लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं

ladkiyon ki uchch shiksha ke liye yojanaen अधिक संख्या में लड़कियों को वित्तीय बाधाओं के बिना उच्च शिक्षा प्राप्त करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए  को छात्राओं को अलग अलग योजनाएं चलाई जा रही है , लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई तरह की योजनायें चलाती रहती है। वो कौन सी लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं हैं जो इस समय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं।

ये योजनाएं फिर चाहे लड़कियों को उनकी पढाई के लिए प्रोत्साहित करना हो या उनकी शादी का खर्चा मैनेज करना हो। बालिकाओ की सभी योजनाएं इसी पोस्ट में बताऊंगा इस के साथ ही लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं जो सरकार के द्वारा चलाई गई है  जो निम्न है ।

लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं कोनसी है

लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं 8 मत्वपूर्ण योजनाएं जिस का आप फायदा उठा सकते हो इन योजनाओ के लिए अप्लाई कर सकते हो ।

  • सुकन्या समृधि योजना
  • सीबीएसई छात्रवृति योजना
  • बालिका समृधि योजना
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना
  • मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना – बिहार
  • माजी कन्या भाग्यश्री योजना – महाराष्ट्र
  • कर्नाटक भाग्यश्री योजना
  • मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना

लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं

सुकन्या समृधि योजना

केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ बेटी बढाओ प्लान के अंतर्गत इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना एक छोटी सी बचत के रूप में लागू की गई है। इस योजना के तहत लड़कियों के नाम के पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाए जायेंगे और उनमे कुछ पैसे वार्षिक और मासिक के आधार पर जमा करवाए जायेंगे।

सुकन्या समृधि योजना
लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं

सुकन्या समृद्धि योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

 खाता खुलवाने के लिए बेटी के कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी, जैसे कि कन्या का जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और पहचान पत्र इत्यादि. इसके अलावा, कन्या के माता-पिता का पहचान पत्र , निवास प्रमाण पत्र और पहचान पत्र इत्यादि. इसके अलावा, कन्या के माता-पिता का पहचान पत्र.

सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें?

अगर आप भी अपनी बिटिया का भविष्य सवारने के लिए Sukanya Samriddhi Yojana 2022 का लाभ लेना चाहते हैं तो अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में जाकर इस योजना के लिए फॉर्म भर सकते हैं एवं खाता खुलवा सकते हैं।

इस पैसों पर काफी अच्छा ब्याज भी दिया जाएगा। इसके बाद जब भी लड़की की शादी होगी या लड़की आगे पढना चाहेगी तो उस समय यह पैसे उसके लिए काम आयेंगे। लड़की के नाम का पोस्ट ऑफिस में इस योजना के तहत खाता खोला जाएगा यह एक बचत खाता है।

सुकन्या समृद्धि लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं

सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विशेष बचत योजना है, जिसमें एक बालिका को प्राथमिक खाताधारक के रूप में रखा जाता है, जबकि माता–पिता / कानूनी अभिभावक खाते के ज्वाइंट होल्डर होते हैं। यह खाता बालिका के 10 वर्ष के होने से पहले खोला जा सकता है और खाता खोलने के बाद इसमें 15 वर्षों तक योगदान करने की आवश्यकता होती है।

सुकन्या समृद्धि योजना खाते में किए गए निवेश की कुछ प्रमुख विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं :

  • प्रारंभिक जमा के आसान विकल्प (1000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रु. तक)
  • इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80 C के तहत टैक्स लाभ
  • पूरी तरह से टैक्स फ्री निवेश के रूप में प्रमुख निवेश, मैच्योरिटी राशि और प्राप्त ब्याज सभी पर टैक्स छूट हैं
  • बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए कुछ पैसा निकाल सकते हैं
  • खाता खोलने के बाद 15 वर्षों के लिए निवेश के रूप में लॉन्ग-टर्म में निवेश

सीबीएसई छात्रवृति योजना

सीबीएसई छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिये की गयी हैं। CBSE Chatravriti Yojana का मुख्या उददेश्य शिक्षा को लड़कियों के लिए बढ़ावा देना एवं आर्थिक रूप से सहायता करना हैं। लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं

सीबीएसई छात्रवृति योजना

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन में अच्छे नंबर लाने वाली लड़कियों को इस योजना के तहत छात्रवृति दी जायेगी। अगर कोई लड़की कक्षा 12 में 60 प्रतिशत नंबर लाती है तो उन सभी छात्राओं को इस योजना के तहत हर माह 500 रूपये दिए जाएंगे। इस योजना के तहत मिलने वाले पैसे सीधे उन्हें खाते में भेजे जायेंगे।

