Ram Ram
Diwali Ki Ram Ram:-दीपावली (संस्कृत : दीपावलिः = दीप + अवलिः = दीपकों की पंक्ति, या पंक्ति में रखे हुए दीपक) शरद ऋतु (उत्तरी गोलार्द्ध) में हर वर्ष मनाया जाने वाला एक प्राचीन सनातन त्यौहार है । यह कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है और भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। दीपावली दीपों का त्योहार है। आध्यात्मिक रूप से यह ‘अन्धकार पर प्रकाश की विजय’ को दर्शाता है। दियाली का राम राम
🪔दीपावली राम राम के पावन पर्व पर आप और आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं 🪔🪔🥰
- diwali ki ram ram