और साथ ही वो आगे की पढ़ाई 11वीं एवं 12वीं CBSE एफिलिएट स्कूल में कर रही हो। इसके अलावा लाभार्थी को अपने माता-पिता की एक मात्र संतान होना जरुरी हो।

इस योजना का उद्देश्य उन लड़कियों को जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें मदद दी जायेगी ताकि वे आगे बढ़ सके और अपने अच्छे भविष्य की नीव रख सके। इस योजना के तहत लड़कियों को प्रोत्साहित करना एक अच्छा उद्देश्य है।

कैसे करें आवेदन :

  • बेटी को इस योजना के लाभ दिलाने के लिए आपको एक एफिडेविट फॉर्म भरना होगा, जो सीबीएसई की वेबसाइट पर आपको मिल जाएगा।
  • अगर आप भी सीबीएसई छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
  • एफिडेविट को प्रथम श्रेणी न्यायिक मैजिस्ट्रेट/एसडीएम/कार्यकारी मैजिस्ट्रेट या फिर नोटरी द्वारा विधिवत रूप से सत्यापित करवाना होगा।
  • आवेदन फॉर्म स्कूल के प्रधानाचार्य से भी सत्यापित (Attested) करवाया जाना चाहिए, जहां से छात्रा 10वीं कक्षा के बाद 11वीं की पढ़ाई कर रही है।

लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं 2022

बालिका समृधि योजना

इस योजना के तहत भी लड़कियों को मदद दी जायेगी। देश में लड़कियों के लिए चल रही इस योजना की शुरुआत साल 1997 में की गई थी। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की लड़कियों के जन्म और उनकी शिक्षा के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना है।

इस योजना के तहत लड़की के जन्म पर लड़की के नाम के उसकी माता को 500 रूपये दिए जायेंगे वही जब भी वो लड़की स्कूल में प्रवेश लेगी तो उस समय भी उस लड़की को आर्थिक सहायता दी जायेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लडकियों के जन्म और लड़कियों की पढाई के प्रति लोगो को जागृत करना है।

बालिका समृधि योजना के तहत मिलने वाली राशि कुछ इस प्रकार रहेगी। इस योजना में दी जाने वाली राशि कुछ इस प्रकार रहेगी –

  • यह बालिका लाभ योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में उपलब्ध है
  • लड़की के स्कूल में प्रवेश लेने पर मिलने वाली राशि – 300 रूपये दिए जायेगे।
  • कक्षा 4 में प्रवेश लेने पर – 500 रूपये दिए जायेंगे।
  • 5 में प्रवेश लेने पर – 600 रूपये दिए जायेंगे।
  • कक्षा 6 और 7 में प्रवेश लेने पर – 700 रूपये दिए जायेंगे।
  • 8 में प्रवेश लेने पर – 800 रूपये दिए जायेंगे।
  • कक्षा 9 और 10 में प्रवेश लेने पर – 1000  रूपये दिए जायेंगे।
  • यह लाभ एक परिवार की सिर्फ दो बेटियों तक ही सीमित है।

इस तरह से इस योजना का लाभ दिया जाएगा। और लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन किया जायेगा ।

बालिका समृद्धि योजना (BSY) के लिए कैसे आवेदन करे?

  • इस योजना के लाभ पाने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जो शहर-गांव क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों और आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध है।
  • आपको फॉर्म में सही-सही जानकारी भरनी होगी और साथ में बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना

राजस्थान की राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना में लड़कियों को उनके जन्म के समय राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ केवल लड़की के जन्म पर उसके जन्म से लेकर उसकी शिक्षा तक का खर्च उठाने के लिए दिया जाता है।

योजना के लाभ :

बेटी से जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई (कक्षा 12वीं तक) और उसके बेहतर स्वास्थ्य के लिए राजस्थान सरकार 50 हजार रुपये बेटी के माता-पिता को देती है। लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं में इस योजना में निम्न प्रकार से राशि को निम्नलिखित रूपों में दिया जाएगा :

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म के समय ₹2,500, 1 वर्ष के टीकाकरण पर ₹2,500, पहली कक्षा में दाखिल होने पर ₹4000, छठी कक्षा में दाखिल होने पर ₹5000, 10वीं कक्षा में दाखिल होने पर ₹11,000, 12वीं कक्षा में दाखिल होने पर ₹25000 राशि प्रदान की जाती हैं।

योग्यता :

  • इस योजना की पहली दो किश्त का लाभ उन बालिकाओं को मिलेगा, जिनका जन्म सरकारी अस्पताल या फिर जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत निजी चिकित्सालय में हुआ हो।
  • इस योजना की पहली दोनों किश्तें उन माता-पिता को भी मिलेगी जिनकी तीसरी संतान लड़की है, लेकिन उन्हें योजना की आगे की किश्तों का लाभ नहीं मिलेगा।

कैसे करें आवेदन :

  • आवदेन करने के लिए आवेदक को सरकारी अस्पताल/जिला या तालुका स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करना होगा।
  • आवेदक मुख्यमंत्री राजश्री योजना की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है।

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना – बिहार

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना बालिकाओं के लिए बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य है :- लिंगानुपात में सुधार, भ्रूण हत्या पर रोक , जन्म के पंजीकरण को बढ़ावा इसका मुख्य उद्देश्य है

योजना के लाभ :

  • बिहार सरकार फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में बालिकाओं को 2 हजार रुपये का योगदान देगी।
  • 18 वर्ष की होने पर बालिका को ब्याज समेत कुल राशि का भुगतान किया जाएगा।
  • एक परिवार की दो लड़कियों तक ही यह लाभ सीमित है।

योग्यता :

  • बिहार का निवासी होना जरूरी है।
  • बालिका का जन्म 22 नवंबर 2007 को या उसके बाद हुआ हो।
  • परिवार बीपीएल कार्ड धारक होना चाहिए।

आवेदन :

  • योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको दिए गए निर्देशों के अनुसार इस फॉर्म को भरना होगा।
  • आवदेन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज जैसे बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, पहचान पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र और माता-पिता का पहचान पत्र आदि की आवश्यकता पड़ सकती है।
  • आवेदन संबंधी सटीक जानकारी के लिए आप ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी, जिला या तालुका स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

माजी कन्या भाग्यश्री योजना

महाराष्ट्र सरकार द्वारा लागू इस योजना के तहत बच्ची के जन्म से 5 साल तक हर लड़की को 5 हजार की राशि दी जायेगी। इसके बाद जब वो लड़की कक्षा 5 में आ जाती है तो उस लड़की को इस योजना के तहत 2500 रूपये दिए जायेंगे।

लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं में इस योजना में इस प्रकार के बेनिफिट मिलेंगे इसके बाद वो लड़की जैसे ही कक्षा 12 में आती है तो उस लड़की को इस योजना के तहत 3000 की राशि दी जायेगी। 18 साल की उम्र के बाद उस लड़की की शादी के लिए 1 लाख रूपये की अनुदान राशि दी जायेगी जिसका उपयोग केवल उस लड़की की शादी के लिए ही किया जा सकेगा या उस लड़की की उच्च पढाई के लिए।

कर्नाटक भाग्यश्री योजना

भाग्यश्री योजना एक कर्नाटक सरकार की योजना है जो गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के बीच बालिकाओं के जन्म को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत बालिकाओं को फाइनेंशियल सहायता प्रदान की जाती है। बालिकाओं को अधिकतम  25000 रु. तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है। बालिका को 10वीं कक्षा तक 300 रु. से 1000 रु. तक की वार्षिक छात्रवृत्ति भी दी जाती है।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्या मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 01 अप्रैल 2007 में शुरू की गयी थी। इस योजना के कई उद्देश्य हैं जैसे कन्या भ्रूण हत्या/शिशु हत्या को रोकना, लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करना और बढ़ावा देना, कानूनी रूप से स्वीकृत उम्र में विवाह को प्रोत्साहित करना, समाज में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना।

इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार ने लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए काई सारे लाभ प्रदान किये हैं तो आइये जानते हैं

लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं इसके बारे में विस्तार से इस योजना के लाभ ।

  • इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रूपये 1,18000/- का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कक्षा 6 वीं में प्रवेश लेने पर रूपये 2000/-, कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर रू. 4000/-, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर रूपये 6000/- एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने पर रू. 6000/- छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
  • जब बालिका 12वी कक्षा पास कर लेती हैं तो स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर मध्य प्रदेश सरकार रूपये 25000/- की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम के पहले एवं अंतिम वर्ष में दी जाएगी।
  • सरकार द्वारा बालिकाओ की स्नातक की उच्च शिक्षा के लिए शिक्षण शुल्क सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
  • अगर बालिका की आयु 21 वर्ष हो जाती हैं एवं 12 वी की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह क़ानूनी उम्र के तहत राशि रुपये 1 लाख का अंतिम भुगतान किये जाने का प्रावधान है।
लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं ऐसे उठायें लाभ

इन सभी योजनाओ के लाभ उठाने के लिए आप अपने राज्य में आने वाली योजना के अनुसार फॉर्म भरे और योजनाओ का लाभ उठाये

1 thought on “लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!